Nojoto: Largest Storytelling Platform
tanyadube5572
  • 30Stories
  • 37Followers
  • 388Love
    79Views

Tanya Dubey

संघर्ष और संयम

  • Popular
  • Latest
  • Video
6cadda21f8f88aeb944e0b0f78fa02b5

Tanya Dubey

White मुझे मेरे ख्वाबों में लौट जाने दो,
हां मैं भरम में हूं मुझे भरम में रह जाने दो।
माना उन राहों की मंजिलों का ठिकाना नहीं
मैं राहगीर हूं मुझे राह में रह जाने दो।
मुझे इल्म है टूटी हुई कश्तियों का,
मैं माझी का साथी हूं मुझे उस पार जाने दो।
वाक़िफ हूं मैं सारी चकाचौंध से,
मुझे अंधेरा प्रिय है मुझे गुमनाम हो जाने दो।


"मुझे मेरे ख्वाबों में लोट जाने दो"

©Tanya Dubey वापिसी
#Road

वापिसी #Road #शायरी

6cadda21f8f88aeb944e0b0f78fa02b5

Tanya Dubey

उसने कहा तुम्हें कोई मिला नहीं?

,,,,,,,,उस अधूरी प्रतिमा ने उत्तर दिया

मैं वो कच्ची माटी थी जिसे तुमने अपने प्रेम से गड़ा था जो अपने कुम्हार की कला न बन सकी,अब वह विरह की आग में तपकर पषाड़ बन चुकी है जिसके प्रत्येक दृश्य पर तुम्हारी  छाप है जो दृश्यहीन है पर प्रत्येक को आभास है कि इस अधूरे सृजन पर उनका अधिकार नही।

©Tanya Dubey छाप

#GateLight
6cadda21f8f88aeb944e0b0f78fa02b5

Tanya Dubey

खुदा की लिखी कहानी में दोष निकालने चला था 
जब खुद किस्मत लिखी तो समझ आया ,उसने अच्छा ही लिखा था

©Tanya Dubey
6cadda21f8f88aeb944e0b0f78fa02b5

Tanya Dubey

हमने पत्थर पर लकीर खींची 
उसने हमारी दिल की कीमत न देखी।

हमारा दिल टूट बिखर गया 
उसने समझा कोई आवारा आ गया ।।

©Tanya Dubey #💔
6cadda21f8f88aeb944e0b0f78fa02b5

Tanya Dubey

क्या खोया था क्या पाया है , दोहराएं पर खड़े है
जिंदगी तेरे खेल मेरी सोच से परे है

©Tanya Dubey #जिंदगी
6cadda21f8f88aeb944e0b0f78fa02b5

Tanya Dubey

नाराज़ हूं आज खुद से कौन मनाने आयेगा 
सच सुनके अपना कोई न कोई दूर जाएगा

आज दिल को सताने अपना ही कोई आएगा 
नाराज हूं आज खुदसे कौन मानने आएगा

©Tanya Dubey #ख़ामोश
6cadda21f8f88aeb944e0b0f78fa02b5

Tanya Dubey

समझ सको हमे,तो हमे भी समझा देना 
भरी महफिल में तुम थोड़ा सा मुस्करा देना।
यूं तो आसान नहीं है ये मुहोब्बत तुम्हारी 
गर हो इश्क तुम्हे भी तो थोड़ा जाता तो देना ।।

©Tanya Dubey आसान

आसान #कविता

6cadda21f8f88aeb944e0b0f78fa02b5

Tanya Dubey

"आभाव "



कितना कठिन है उसी उत्साह के साथ चलते रहना जिस उत्साह से हमने सफर शुरू किया था ।
कितना कठिन है प्रयासों के विफल होते हुए भी, हार न मानना।
कितना कठिन है उस पथ पर चलना जिनपर कभी ना जाने का निश्चय किया था।
कितना कठिन है सफर में स्वयं पर विश्वास बनाए रखना।
कितना कठिन है हार, जीत की फिक्र किए बिना बस चलते चले जाना।
कितना कठिन है सफलताओं के सफ़र में अपनो को साथ बनाएं रखना ।
कितना कठिन है असफल होने पर भी उम्मीद न हारना ।
कितना कठिन है जीवन को जीते चले जाना........

©Tanya Dubey #आभाव
6cadda21f8f88aeb944e0b0f78fa02b5

Tanya Dubey

"विकल्पहीन"



अकसर हमारे पास दो विकल्प  होने पर हम ढीले पढ़ जाते है 
 हम एक विकल्प चुनकर उसके अंत तक जाते है और असफल हो जाने पर दूसरे विकल्प की ओर निकल जाते है 
परंतु कैसे होते होंगे वो लोग जिनके पास  हार जाने का विकल्प नही होता,
 कितने ही साहसी ,आत्मसमर्पी ओर अद्भुत दिखते होंगे वो जिनके पास भयभीत होकर लौट जाने का विकल्प नही होता, 
कैसी होती होंगी उनकी वो उम्मीदे  जिनके पास टूट जाने का विकल्प नही होता,
कैसे होते होंगे उनके संघर्ष जिनके पास खत्म हो जाने का विकल्प नही होता। 
      "कैसे होते होंगे वो लोग जिनके पास कोई विकल्प नही होता...….....

©Tanya Dubey # विकल्पहीन

# विकल्पहीन #कविता

6cadda21f8f88aeb944e0b0f78fa02b5

Tanya Dubey

यूंही गुजर जायेंगे दिन हमारे 
कुछ तेरे सहारे,कुछ मेरे सहारे 

मौत से अब कौन डरे
ताउम्र का वादा कौन करे।

टूटी कश्ती में उम्मीद के सहारे   
 हो जाएंगे पार साहिल भी हमारे ।

कुछ तेरे सहारे, कुछ मेरे सहारे,,

चल राहों में हाथ थामे, मंजिल की बात कौन करे 
टूटी फूटी राहों में , संभलने की बात कौन करे ।

खुदगर्ज सी दुनिया में , वफ़ा के सहारे
भर जायेंगे ये ज़ख्म भी हमारे।

कुछ तेरे सहारे, कुछ मेरे सहारे,,

©Tanya Dubey #umeed
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile