Nojoto: Largest Storytelling Platform
ghanshyam3872
  • 172Stories
  • 383Followers
  • 1.6KLove
    0Views

shyam

क्या करोगे मेरे बारे मे जान कर, समझ सकते हो मुझे सिर्फ अपना मान कर। आसान नहीं समझना समंदर की गहराई को, सिर्फ देखा जा सकता है,इसमे अपनी परछाई को।

  • Popular
  • Latest
  • Video
709ed7db0eaad9fc6ad572ae7def0731

shyam

प्रेम शक्ति राधा हो तुम, समर्पण शक्ति पांचाली।
प्रतीक्षा शक्ति सबरी और रक्षा शक्ति महाकाली।

ना जानें क्या सामर्थ्य हैं तुझमे सबको सामर्थ्य देने वाली।
आए कितने आंच आंचल पर अग्नी से उत्पन्न होने वाली। 

ना रहा और ना रहेगा आदि अंत तक अहितन तेरा। 
रावण, कौरव, कंस के जीवन से छिन लिया सवेरा।

औरों की तो पता नहीं हम हिन्दू इनके आभारी हैं।
राम सामर्थ्य हैं अबभी तो फिर क्यों जिंदा सीता की लाचारी है। 

अब केवल जागने से हे पार्थ युद्ध अधूरा होगा।
मृत्यु सईया पर हो नराधम तब प्रतिज्ञा पूरा होगा।

©shyam #प्रतिज्ञा
#नवरात्री_की_हार्दिक_शुभकामनाएं 
#navratri2020  Hitendra Dhiwar VINAY PANWAR 🇮🇳INDIAN ARMY💕💕 pooja negi# vinodsaini My_Words✍✍

#प्रतिज्ञा #नवरात्री_की_हार्दिक_शुभकामनाएं #navratri2020 Hitendra Dhiwar VINAY PANWAR 🇮🇳INDIAN ARMY💕💕 pooja negi# vinodsaini My_Words✍✍ #कविता

709ed7db0eaad9fc6ad572ae7def0731

shyam

जो कहतें है उन्हे कहने दो,
मैं हूँ तुम्हारा ये सब थोड़ी हैं।


हो जाएँ पाक साफ गंगा सी,
अरे इंसान हैं रब थोड़ी हैं। 


और ये शिकायत यूँ हि 
सब पर खर्च ना किया करो,


शिद्दत से इश्क कर कमाया है 
यूँ ही बडे बेअदब थोड़ी हैं।

©shyam #यूँ_ही_बडे_बेअदब_थोडी
बहोत दिनों बाद कुछ लिखा है। 
कैसा है दोस्तो?
#Dosti

#यूँ_ही_बडे_बेअदब_थोडी बहोत दिनों बाद कुछ लिखा है। कैसा है दोस्तो? #Dosti #शायरी

709ed7db0eaad9fc6ad572ae7def0731

shyam

सीमा पर लडा नहीं जाता चरखो से शोलो के आगे,
रामायण पढीं नहीं जाती सीमा पर गोलो के आगे।

धरती के घोर अंधेरे को एक सुरज ही हर सकता हैं,
एटम बम से रक्षा एटम बम ही कर सकता है। #IndianArmy
709ed7db0eaad9fc6ad572ae7def0731

shyam

प्यार भी भरपूर गया, 
मांग का सिंदूर गया।

नन्हे ननिहालो कि लंगोटीयां चली गई, 
छोटी छोटी बेटियों की चीटियां चली गई। 

आपके लिए तो एक आदमी मरा हैं। साहब!
मेरे लिए तो मेरे घर कि रोटीयां चली गई। #IndianArmy
709ed7db0eaad9fc6ad572ae7def0731

shyam

लाख गलती करे संतान फिर भी,
उसे दिखाई नहीं देती।
सबसे ज्यादा गलती जानती हैं मेरी,
फिर भी दुनिया के सामने मेरी बुराई नहीं करती।

बड़ी से बड़ी गलती करे बच्चे,
फिर भी उसके लिए हमेशा अच्छा होता हैं।
बच्चे चाहे कितने भी बड़े हो जाए,
बच्चा तो माँ के हमेशा बच्चा होता हैं।

जो सबको बनाता और मिटाता हैं,
उसे भी इस क्षमता की जरुरत होती हैं।
खुद को यहाँ लाने के लिए,
उस परमात्मा को भी ममता की जरुरत होती हैं।
:-श्याम #माँ  $ubha$"शुभ" pooja negi# dil💓 ki gahrai se 💑 bickeymandal suman_kadvasra

#माँ $ubha$"शुभ" pooja negi# dil💓 ki gahrai se 💑 bickeymandal suman_kadvasra #poem

709ed7db0eaad9fc6ad572ae7def0731

shyam

मुमकिन है मेरे किरदार मे बहुत से कमियां होगी,

पर शुक्र हैं किसी के जज्बात से खेलने का हुनर नही आया। #river
709ed7db0eaad9fc6ad572ae7def0731

shyam

जो तुम हाँथ थाम लो मेरा!
हर सवाल हर मुस्किले हर गम,
हर उलझन हर तकलीफ़ हर सितम।
ये सब अंधेरे बन जाए मेरा सवेरा,

जो तुम हाँथ थाम लो मेरा!

मेरी गुस्ताखियो को कर अनदेखा,
जो भी है सब तुमने ही है लिखा।
हो जाए पाक ये बन जाए तेरा,

जो तुम हाँथ थाम लो मेरा!

मेरे दर्द की बस एक दवा हो तुम,
चलती हैं सांसे मेरी वो हवा हो तुम।
रुक न जाए कही ये करते इंतजार तेरा।

जो तुम हाँथ थाम लो मेरा!
जो तुम हाँथ थाम लो मेरा!
                                      :-श्याम #Love
709ed7db0eaad9fc6ad572ae7def0731

shyam

जीन्दगी जीनी है तो तकलीफ हो होगी ही,
वरना मरने के बाद तो 
आग से जलने का भी एहसास नहीं होता।

                                                      :श्याम

709ed7db0eaad9fc6ad572ae7def0731

shyam

कुछ   अपनी   शराफत   ने     मारा
कुछ    उनकी   शरारत   मार   गयी
इजहारे -  मोहब्बत    कर   न   सके
शरमाने   की    आदत   मार     गयी #Rok_nahi_paye
709ed7db0eaad9fc6ad572ae7def0731

shyam

सफलता किसी की नकल करने का नाम नहीं,
बेहतर सर बेहतरीन तक का सफर हैं।

                                                   :-श्याम

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile