Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser8527796991
  • 26Stories
  • 23Followers
  • 13Love
    67Views

पागल

  • Popular
  • Latest
  • Video
73da9fb58484939c03a00b01255aff15

पागल

आज फिर मेरे मन में उनका ख़याल आया ,
आज फिर मेरे दिल पे एक चेहरा उभर आया ,
उनको भुलाने की सारी कोशिश नाकाम रही मेरी, 
उसकी याद से आज फिर मेरा मन भर आया ।
अम्बरीष तन्हा  #yourquotebaba #yourquotedidi #yourquotehindi #yourquotedada #yourqoute
73da9fb58484939c03a00b01255aff15

पागल

जब थी मेरी गरीबी ,छूटे सभी करीबी ।
जितने छूटे वो नहीं थे करीबी ,
वो थे फरेबी और सिर्फ फरेबी ।।
अम्बरीष तन्हा  #योरकोट_दीदी  #yourquotedidi #yourquotehindi #yourquotebaba
73da9fb58484939c03a00b01255aff15

पागल

ख़ुदा करे न ढले धूप तेरे चेहरे की 
तमाम उम्र तेरी ज़िन्दगी की शाम न हो ,
शाम हो तो वो भी खुशी लाए तेरे जीवन मे ,
जो लाए तेरे जीवन में अंधेरा ,
खुदा करें की तेरे जीवन मे ऐसी कोई शाम ना हो ।
अम्बरीष #yourquotedidi #yourquotehindisayri #य्क़्दीदी #य्क़हिंदी
73da9fb58484939c03a00b01255aff15

पागल

ग्राम श्री ******
लोहे की कढ़ाई में,किसी के घर रसेदार सब्जी पके तो,गाँव के डीह बाबा तक गमक जाती थी!
धुंआ एक घर से निकला ,कि नहीं, तो आग के लिए भीड़ चिपरि लेके दौड़ जाती थी ,
संझा को रेडियो पे चौपाल और आकाशवाणी के सुलझे हुए
समाचारों से ही सांझ ढल जाती थी ।

दही मट्ठा का भरमार था,
सबका काम चलता था!
मटर,गन्ना,गुड़ सबके लिए
इफरात रहता था;
सबसे बड़ी बात तो यह थी कि,
आपसी मनमुटाव रहते हुए भी
अगाध प्रेम का दरिया दिलो में बहता था 
अम्बरीष तन्हा #yourquotedidi #yourquotehindi #yourquotedidi #योरकोट_दीदी #योरकोटजिंदगी
73da9fb58484939c03a00b01255aff15

पागल

हालत ए गम की सूरत ख़ामोशी बताती है ,
कभी चाहो जो रहना महफ़िल मे तो उसकी याद दिलाती है ।
वैसे तो तेज हवाओ का मंजर भी प्यारा लगता है ,
पर उसकी याद का हर झोका मन मे पीर जगाती है ।
अम्बरीष तन्हा
 #yourquotetaai #yourquotedidi #yourquotehindi #yourquotediary #य्क़हिंदी #yourquoteapp  #yourquotesdidi
73da9fb58484939c03a00b01255aff15

पागल

जो है तेरे पास उसी को जिंदगी में सजा लीजिए ,
दिल की बगिया मे प्यार का फूल खिला लीजिए ।
जिंदगी खुद ब खुद खूबसूरत है जाएगी ,
प्यार से ज़िन्दगी का मजा लीजिए ।।
अम्बरीष तन्हा #yourquotedidi #yourquotehindi #yourquote #yourquotebaba #yourquotestory #yourself #yourquotelove
73da9fb58484939c03a00b01255aff15

पागल

एक दौर था  नींद से जागे हम भी थे ,
वो दौर था जब एक बूँद के प्यासे हम भी थे ।
जब पड़ी जीवन मे ढेर सारी जिम्मेदारी तो ,
लगा उस दौर मे पागल ज़रा से हम भी थे ।।
अम्बरीष तन्हा #yourquote #yourquotedidi #yourquotehindi #yourquotebaba #yourquotewriters
73da9fb58484939c03a00b01255aff15

पागल

तुझसे इश्क हम कुछ इस तरह निभाएगे ,
तुम रोज़ रूठना हम तुम्हे रोज  मनाएंगे ।
मगर मनाने से मान भी जाना मेरी जान ,
वरना भीगी पलके लेके हम कहाँ जाएंगे ।
अम्बरीष तन्हा #yourquotedidi #yourquotehindi #yourquote #yourquotebaba #yourquotediary #yourself #yourquotedada
73da9fb58484939c03a00b01255aff15

पागल

तेरी भोली सी सूरत पे इतना प्यार आता है ,
तेरी मुस्कान से दिल को खूब करार आता है । 
हँस के देखे मेरी तरफ जो तिरछी नज़र से ,
सच मेरा दिल तुम पर निसार जाता है ।
अम्बरीष तन्हा  #yourquotebaba #yourquotedidi #yourquotehindi #yourquote #yourfeelings
73da9fb58484939c03a00b01255aff15

पागल

तेरी भोली सी सूरत पे इतना प्यार आता है ,
तेरी मुस्कान से दिल को खूब करार आता है । 
हँस के देखे मेरी तरफ जो तिरछी नज़र से ,
सच मेरा दिल तुम पर निसार जाता है ।
अम्बरीष तन्हा  #yourquotebaba #yourquotedidi #yourquotehindi #yourquote #yourfeelings
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile