Nojoto: Largest Storytelling Platform
swasthdheer4908
  • 17Stories
  • 74Followers
  • 152Love
    331Views

Swasth Dheer

Student teacher

  • Popular
  • Latest
  • Video
6b93cbadeec24def0bae89f8d9e69480

Swasth Dheer

#WoRasta
6b93cbadeec24def0bae89f8d9e69480

Swasth Dheer

प्रातः सूर्य की किरणें
संसार को उज्जवल बना देती है
इंसान में उर्जा का संचार कर
उसे कार्य करने योग्य बना देती है

यह तो जिंदगी है मेरे दोस्त
यहां एक मुस्कुराहट
हारे को जीता और जीते को हारा बना देती है
प्रातः सूर्य की किरणें संसार को उज्जवल बना देती है।

(स्वस्थ धीर)

©Swasth Dheer #Morning
6b93cbadeec24def0bae89f8d9e69480

Swasth Dheer

मुझ जैसे शुन्य का
मान बढ़ा दिया
मुझे यूपीएससी की तैयारी के
लायक बना दिया
हर पथ पर
मेरा मार्गदर्शन किया हमेशा
मुझ जैसे अज्ञानी को
जीवन जीने का पाठ पढ़ा दिया

नादान से समझदार बना देते हैं
भटके को राह दिखा देते हैं
शिष्य की उन्नति में लगा देते हैं अपना पूरा जतन
ऐसे एम०बी०आई०सी० के गुरुओ के चरणों में
स्वस्थ धीर का कोटि-कोटि नमन

Thankyou so much principal ma'am and all teachers.

©Swasth Dheer #loveforteachers
6b93cbadeec24def0bae89f8d9e69480

Swasth Dheer

रंगों का त्यौहार है....
सब रंग जाते हैं।
प्रेम और अपनत्व के भाव में.....
शत्रु भी मित्र बन जाते हैं।

हर कड़वाहट को भूल कर.....
जो बड़प्पन दिखा जाते हैं।
ईश्वर स्वयं उनकी जिंदगी में.....
खुशियों के रंग भर जाते हैं।
(स्वस्थ धीर)

©Swasth Dheer #happyholi होली

#happyholi होली #Poetry

6b93cbadeec24def0bae89f8d9e69480

Swasth Dheer

रंगों का त्यौहार है....
सब रंग जाते हैं।
प्रेम और अपनत्व के भाव में.....
शत्रु भी मित्र बन जाते हैं।

हर कड़वाहट को भूल कर.....
जो बड़प्पन दिखा जाते हैं।
ईश्वर स्वयं उनकी जिंदगी में.....
खुशियों के रंग भर जाते हैं।
                     
                    (स्वस्थ धीर)

©Swasth Dheer
  #Happy😘 holi

Happy😘 holi #Poetry

6b93cbadeec24def0bae89f8d9e69480

Swasth Dheer


2023

आ गया नया साल
खुशियां भरपूर लाया है
सब कुछ रहे इस वर्ष अच्छा
हमने यही दिल से चाहा है

नववर्ष का पहला सवेरा
रोशनी भरे सबके मन
सबको दे भरपूर खुशी
मंगल हो सबका जीवन

टूटे को हिम्मत दें
बेसहारा को सहारा
भटके को राह दे
यह नव वर्ष हमारा।

 (स्वस्थ धीर)

©Swasth Dheer
  new year#

new year# #Poetry

6b93cbadeec24def0bae89f8d9e69480

Swasth Dheer

आ गया नया साल
खुशियां भरपूर लाया है
सब कुछ रहे इस वर्ष अच्छा
हमने यही दिल से चाहा है

नववर्ष का पहला सवेरा
रोशनी भरे सबके मन
सबको दे भरपूर खुशी
मंगल हो सबका जीवन

टूटे को हिम्मत दें
बेसहारा को सहारा
भटके को रहा दे
यह नव वर्ष हमारा।
                            (स्वस्थ धीर)

©Swasth Dheer
  #Newyear2023
6b93cbadeec24def0bae89f8d9e69480

Swasth Dheer

दुखों को जो छुपा दे, दर्द को जो लुका दे
मायूस रहते हुए भी, दुनिया को जो हंसा दे
वह इंसान ही है जो यह भूमिका निभा दे 

अपने में रहकर नई दुनिया बना दे
दुनिया को सादगी का पाठ पढ़ा दे
वह इंसान ही है जो यह भूमिका निभा दे 

परिवार के लिए अपनी पूरी जिंदगी लगा दे
दुनिया को सही राह दिखा दे
वह इंसान ही है जो यह भूमिका निभा दे 

दुख के आंसुओं को जो छुपा दे
दूसरों के दुखों को अपना बना ले
वह इंसान ही है जो यह भूमिका निभा दे 

हर रह को जो अपना बना दे
कांटो की राह में सुख से जीवन बिता दे
वह इंसान ही है जो यह भूमिका निभा दे
(स्वस्थ धीर)






।

©Swasth Dheer #इंसान की परिभाषा#dheer's
#Travelstories

#इंसान की परिभाषाdheer's #Travelstories #Poetry

6b93cbadeec24def0bae89f8d9e69480

Swasth Dheer

जिन्हें ज्ञान है उन्हें घमंड कैसा,
जिन्हें घमंड है उन्हें ज्ञान कैसा.....
घमंड के साथ विनाश है होता,
घमंड  बिना जीवन उज्ज्वल हे होता.....

हृदय से प्रेम दिखाया नहीं जाता,
बिन मेहनत किए  कुछ पाया नहीं जाता.....
मौन रहकर भी हम बहुत कुछ कह देते है,
बोलकर कई बार अपना अस्तित्व खो देते हैं......

हर जगह आपके चाहने वाले हो,
ऐसा हो नहीं सकता......
हर कोई आपको चाहे,
ऐसा किसी का नसीब हो नहीं सकता......
(स्वस्थ धीर)

©Swasth Dheer 2022 first poem

#Luminance

2022 first poem #Luminance #Poetry

6b93cbadeec24def0bae89f8d9e69480

Swasth Dheer

सब बैठे यह ठान के ,
कल करेंगे सारे काम आराम से ...
कल कभी आता नहीं ,
कार्य संभव हो पाता नहीं ...

रह जाते हैं पीछे ही ,
हंसी का पात्र बन जाते हैं ...
दिन बहुत से गुजर जाते हैं ,
काम वही पर लटक जाते हैं ...

समय रहते समय का महत्व ,
समझ नहीं पाते ...
समय जख्म भी देता है ,
यह भी भूल जाते ...

हर किसी गलती का तोड़ ,
झट से निकाल लेते हैं ...
गलती खुद कर ,
दोष समय पर डाल देते हैं ...

घड़ी में फूल नहीं ,
कांटे होते हैं मेरे दोस्त ...
कर ले सारे काम समय रहते ,
नहीं तो बाद में करेगा अफसोस ...
      
(स्वस्थ धीर)

©Swasth Dheer #The most important thing in our life..

#Mic

The most important thing in our life.. #Mic #poem

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile