Nojoto: Largest Storytelling Platform
vinaykumar3639
  • 63Stories
  • 10Followers
  • 622Love
    5.3KViews

KalamWaala

लेखन : शौक से सुकून तक

https://www.yourquote.in/kalamwaala

  • Popular
  • Latest
  • Video
6998bde45473e399da10afbdf4d46e14

KalamWaala

तू आदि तू अंत तू ही अनंत है
तू ही कण कण में है बसा
तू ही करता सबको भस्म मात्र है
तुझसे ही है अकाल मृत्यु
तुझसे ही सृष्टि का सार है
तू ही गरल सा भीषण
तू ही अमृत सा निर्मल है
तू ही भोला तू ही तांडव का वृतांत है
तुझसे ही तीनों लोक हैं 
तुझसे ही प्रलय विकराल है

©KalamWaala #mahashivaratri
6998bde45473e399da10afbdf4d46e14

KalamWaala

नारी : खुदा के हाथों लिखी गई
 सबसे खूबसूरत कविता..

सुंदरता, भावुकता, सहेजना, सँवारना
सब उससे ही शुरू होते हैं,
ज़िम्मेदारियाँ, सहनशीलता और पीड़ा
सब उसपे ही खत्म होते हैं ।

©KalamWaala #womeninternational
6998bde45473e399da10afbdf4d46e14

KalamWaala

मेरी तन्हाइयों का इक़रार बाकी है
किसी के दीदार का इंतज़ार बाकी है
किसी से करने को गुफ्तगू ए प्यार बाकी है
मेरी मोहब्बत का वो आखरी इज़हार बाकी है

©KalamWaala #girlfriendproposeday
6998bde45473e399da10afbdf4d46e14

KalamWaala

तलाशता हूँ राहें जो तुझ तक नहीं जातीं
और हर दफा मैं तेरी यादों से टकरा जाता हूँ

©KalamWaala
  #Exploration
6998bde45473e399da10afbdf4d46e14

KalamWaala

जो फिर तुम मिलने आओ मुझसे..

कुछ अपना हक कुछ अपनी शिकायतें लेती आना
कुछ अपनी नादानियां कुछ शैतानियां लेती आना
मैं ले आऊंगा अपना बरसों का इंतज़ार
थोड़ी नाराज़गी और ढेर सारा प्यार 
जो तुम मिलने आओ मुझसे 
हमारी पहली मुलाकात लेती आना
मैं भी ढूंढ लाऊँगा वो हंसी तुम्हारी
जो तुम्हारे लबों पर हमेशा खिला करती थी
जो फिर तुम मिलने आओ मुझसे
थोड़ा वक्त ज़रूर लेती आना
कि रोक लूँ तुम्हें..उम्र भर के लिए

©KalamWaala #rosepetal
6998bde45473e399da10afbdf4d46e14

KalamWaala

चाँद यूँ बादलों से निकलकर मुस्कुराया है,
जैसे दूर किसी ने अपने चेहरे से घूँघट हटाया है ।

©KalamWaala #chaandsifarish
6998bde45473e399da10afbdf4d46e14

KalamWaala

मंज़िल मुक़म्मकल हो या ना हो
रास्ते हसीन कर जाए
एक हमसफर ऐसा हमें भी मिले
कि ज़िन्दगी में सुकून भर जाए

©KalamWaala #Aditya&Geet #jabwemet
6998bde45473e399da10afbdf4d46e14

KalamWaala

जब वक़्त क़यामत का हो,
हमारा इश्क़ सरेआम कर देना
चंद साँसे अपनी आखरी,
तुम मेरे नाम कर देना

©KalamWaala #Jack&Rose #Titanic #Love #separation
6998bde45473e399da10afbdf4d46e14

KalamWaala

आसमाँ किसी वरक़ सा चिर जाता है,
ज़मीं पर दरारें खिंचती जाती हैं,
ये सूरज भी टुकड़ों में बंट जाता है,
क्योंकि जाने वाला अपने साथ..
अपने हिस्से की दुनिया भी लेता जाता है ।

©KalamWaala #doori #love #separation
6998bde45473e399da10afbdf4d46e14

KalamWaala

जिस्म मेरा जिसके नूर से नहाया रहा
तन्हाई में नींद की गिरफ्त से दूर
कोई हमसाया सा मुझमें समाया रहा

©KalamWaala
  #moonlight #Moon #Night #Dreams
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile