Nojoto: Largest Storytelling Platform
ravinajoshi0946
  • 1Stories
  • 512Followers
  • 2.0KLove
    1.1KViews

Ravina Joshi

Main shayar toh nhi pr jb se dekha tujhko mujhko shayari aa gyi😅

  • Popular
  • Latest
  • Video
74ef9ed7e140a9e8c7f46848c734aee7

Ravina Joshi

वो गीत जो मैंने तुम्हारे लिए लिखे
वो गीत जो मैंने तुम्हारे साथ सुने
जब भी तन्हा होता हूं उन्हें गुनगुना लेता हूं
इसी बहाने मैं तुम्हे थोड़ा याद कर लिया करता हूं
जब भी कभी बादल बरसते हैं
और बारिश  की बूंदे मुझे छूती हैं तब 
मैं तुम्हे महसूस करके उन बूंदों को 
अपनी मुठ्ठी में भर लेता हूं
मुझे ये सावन खूब भाने लगा है
जानते हों क्यूं 
क्यूंकि इस मौसम में तुम याद तो आते हो
सच कहूं तो अब तुम्हे याद करने का वक्त नहीं होता
इसलिए मैं डरता हूं के कहीं तुम्हारी यादें खो न जाए
और कभी याद करने भी बैठू तो
तुम्हारा चेहरा भी धुंधला सा नजर आता है
तुम्हारी आवाज तो अब मेरे कानों में गूंजती भी नहीं
और मुझे इस बात का भी गम  है
के मैं तुम्हें भुलने लगा हूं
कई बरस बीते तुमसे कोई गुफ्तगू किए
एक अरसा हुआ तुम्हारा दीदार ना हुआ
लेकिन मुझे फिर भी तुमसे इश्क रहा
और हर वक्त दुआ के तुम्हें भूल ना जायूं
कहो अब इससे ज्यादा तुमसे क्या कहूं
मैंने तुम्हारे बिना भी तुमसे इश्क किया
और शायद मैं तुम्हें याद नही 
पर तुम मेरी रूह का सुकून बन हमेशा रहे
और अब मैं कहता हु के तुम नहीं तो क्या
तुम ही मैं मैं ही तुम हूं

©Ravina Joshi
  #Doobey #just_for_you #just_a_thought #Love #barish #ishq #Mohbbat #tum_bin #tum #humsafar

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile