Find the Best just_for_you Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos abouti just fall in love with you, i just want you to love me quotes, just you and me love quotes, just to let you know i love you quotes, just to say i love you quotes,
Shabdrangi_Fulpakhru
मैंने कुछ कहना चाहा पर उन्होंने अनसुना कर दिया एक माफी मांगनी चाही थी उनको वो भी पसंद नही। उनका गुस्सा भी थोड़ा नटखट सा है जब भी आता है नई मुसीबत कहो या एक मजाक जिसमे नुकसान तो इस दिल का होता है। एक अनकहा मजाक कभी कभी दिल को कमजोर कर देता है पर उन्हें कहां पता की उसके गुस्से का एक हल्का सा धक्का भी इस दिल को तोड़ देता है। जिसे हर बार जोड़कर रखने भी एक मेहनत लगती है जो टूट चुका आज वो भी ऐसा टूटा जो जुड़ते जुड़ते खुद को ही भूल चुका। ©Shabdrangi_Fulpakhru #sadlove #angerandlove #cuteanger #just_for_you #sorrybyheart #shabdrangi_fulpakhru life quotes
#sadlove #angerandlove #cuteanger #just_for_you #sorrybyheart #shabdrangi_fulpakhru life quotes
read moreRavina Joshi
वो गीत जो मैंने तुम्हारे लिए लिखे वो गीत जो मैंने तुम्हारे साथ सुने जब भी तन्हा होता हूं उन्हें गुनगुना लेता हूं इसी बहाने मैं तुम्हे थोड़ा याद कर लिया करता हूं जब भी कभी बादल बरसते हैं और बारिश की बूंदे मुझे छूती हैं तब मैं तुम्हे महसूस करके उन बूंदों को अपनी मुठ्ठी में भर लेता हूं मुझे ये सावन खूब भाने लगा है जानते हों क्यूं क्यूंकि इस मौसम में तुम याद तो आते हो सच कहूं तो अब तुम्हे याद करने का वक्त नहीं होता इसलिए मैं डरता हूं के कहीं तुम्हारी यादें खो न जाए और कभी याद करने भी बैठू तो तुम्हारा चेहरा भी धुंधला सा नजर आता है तुम्हारी आवाज तो अब मेरे कानों में गूंजती भी नहीं और मुझे इस बात का भी गम है के मैं तुम्हें भुलने लगा हूं कई बरस बीते तुमसे कोई गुफ्तगू किए एक अरसा हुआ तुम्हारा दीदार ना हुआ लेकिन मुझे फिर भी तुमसे इश्क रहा और हर वक्त दुआ के तुम्हें भूल ना जायूं कहो अब इससे ज्यादा तुमसे क्या कहूं मैंने तुम्हारे बिना भी तुमसे इश्क किया और शायद मैं तुम्हें याद नही पर तुम मेरी रूह का सुकून बन हमेशा रहे और अब मैं कहता हु के तुम नहीं तो क्या तुम ही मैं मैं ही तुम हूं ©Ravina Joshi #Doobey #just_for_you #just_a_thought #Love #barish #ishq #Mohbbat #tum_bin #tum #humsafar
YashrajB Sharma
शिवाय तुम्हारे इस दिल में जगह किसी को क्या देते ? बस में हमारे होता तो शायद तुम्हें भी ना देते।। #just_for_you ©YashrajB Sharma #just_for_you .
Nikhil
नैना भी करते गुस्ताखियाँ , करते हैं अपनी मनमर्जियाँ , मानें ना मेरी , देखें तुझे ही , तुझको ही ढूँढे हर दफ़ा , जो तू ना दिखे दिल सहम-सा जाए , प्यार तुझसे है इतना तू समझ ना पाए ।। ©Nikhil #loveshayari #Love #ishq #khwaab #Life #just_for_you #Song
#loveshayari #Love #ishq #khwaab Life #just_for_you Song
read more