Nojoto: Largest Storytelling Platform
sunitabairwa5918
  • 18Stories
  • 16Followers
  • 211Love
    702Views

sumi.

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
6aee5f1e1e600557ba6e33058da7c765

sumi.

White एक महबूब लापरवाह सा____
______एक मोहब्बत बेपनाह सी...!

दोनों काफी हैं, बर्बाद_ए_सुकूं के लिए.......❣️❣️

©sumi.
  #Couple
6aee5f1e1e600557ba6e33058da7c765

sumi.

सब्र इतना आ गया 
अब मौन मन को भा गया 
जो कह दिया आपने वो सब सही 
हमको तो गलत होना रास आ गया 
भावी ✍🏻

©sumi. #Chhavi
6aee5f1e1e600557ba6e33058da7c765

sumi.

it's me...💔💔💔
अब हम भी खामोश होकर आपका सब्र आजमाएंगे 
देखते है आपको हम कब याद आएँगे..।।

©sumi.
6aee5f1e1e600557ba6e33058da7c765

sumi.

सुनो खड़ूस  ,

मुझे नही चाहिए किसी का फर्जी साथ 

हाथ अगर मै पकरू तो पकड़ उसकी भी होनी चाहिए  ,,

©sumi. #UskeHaath
6aee5f1e1e600557ba6e33058da7c765

sumi.

💞किसी को दिल से दिल लगाना पसंद है 
         किसी को आपका.. नजराना पसन्द है 
       पर  हम तो ..दुनिया से थोड़ा अलग है 
हमे तो आपका सिर्फ मुस्कुराना पसंद है 💕

©sumi. #Preying
6aee5f1e1e600557ba6e33058da7c765

sumi.

कोशिश जारी है

मैं तुम्हें शुरू से सोच रही हूँ
मैं तुम्हें भूलने की कोशिश में हूँ, 
कैसे हम मिले, क्यों देर से मिले,
हमने क़िस्मत से की थी शिकायतें देर रातों तक,
आज उन शिकायतों में, शामिल ख़ुद मैं हूँ

आज जब मैं हम दोनों के बारे में सोचती हूँ तो तुम चाँद और मुझे मैं धरा सी लगती हूँ, जो एक समानांतर रेखा पर अनंत तक चलते रहेंगे लेकिन जब पीछे पलट कर अतीत के आईने में देखती हूँ तो हम क्षितिज पर मिल रहे होते हैं। वही क्षितिज जिसे गुमने दूर से कभी हाथ में हाथ डाले समंदर किनारे निहारा करते थे। तुम्हारी बातें, वादे, तुम्हारे हाथों से झड़काई हुई रेत, तुम्हारे गालों में चिपका वो खारापन जो हवा हमें एक साथ दे गई थी, मैं वो सब समेट लायी थी अपने दुपट्टे में, लेकिन बहुत कुछ रह भी गया था वहाँ, कभी जाओ वहाँ दोबारा तो देखना लिखा है क्या किसी नमक की किसी डल्ली पे हमारा नाम। 

हमारे हरेक लमहों को मिटाने में हूँ,
मैं तुम्हें भूलने की कोशिश में हूँ

इस कोशिश में सब भूल जाने का मन करता है, ख़ुद को इतना भुला दूँ की मेरी हर साँस भी ठिठक कर आये। अजनबीपन पहन कर मैं बाहर निकलूँ और चाँद, तारे, दिन और दिनकर सब हक्के-बक्के रह जायें मुझे देख कर।

जब जहाँ से लोग मुझे पहचाना बंद कर देंगे
तब वहाँ से मैं ख़ुद को नया बनाऊँगी। 

#SAR #hindipoetry #booklover #newpost

©sumi. #Tulips
6aee5f1e1e600557ba6e33058da7c765

sumi.

💞किसी को दिल से दिल लगाना पसंद है 
         किसी को आपका.. नजराना पसन्द है 
       पर  हम तो ..दुनिया से थोड़ा अलग है 
हमे तो आपका सिर्फ मुस्कुराना पसंद है 💕

©sumi.
  #Reindeer
6aee5f1e1e600557ba6e33058da7c765

sumi.

अब दर्द अगर कम हो... तो पता ही नहीं चलता...

⚔⚔

कुछ इस तरह से... मैं जिंदगी में सतायी जा चुकी हूँ अबतक...!!!!

©sumi.
6aee5f1e1e600557ba6e33058da7c765

sumi.

मुझे पत्थर बनना है
ताकि तुम तराश सको
अपने हिसाब से मुझे
अगर तरल बनी तो 
बहती ही  चली जाउंगी 
चाहे जिस और...

जानती हूँ मुश्किल होगा
मुझ पर काम करना 
पर तुम्हरा प्यार और 
मेरा विश्वास
जैसे छैनी और हथौड़े
का हो साथ...

जिस शक्ल में ढालोगे
ढल जाउंगी
तुम्हारी हर चोट से
संवर जाउंगी
जो देखोगे एक
नज़र प्यार से
मैं भी जी जाऊँगी...

तुम्हारे स्पर्श से
चमक जाउंगी
तुम्हारे ही रंग में
रंग जाऊँगी
तुम मे मिल कर
तुमसे निकल कर
दो जिस्म 
एक जान बन जाउँगी ।

©sumi.
  #SunSet
6aee5f1e1e600557ba6e33058da7c765

sumi.

ये अलग बात है कि वो मुझे हासिल नही है...
मगर उसके सिवा कोई मेरे इश्क़ के काबिल नही है.#&..

©sumi. #loversday
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile