Nojoto: Largest Storytelling Platform
premains5286
  • 112Stories
  • 6Followers
  • 949Love
    469Views

a तिवारी

  • Popular
  • Latest
  • Video
6c4aa3a177cf6437838e75026142725e

a तिवारी

ये शायरी नहीं अंदर के अल्फाज हैं,
जो चंद दुख जता देते हैं,
कुछ खुशी भी दिखा देते हैं,
और लिखते लिखते भूल जाती हूं खुद को भी
तो सच्चाई से जल्द ही रूबरू करा देते हैं।।

©a तिवारी #Moon
6c4aa3a177cf6437838e75026142725e

a तिवारी

जानना चाहते हो न कि मेरा प्यार क्या है तुम्हारे लिए
....

वो जुनून है जो किसी की भी जान ले सकता है
और अपनी दे भी सकता है,
care इतनी है की मर जाऊंगी कभी तुमपे
खंरोच तक नहीं आने दूंगी,
प्यार इतना है कि जिंदगी में कभी किसी की याद
महसूस नहीं होने दूंगी,
और त्याग इतना है कि तुम्हारी एक मुस्कान 
को देखकर पूरी जिंदगी तुमसे दूर रह सकती हूं,
और आग इतनी है कि तुम बस हा बोल दो
पूरी दुनिया से लड़ जाऊंगी तुम्हे पाने के लिए .....

©a तिवारी #Ray
6c4aa3a177cf6437838e75026142725e

a तिवारी

आज कल तो sympathy को लोग care समझते हैं 😅
और उनके लिए care का मतलब love ही होता
 है।।🤣🤣

गजब बेजजती है 😁😁

©a तिवारी #Drown
6c4aa3a177cf6437838e75026142725e

a तिवारी

अपने प्रोफेशन से प्यार करना सीखो,
बोझ बनाओगे तो जिंदगी से जल्द ही ऊब जाओगे
।।

©a तिवारी #Sunrise
6c4aa3a177cf6437838e75026142725e

a तिवारी

एक बार को गंभीरता को भी रोते देखा,
हुआ न विश्वास, पर टूटते देखा,
बह गया था दर्द जिनका आंसू बनकर,
बस सिर्फ चुपचाप ही रहते देखा।।

©a तिवारी #IFPWriting
6c4aa3a177cf6437838e75026142725e

a तिवारी

क्यूं दुविधा इस मन में भोले
कुछ तो मार्ग दिखाओ जी
उसकी छवि अब आ रही है दिल में
इसको निकाल भगाओ जी
आपकी प्रतिज्ञा लेकर ही तो सारे रिश्ते तोड़े थे
अब मदद भी करो आप ही शंकर,
मैने सब आपके सहारे ही छोड़े थे।।

©a तिवारी #OceanBeach
6c4aa3a177cf6437838e75026142725e

a तिवारी

तुझे पाना कभी मेरी खुशकिस्मती हुआ करती थी
और तुझे चाहना दिल्लगी बन गई,
पर जब से तुम हुए जुदा तबसे
तुम्हारा मिलना भी बदकिस्मती बन गई,
तू मिलता तो है हर रोज मुझे,
दिल रोज थाम लेती हूं,
और जो लिया मना तूने मुझको
सब मुझसे कहेंगे आज फिरसे तू बेवकूफ बन गई।।

©a तिवारी #Woman
6c4aa3a177cf6437838e75026142725e

a तिवारी

अब तो प्यार को भी प्यार याद दिलाना पड़ता है ।
रिश्ता खत्म होने के लिए बस इक मुहर लगाना पड़ता है,
था एक जमाना हमारा भी,
 जिसमे चिट्ठी कागज चलते थे,
आंखों के इशारों में दिल की बात समझते थे। ।
चला गया अब जमाना हमारा,
और हम भी चले जायेंगे,
जब डूब जायेगी संस्कृति सारी,
तब ये बुजुर्ग ही याद आयेंगे......

©a तिवारी #Hill
6c4aa3a177cf6437838e75026142725e

a तिवारी

tag your second gf..

©a तिवारी #Anger
6c4aa3a177cf6437838e75026142725e

a तिवारी

jate jate mujhe tu shayar bna gya...

jate jate party songs se pyar kra gya.
romantic sad songs ab sune nahi jate,
tu Panjabi songs ko bhi yar bna gya..
kese kah du ki tera jana galat tha,
ki tu mujhe nayi khoobi yad dila gya

jate jate mujhe tu shayar bna gya.....

©a तिवारी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile