Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser4847176095
  • 105Stories
  • 104Followers
  • 1.1KLove
    6.1KViews

मनोज कौशिक

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
6dccd403b812543c4ba67abf06813fc3

मनोज कौशिक

***********

स्वस्थ रहना है अगर तो योग प्यारे कीजिए, 
जीवन के आनंद सारे रोज प्यारे लीजिए !

कर प्रणायाम अनुलोम विलोम नित ध्यान लगा बन्दे,
कर नियमित तू अभ्यास छोड़ कर बाकी सब धंधे,

यम और नियम के पथ पर मौज प्यारे लीजिए,
जीवन के आनंद सारे रोज प्यारे लीजिए !

शीर्षासन त्रिकोणiसन, दण्ड़iसन सिद्धासन,
गरुड़ासन मयूरiसन हंसासन और ताड़ासन,

भ्रामरी कपालभाती कर मौज प्यारे लीजिए 
जीवन के आनंद सारे रोज प्यारे लीजिए !

इस योग दिवस पर आओ हमसब ये संकल्प उठाएं,
खुद योग करें और ओरों को भी योग महत्व समझाएं ,

हँसने और हँसाने की डोज प्यारे लीजिए, 
जीवन के आनंद सारे रोज प्यारे लीजिए !

***********

©मनोज कौशिक #yogaday
6dccd403b812543c4ba67abf06813fc3

मनोज कौशिक

White 
खुशियों का  संसार पिता जी 
जीवन  के  आधार  पिता जी 

मेरा जीवन , मेरी खुशियाँ ..
मेरा सब संसार पिता जी  ! 

जीवन की डिगमिग पगडंडी ..
फिर भी उतरे पार पिता जी ! 

सूरज जैसे तपता जीवन..
तप के पारावार पिता जी ! 

माँ घर की दीवारों जैसी ..
घर का आंगन,द्वार पिता जी ! 

मुश्किलों ने खेल भी खेले ..
जीते तो हर बार पिता जी ! 

हर दिन इक अध्याय के जैसा..
सद्ग्रंथों का सार पिता जी ! 

पतित पावनी गंगा माँ की ..
अविरल निश्चल धार पिता जी ! 

तकलीफों के दौर में हरदम ..
मुस्काते हर बार पिता जी ! 

मर्यादा पुरुषोत्तम जैसे ..
राम के हैं किरदार पिता जी ! 

~~~~~~~~~

©मनोज कौशिक #fathers_day
6dccd403b812543c4ba67abf06813fc3

मनोज कौशिक

Life Like 🌳🌳🌴🌲🌲🌴🌳🌳

आओ मिलकर आज कसम ये खाए हम...!
पर्यावरण बचाएं हम......

जल, थल, वायु दूषित कितने, इनको आज बचाना है !
अपने प्यारे देश की खातिर, मिलकर कदम उठाना है! 

वसुंधरा का कण कण आज सजाएं हम....!
पर्यावरण बचाएं हम .....

साफ़, स्वच्छ वायुमंडल हो, ये है अपनी जिम्मेदारी !
धरती माँ के बाग-बाग की, खिल जाए क्यारी-क्यारी! 

खुद समझें ओरों को भी समझाएं हम...!
पर्यावरण बचाएं हम .....

अब बातों  से  नहीं  करेंगे,  हाथों से अब काम करेंगे !
छोड़ प्लास्टिक को हम अपनी, कुदरत का सम्मान करेंगे !

अपने हाथों से इक वृक्ष लगाएं हम.....!
पर्यावरण बचाएं हम....

*************

©मनोज कौशिक #Lifelike #पर्यावरण
6dccd403b812543c4ba67abf06813fc3

मनोज कौशिक

White अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस पर विशेष....

******* 

त्याग प्रेम सदभावना, स्नेह समर्पण प्यार।
जहाँ ये गुण मौजूद हो, कहलाता परिवार।। 

छोटे बड़े सबको  मिले , इक दूजे से मान।
असल मायने में यही,परिवारिक पहचान।। 

वसुधैव कुटुम्बकम बने, सृष्टि का आधार।
जन-जन के कल्याण का,स्वप्न तभी साकार।। 

*******

©मनोज कौशिक #Friendship
6dccd403b812543c4ba67abf06813fc3

मनोज कौशिक

*********

वैशाख शुक्ला सप्तमी, गंगा स्नान विशेष।
दर्शन पूजन आरती, मिटते सकल क्लेश ।।

**********

©मनोज कौशिक #SunSet
6dccd403b812543c4ba67abf06813fc3

मनोज कौशिक

White 
लोकतंत्र के मान की खातिर,
आन बान सम्मान की खातिर,अब सकंल्प उठाए हम ,
छोड़ दूसरे काम सभी पहले , मतदान को जाएं हम ,

मतदान कीजिए,मतदान कीजिए 
लोकतंत्र का, सम्मान कीजिए 

मतदाता की सच्ची ताकत, केवल उसकी वोट है ,
सांप्रदायिकता, रिश्वतखोरी, बेईमानी पर चोट है !
जाति-पाती,समुदाय व भाषा जैसे जितने खोट है ,
ऐसी विद्रूपताओं के सम्मुख वोट करारी चोट है !

विश्व गुरु सोने की चिड़िया, फिर से देश बनाएँ हम...
छोड़ दूसरे काम सभी पहले मतदान को जाएं हम !

ऐसा उम्मीदवार चुने जो , ज्ञानी हो, गुणवान हो,
जिसकी खातिर बड़ा न छोटा,सब ज़न एक समान हो !
देश प्रेम, भाईचारा हो, सबके लिए सम्मान हो,
खुद से पहले जिसके दिल में,प्यारा हिंदुस्तान हो !

करे तरक्की देश हमारा,अपना फर्ज निभाएं हम ,
छोड़ दूसरे काम सभी पहले मतदान को जाएं हम !

©मनोज कौशिक #election_2024
6dccd403b812543c4ba67abf06813fc3

मनोज कौशिक

मंजिल  को  मुसाफिर   से  मिलाती  है  रेलवे !
दिल   से    दिलों   के  मेल  कराती   है  रेलवे !
कहने को तो यह जिंदगी भी एक सफर सी है....
सफर  को   मगर   सुहाना   बनाती  है  रेलवे !!

©मनोज कौशिक #traintrack
6dccd403b812543c4ba67abf06813fc3

मनोज कौशिक

Shree Ram 


सजा हुआ हमारे आराध्य,
           श्री राम का दरबार है !
जिनकी कृपादृष्टि से जाने,
          कितने हुए भव पार हैं !
ये ताकत है सनातन की,
        बस इतना प्यारे जान ले !
उस बार 300 पार थे,
       इस बार 400 पiर है..... !!🚩!!

      🚩🚩🚩

   मनोज कौशिक रेवाड़ी 
   9050645019

©मनोज कौशिक #shreeram
6dccd403b812543c4ba67abf06813fc3

मनोज कौशिक

Holi is a popular and significant Hindu festival celebrated as the Festival of Colours, Love, and Spring. ******
दिवस होली का आया है,
बधाई हो गले मिलकर...

जो दिल से दिल की दूरी है,
मिटाईये गले मिलकर ...

जो रूठे हैं मना लीजे, तनिक ना देर कीजिए,

रंग चाहत मुहब्बत का,
लगाईये गले मिलकर...!

******

©मनोज कौशिक #holi2024
6dccd403b812543c4ba67abf06813fc3

मनोज कौशिक

उन्हीं के गीत गायेंगे , उन्हीं को गुनगुनाएंगे !
के उनके शौर्य के नग्मे जमाने को सुनाएंगे !
रहेगी ये ज़मीं जब तक रहेगा आसमा जब तक,,
शहीदों की वो कुर्बानी कभी ना भूल पाएंगे !!
🇮🇳             
न दौलत की बदौलत है न ताकत की बदौलत है,
न पैसे  की  बदौलत  है न शोहरत की बदौलत है,
जो पूछोगे स्वयं के दिल से तो आवाज आएगी....
ये खुशियों के महोत्सव सब शहीदों की बदौलत है !

मनोज कौशिक रेवाड़ी

©मनोज कौशिक #shaheeddiwas
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile