Nojoto: Largest Storytelling Platform
tejaswinisingh7006
  • 61Stories
  • 37Followers
  • 494Love
    1.1KViews

Tejaswini Singh

a happy soul

  • Popular
  • Latest
  • Video
6e28632292d60dc616509bcb9e7b3045

Tejaswini Singh

ये रातें क्यूँ आती हैं, जानम
आती भी हैं तो तेरी यादों को साथ क्यूँ लाती हैं
इन यादों के समंदर में एक तेज तूफ़ान सा उठता है
आँसू नही है, ये प्यार है मेरा, जो आंखों से मेरी बहता है
क्यूँ तोड़ लिया ताल्लुक तूने मुझसे?
क्या इतनी बड़ी गलती हो गयी थी मुझसे?
क्या मैं याद नही आती तुझे?
जैसे तेरी यादें रुलाती है मुझे,
क्या मेरी यादें रुलाती नहीं तुझे?
दिन-भर तो जैसे-तैसे संभाल लेती हूं खुद को
ये रात हर दिन मुझे तोड़ जाती है
बता न, ये रातें क्यूँ आती हैं?
आती भी है, तो कमबख़्त तेरी यादों को साथ क्यूँ लाती हैं?
क्यूँ लाती हैं??????

©Tejaswini Singh #standAlone
6e28632292d60dc616509bcb9e7b3045

Tejaswini Singh

प्रेम करना है?
करो, और करो तो पुरी शिद्दत से करो वरना मत करो।
बिना कोई शर्त बिना कोई नियम के करो।
बदले में वो भी तुम्हें उतना ही प्यार करे ये उम्मीद मत रखना।
क्योंकि जब उम्मीदें पूरी नहीं होंगी, तो तकलीफ होगी।
फिर तुम प्यार को दोष दोगे।
प्यार दोषी नहीं है, दोषी तुम खुद हो।
हां सच कह रही हूं, दोषी तुम खुद ही तो हो। क्यूँ करते हो इतनी उम्मीदें?
प्यार बांटों न
प्यार दो, वापस पाने की भावना मत रखो
जहाँ पाने की भावना आ जाये वहां प्रेम कमज़ोर पड़ जाता है।
प्रेम को जी लो बस
वो हंसे तो साथ मे हंस लिया करो
वो दुखी हो तो बांट लिया करो उसका दुःख
उसको समझो, उससे बातें करो
उसकी प्रेरणा बनो, उसका हौसला अफ़जाई करो
उसके व्यक्तित्व को महत्व दो
कभी उसको उसी की नज़र में गिराने की कोशिश मत करो।
माना तुम सही हो, पर हो सकता है वो भी अपनी जगह सही हो।
मैं सही तुम गलत, इसमें मत पड़ो ना
इतनी सी तो ज़िन्दगी है, कब तक उलझे रहोगे इन बेमतलब की बातों में।
खुश रहना सीखो, हर ग़म को ये कह कर टाल दो की होता है, ज़िन्दगी है, होता है, चलता है , चला लेंगे।
ज़िन्दगी बहोत आसान हो जाएगी
इन उम्मीदों के बोझ को छोड़ दो कहीं दूर 
बढ़ जाओ आगे
मन में किसी के लिए द्वेष या नफरत मत रखो
प्यार भर लो मन में और एक नए सफर की शुरुआत करो।
प्यार बांटो, प्यार दो पर एक बार फिर से कहती हूं। वापस प्यार पाने की उम्मीद मत करना।
खुश रहो और जो भी मिले सबको खुशियां बांटो।
- तेजस्विनी

©Tejaswini Singh #eveningtea
6e28632292d60dc616509bcb9e7b3045

Tejaswini Singh

6e28632292d60dc616509bcb9e7b3045

Tejaswini Singh

#tereliye
6e28632292d60dc616509bcb9e7b3045

Tejaswini Singh

#kalhonaaho
6e28632292d60dc616509bcb9e7b3045

Tejaswini Singh

#chaandchupa
6e28632292d60dc616509bcb9e7b3045

Tejaswini Singh

#MainAgarKahu
6e28632292d60dc616509bcb9e7b3045

Tejaswini Singh

#namastelondon
6e28632292d60dc616509bcb9e7b3045

Tejaswini Singh

#inspirational
6e28632292d60dc616509bcb9e7b3045

Tejaswini Singh

#namastelondon
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile