Nojoto: Largest Storytelling Platform
poojaverma2639
  • 91Stories
  • 317Followers
  • 965Love
    23.0KViews

pooja verma

love is life

  • Popular
  • Latest
  • Video
72a42f9e8a562b11c6edd2ec1c68cf57

pooja verma

Khud ko accha banane ke liye tumne #shyri

Khud ko accha banane ke liye tumne #shyri #शायरी

72a42f9e8a562b11c6edd2ec1c68cf57

pooja verma

बहुत बोलती हो तुम
पूरा दिन बस... बक बक
 जैसे-जैसे उम्र बड़ती गई
समझ बढ़ती गई
अब बढ़ती हुई समझ 
जीवन को मौन करती जा रही है
चुप रहना सिखा रही है।

©pooja verma बहुत बोलती हो तुम

#silence

बहुत बोलती हो तुम #Silence #कविता

72a42f9e8a562b11c6edd2ec1c68cf57

pooja verma

किसी का वक्त अगर अच्छा चल रहा है तो इसका मतलब ये बिल्कुल भी नहीं है कि हमेशा से ही ऐसा था,
 उस इंसान ने वक्त को अच्छा करने के लिए जो मेहनत की है वो भी तो याद रखो।

©pooja verma
72a42f9e8a562b11c6edd2ec1c68cf57

pooja verma

#main 

मैं बदल रही हूं अब

#main मैं बदल रही हूं अब

72a42f9e8a562b11c6edd2ec1c68cf57

pooja verma

राखी आई ...राखी आई...
खुशियां, मिलन संदेशे लाई।
नहीं चाहिए मुझको तोहफे
नहीं चाहिए शगुन लिफाफे।
 इस बरस तू आजा भाई
बहुत हो गई लम्बी जुदाई।
इससे अच्छा तो वो वचपन था
जहां अपने और अपनापन था।
ना थी कोई वंदिश ,ना थी रिश्तों में सौदाई
ढूंढती हूं मैं फिर से, वही पुराना भाई।
क्यों रिश्तों में सूनापन, कहां गया अपनापन
जब देखूं छाया जग की, तब क्यों चुभता मेरा मन।
आखिर किसने ये रीति बनाई
क्यों हो गई बहन पराई
दिल से दूर करने को तो, ना की थी उसकी विदाई।
Love you mere Bhai.

©pooja verma #bhai #rakshabandhan

#Sunrise
72a42f9e8a562b11c6edd2ec1c68cf57

pooja verma

। हम अकेले ही पैदा होते हैं,
अकेले ही मरते हैं,
रिश्ते तो हमको,
 यहां जीने का सहारा बनने के लिए मिलते हैं,
अच्छा बुरा सब हम अपने लिए करते हैं,
खुद ही भुगतते हैं,
नर्क और स्वर्ग सब यही है,
जैसा बोओगे वैसा ही काटोगे।

©pooja verma जीवन

जीवन #विचार

72a42f9e8a562b11c6edd2ec1c68cf57

pooja verma

एक बात बोलूं...
जब हमें ये पता चल जाता है कि कोई हमारा अपना जो बस कुछ समय का मेहमान है...
तब हम उसकी कितनी कदर करते हैं ....
परवाह करते हैं ....
उसके चले जाने के बाद के पलों याद करके रोते हैं ....
लेकिन ....
उसी इंसान को हम तब कोई तब्बजो क्यों नहीं देते....
जब हमें कल की कोई खबर ना हो ....
भले ही उसी अगले पल में वो...
 हमेशा के लिए जाने वाला हो... 
सदा के लिए सो जाने वाला हो....
अगर हम हर पल ठीक वैसे ही जिएं कि जैसे...
 हमारा कोई भी पल आखिरी हो सकता है....
तो कोई झगड़े, कोई भी मन मुटाव हो ही ना
सही बात है ना!

©pooja verma my feelings

#alone
72a42f9e8a562b11c6edd2ec1c68cf57

pooja verma

ये ढलती सी शाम अनचाहे ही कुछ कह जाती है
बरसों सी हो गई हैं इन लफ़्ज़ों से उलझते हुए
हर शाम कुछ भूले बीते दिनों की याद आती है
उमर बीती जाए पर हम उनको समझ ना पाए
उनकी एक नजरंदाज नजर चेहरे पे  उदासी लाती है
आंसुओ का क्या है ये तो आंखों में यूं ही आ जाते है............

©pooja verma #sunrays
72a42f9e8a562b11c6edd2ec1c68cf57

pooja verma

बहुत खास है सम्हाल के रखिए
बड़ी मन्नतों और कुर्बानियों से मिली है हमको ये हमारी आज़ादी, 
आजादी, जो मिली है हमें 
कुछ कर गुजरने की
आजादी, जो मिली है हमें
सपनों को पूरा करने की
आजादी, जो मिली है हमें
बनके संवरने की
आजादी, जो मिली है हमें
खुद से जीने और मरने की
आजादी, जो मिली है हमें
इम्तिहानों को पार करने की
आजादी, जो मिली है हमें
सुकून से जी भर जी लेने की
।जय हिन्द।

©pooja verma #India2021
72a42f9e8a562b11c6edd2ec1c68cf57

pooja verma

FOR MY FRIEND
।।ना समझना तू खुद को कभी अकेला
दर्द हो तो सह लेना खुशी खुशी
आए हैं तो जाएंगे भी...
छोड़ दुनिया का ये रेला...
वक्त बुरा ही सही मेरे दोस्त
एक दिन गुजर जाएगा
सब समझती हूं तेरी आंखों में भरे आंसू
तेरा रुंधा हुआ सा गला
दर्द को जीत,अब आंसू पीना सीख ले
संघर्ष कर, जीवन के उस पार जाना है
कमजोर नहीं है तू कतई भी
कौन है जो इस जीवन से नहीं छला।।

©pooja verma

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile