Nojoto: Largest Storytelling Platform
abhinaykumar3046
  • 144Stories
  • 542Followers
  • 1.7KLove
    2.8LacViews

Abhi

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
75a915ca78b7fcf8d7c44d6c81f21ab7

Abhi

New Year 2024-25 बीते साल 2024 के लिए 
--------------------------------
खाश रहे हो तुम मेरे लिए ये जाने वाले साल...
हंसाया,रुलाया मेरी जान को मुझसे मिलाया,
एक कली को मेरे जीवन का हिस्सा बनाया,
अपनों को खोने से बचाया ।
तुम अब दुबारा तो वापस नहीं आ सकते लेकिन
अपने आप को मेरे लिए कभी ना भूलने वाला साल बनाया ।
खाश रहे हो तुम मेरे लिए ये जाने वाले साल...

©Abhi #NewYear2024-25 
meri dairy se..

#Newyear2024-25 meri dairy se..

75a915ca78b7fcf8d7c44d6c81f21ab7

Abhi

White मां है वो
**************
मेरे जीवन का आरंभ,
मेरे पहले भूख को
शांत करने की देवी है वो। 
मेरी पहली बग्गी,
पहले कदम का सहारा,
मेरे चलने की पहली कोशिश है वो ।

मेरे हर चोट का पहला शब्द,
मेरे रोने पर जादू की झप्पी,
बीमार होने पर पहली डाक्टरनी है वो ।
मेरा पहला अक्षर,
मेरी पहली वर्णमाला,
मेरी पहली पाठशाला है वो ।
मां है वो...

पीटने के डर से,
छिपने की पहली जगह ।
गलती हो जाने पर,
दुबारा गलती ना करने की पहली सलाह है वो ।
घर से निकलने से पहले
खाने की याद,
लौटने पर कहीं से,
पानी की तलाश है वो ।

सफलता पर पीठ थपथपाने वाली,
असफलता पर गले से लगाने वाली ।
जीवन देने वाली,
जीना हमें सिखाती है वो ।
मां है वो...

कितना लिखूं उनके विषय में,
जिनके जीवन का विस्तृत अध्याय हूं मैं ।
     "मेरी मां"

©Abhi
  मां है वो....

मां है वो.... #कविता

75a915ca78b7fcf8d7c44d6c81f21ab7

Abhi

White मां मेरी कभी स्कूल नही गई
लेकिन उसे मेरी जिंदगी की
किताब का हर पन्ना पढ़ना आता है ।

©Abhi
  #mothers_day love you maa
75a915ca78b7fcf8d7c44d6c81f21ab7

Abhi

विश्वास जैसा है आज अटूट हमारा,
बना रहे यूं ही उम्र भर विश्वास हमारा,
चरणों में हम शीश नवाएंगे,
हे ! शिव हम आपके ही बगिया में,
एक दिन एक-दूजे के हो जाएंगे....

©Abhi
  #mahashivaratri
75a915ca78b7fcf8d7c44d6c81f21ab7

Abhi

उसके लिए मैं
***************************
सिर्फ गिनती के उम्र बदलते है,
सच्ची मोहब्बत की कोई उम्र नही होती है,
कभी-कभी सोचता हूं क्या ही कर रहा हूं मैं ,
ऐसे भी कोई मोहब्बत करता है क्या 
बदलते लोगों के इस दौर में।

अगर खुद को मूर्ख कहूं तो,
उसे खुश रखने,उसे समझने की समझ कहां से आती है,
अगर सिर्फ लगवा कहूं तो,
बंदिशे होने के बाद भी बढ़ती चाहत कहां से आती है,
अगर मैं अपनी मोहब्बत को वासना कहूं तो,
उम्र भर साथ रहने का ख्याल क्यों आता है,
अगर मैं उसके जीवन के प्रति हमदर्दी कहूं तो,
उसके सैकड़ों गलतियों पर भी
उसे माफ करके फिर से उमड़ते प्रेम को मैं क्या नाम दूं ।

ऐसा लगता है वो है तो ही मेरा यहां होना सार्थक है,
दुनियां से प्रीत छूटा है सिर्फ उसके लिए,
मेरे खुद के तमाम सपनें कब के पीछे छूट गए है,
बस एक सपना मेरी जिंदगी का मकसद बन गया है,
की उसे सभी वेदनाओं से बचाते हुए,
उसे एक मुस्कान भरी जिन्दगी तोहफे में दूं,
मैं उसे किसी तरह के प्रेम से अछूता नहीं रहने देना चाहता हूं ।

मुझे हमेशा से ही इस बात का अभिमान रहा है 
की वो मेरे जीवन का हिस्सा रही है,
ऐसा लगता है शिव जी ने स्वयं हमारी जोड़ी बनाई है,
जो मैं काशी आया और उसी का हो कर रह गया ....

©Abhi
  उसके लिए मैं

उसके लिए मैं #शायरी

75a915ca78b7fcf8d7c44d6c81f21ab7

Abhi

किसी के लिए दुनियां से बगावत करना प्रेम हो सकता है समझदारी नहीं,
प्रेम में समझ कहां होती है
और जिस प्रेम में समझ होती है
वहां प्रेम नहीं होता
प्रेम जैसा ही कुछ होता है,
जिसे हम दिखावा या धोखा कह सकते है ।
मैं तो ठहरा पागल....

©Abhi समझ....

समझ.... #विचार

75a915ca78b7fcf8d7c44d6c81f21ab7

Abhi

"मां मेरी कभी स्कूल नही गई है ,
लेकिन उसे मेरी जिंदगी की
किताब का हर पन्ना पढ़ना और समझना आज भी आता है ।"

©Abhi मां
75a915ca78b7fcf8d7c44d6c81f21ab7

Abhi

एक नदी
नदी में बहती जल की तेज धारा
उस धारा में बह रहा बिन पतवार के नाव हो गया हूं।
कल तक अच्छा भला अपने घर का बेटा था मैं,
लगा है ऐसे आज
जैसे मंजिल की तलाश में भटका हुआ राहगीर हो गया हूं।

©Abhi
  राहगीर

राहगीर #शायरी

75a915ca78b7fcf8d7c44d6c81f21ab7

Abhi

तुमको पाने के लिए कुछ भी करूंगा,
हालांकि मैं मांझी नही 
जो पत्नी के वियोग में चट्टान का सीना चीर रास्ता बनाऊंगा,
शाहजहां नही जो रानी की याद में ताजमहल बनाऊंगा,
मैं रांझा भी नही जो हीर के लिए मर जाऊंगा,
मैं तो एक साधारण सा इंसान हूं,
जो तुमको पाने की खातिर दुनियां से लड़ जाऊंगा,
और तुमको अपना बनाऊंगा,
खुद से ज्यादा ताउम्र तुमको मोहब्बत करूंगा,
हर घड़ी तुम्हारा साया बन कर साथ चलूंगा,
तुम्हारे हर दुःख-सुख का भागीदार बनूंगा,
तुम्हारे हर घाव का मरहम बनूंगा,
तुम्हारे लिए चांद तारे तो तोड़ कर नही ला सकूंगा,
लेकिन तुम्हारे जीवन का एक खूबसूरत तारा मैं बनूंगा,
तुमको पाने के लिए कुछ भी करूंगा....

©Abhi
  tumko pana

tumko pana #शायरी

75a915ca78b7fcf8d7c44d6c81f21ab7

Abhi

उसके बिछड़ने का खयाल मुझे इतना परेशान कर देता है,
दिन का चैन और रातों की नींद हराम कर देता है ।
बिछड़ना उसका एक तरफ,
खयाल बिछड़ने का ही मुझे तबाह कर देता है ।

©Abhi खयाल...

खयाल... #शायरी

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile