Nojoto: Largest Storytelling Platform
op5824430546309
  • 164Stories
  • 76Followers
  • 1.9KLove
    0Views

Ombir Phogat

Truth Is Shiv visit insta :- incredible writer 001

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
6dab232386ba49e75b4fd1ffc2a9607c

Ombir Phogat

मेरा नही कोई हमसफ़र
मुसीबतों में एकेला खड़ा हूँ
सुकून पाने की चाह में
न जाने कितनों से लड़ा हूँ

©O.Phogat सुकून पाने की चाह में
#poem 
#Life

सुकून पाने की चाह में #poem #Life

6dab232386ba49e75b4fd1ffc2a9607c

Ombir Phogat

मै बचपन को बुला रहा था, बोल उठी बिटिया मेरी,
नंदन कानन सी फूल उठी ,वह छोटी सी कुटिया मेरी।

©O.Phogat नंदन कानन सी 

#gaon

नंदन कानन सी #gaon #कविता

6dab232386ba49e75b4fd1ffc2a9607c

Ombir Phogat

जहाँ बरसात पानी के बदले दूध से हो
वहाँ हम जाया नही करते
तू क्यों इतना attitude दिखाती है 
ओ मैडम
तेरे जैसी के पीछे समय गवाया नही करते। 

ombir phogat #alonesoul #madam
6dab232386ba49e75b4fd1ffc2a9607c

Ombir Phogat

मै तन्हा तन्हा हो कर
कुछ यूँ चलता गया
ख़ामोशी की आग में
थोड़ा थोड़ा जलता गया। 

ombir phogat #alonesoul
6dab232386ba49e75b4fd1ffc2a9607c

Ombir Phogat

हाँ हम सब बेरोजगार है
इसका कारण राज कर गयी सरकार है
पोस्ट निकालते दो भरने , फ़ीस जिसकी 
ढाई हजार है
हाँ हम सब बेरोजगार है
भूखा पेट ,और सूखे होठ है 
पास कुछ पुराणी डिग्रियां
और साथ में एडवांस नोट्स है
भूखा हम सब का परिवार है
हाँ हम सब बेरोजगार है
इसका कारण ये सभी सरकार है। 

सपने हमारे भी
दफन होने के लिए दीखते है
तैयारी क्या खाक करे
जब पेपर 15 लाख में बिकते है
न हमारे जैसे कहि टिकते है
क्योकि हमारे हालात लाचार है
हाँ हम सब बेरोजगार है
इसका कारण राजनीती भ्र्ष्टाचार है। 
ombir phogat #CityEvening #बेरोजगार
6dab232386ba49e75b4fd1ffc2a9607c

Ombir Phogat

द्यन्यवाद मोदी जी,
मै आपका सह दिल से द्यन्यवाद करता हूँ की आपने पब जी बैन करने का आदेश जारी किया जो भली भांति अति शीघ्र रूप से जारी भी हुआ। मै उन लाखो माँ बाप की और से द्यन्यवाद देता हूँ जिन्होंने इस खेल के चक्कर में अपने बेटों को खोया है न जाने कितने बच्चे इस खेल के लिए अपनी जाने गवा चुके और न जाने कितनी स्वास्थ्य गड़बड़ाया आपने उस हर माँ बाप की इच्छा पूरी की जो अपने बच्चो को इस दल दल से बाहर निकालना चाहते थे। इसी के साथ साथ और भी ऍप बैन कर के आपने युवाओं को जीने का सही रास्ता दिखाया है। आशा यही रहेगी की हर युवा ये वीडियो बनानी छोड़ कर के अपने परिवार की तरफ ध्यान दे था नोकरी की और अग्रसर हो या अपना कोई खुद का कारोबार करे ताकि आप मानसिक रूप से भी स्वस्थ रहे। 
अतः सह दिल से फिर से द्यन्यवाद मोदी जी। 

ombir phogat #Pubgbanned #Nojoto
6dab232386ba49e75b4fd1ffc2a9607c

Ombir Phogat

मै किसी के लिए
सड़क छाप
किसी के लिए
आप हूँ
तुम बताओ अपनी 
कैसा पाप हूँ। 

ombir phogat #blackandwhite
6dab232386ba49e75b4fd1ffc2a9607c

Ombir Phogat

कभी खोज करता हूँ खुद की
कभी खुद ही गायब हो जाता हूँ
खोज मेरी रह जाती है अधूरी
न जाने किन ख्यालो में चला जाता हूं
बीते दिन जब याद आते है 
दिल में एक धक्का सा लगता है
मानो अभी अभी हुआ हो वो सब
पहले की तरह उदासी ले आता हूँ
बता कर भी नही बता पा रहा हूँ
जो उदासी चेहरे पर छाई है
तुम सब सोचते होंगे फौगाट कितना बेवकुफ है
सच अपने आप  से दूर जा रहा हूँ। 

ombir phogat #Feeling
6dab232386ba49e75b4fd1ffc2a9607c

Ombir Phogat

यूँ नही पन्नो पर लिखने वाला
हर शक्श महान होता है
कभी पूछना ऐसे इंसानों से
दर्द छुपाये कितना ज्ञान होता है। 

ombir phogat #reading
6dab232386ba49e75b4fd1ffc2a9607c

Ombir Phogat

सलामे इश्क नही ए जान ,
मोहबत का ये किरदार है
इश्क भी उससे किया
जिसपे पहले ही अश्कि का बुखार है। 

ombir phogat #Love
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile