Nojoto: Largest Storytelling Platform
myinvisiblelove2579
  • 11Stories
  • 27Followers
  • 78Love
    0Views

My invisible love

Invisible love to visible girl

https://www.yourquote.in/amit981055

  • Popular
  • Latest
  • Video
7675ffe95e1534fde798bfa01643c713

My invisible love

चलो इक़ रोज़ बात करते हैं 
जो हाल-ऐ -दिल कभी कहे न, जो साथ इक़ पल रहे न 
जो बातें कभी हुईं हि न, उसकी भी बात करते हैं 

चलो इक़ रोज़ बात करते हैं
एक दूसरे के ख्वाबों को पूंछ कर, उनके पूरा होने कि आस करते हैं 
एक दूसरे में छुपी बातों को, बे नक़ाब करते हैं 

चलो इक़ रोज़ बात करते हैं
तुम मुझे सुनना, मैं तुम्हें सुनुगां 
तुम मुझे कुछ कहना, मैं तुम्हें कुछ कहुंगा
और देर तक बात करते हैं 

चलो इक़ रोज़ बात करते हैं
इश्क़, मोहब्बत, प्यार, इज़हार, बहोत हो गया
चलो अब पुरानी बात करते हैं 
इनसे पहले जो कहे, वो अल्फ़ाज़ कहते हैं 

चलो इक़ रोज़ बात करते हैं  
बहोत करली थोड़ी-थोडी, चलो आज़ रात को दिन 
दिन को रात करते हैं 
चलो इक़ रोज़ दिल की बात करते हैं,चलो इक़ रोज़ बात करते हैं #NojotoQuote #imagism #myinvisiblelove
7675ffe95e1534fde798bfa01643c713

My invisible love

वो लड़की मुझे खूब भाती है
बड़ी कबकी हो चुकी है वो, फिर भी खुद को बच्चा बताती है
मुझसे लड़ती है झगड़ती है फिर मुझे बताया क्यों नहीं 
खूब चिल्लाती है

वो लड़की मुझे खूब भाती है
जब भी करो इजहार ऐ इश्क, यह शब्द मेरे है कह कर चुप हो जाती है
शब्दों का जवाब मेरे देती नहीं है कभी खुलकर, बस मुस्कुराती है और खामोश हो जाती है

वो लड़की मुझे खूब भाती है
यह महफिल, यह शहर, यह लोग सब बेगाने बड़े है
ना जाने फिर भी सब इसको एक से भाते है।
करती नहीं कुछ ग़लत, पर अक्सर घबरा जाती है

वो लड़की मुझे खूब भाती है
सुनती नहीं है किसी की, जो दिल में आए बोल जाती है
गज़ब पर मेरे कुछ कहती नहीं है 
शायद समझती है इसलिए समझाती है  #NojotoQuote #shamesukhan
#woladki
#love #myinvisiblelove
7675ffe95e1534fde798bfa01643c713

My invisible love

कोई शाम ढले तो दवा लगा रहा है, तो कोई नुक्कड़ पर दुआएं दे रहा है
कोई आंसू पोंछ कर मुस्कुरा रहा है, तो कोई हंसते हंसते आंसू बहा रहा है

कोई राम, तो कोई मौला के गाने गा रहा है
कोई निकलकर मंदिर से मस्जिद, तो कोई मस्जिद से गुरुद्वारा जा रहा है

कोई अम्मा बच्चों को तराना, कोई अम्मी बच्चों को लोरी सुना रही है
कोई कूड़े में अथा रोटी, बहा रहा है, तो कहीं नन्ही आंखें रोटी, को तरस जा रही हैं

यहां लोग ऊंचे ऊंचे महलों से खुश नहीं, कोई झोपड़े को अपने ताजमहल बता रहा है
किसी को यहां बेटी से तकलीफ बहुत है, कोई बेटी होने पर खुशियां मना रहा है

कोई लहजे से अपना नाम खूब ऊंचा, तो कोई लहजे से अपने दोजक जा रहा है
बूढ़ी मां  मांग रही भीख,  बच्चा दौलत उड़ा रहा है

कोई लेकर बैठा है ऐसो आराम दुनिया भर के, तो कोई एक खुशी पर मर जा रहा है
मेरे शहर की कहानी अलग है #NojotoQuote #shamesukhan
#city
7675ffe95e1534fde798bfa01643c713

My invisible love

कविताएं कितनी प्यारी होती हैं
बिल्कुल उस बच्चे के खिलखिलाते चेहरे की तरह
जिसमें ना कोई दोष, ना कोई रोश, ना ही किसी प्रकार का गुस्सा झलकता है
बस इनमें प्यार प्यार प्यार होता है

कविताएं कितनी प्यारी होती हैं
इनके हर छंद में, हर शब्द में, जिंदगी का राग होता है
जिंदगी कैसी हो सकती है कैसी है का स्वाद होता है

कविताएं कितनी प्यारी होती है
शब्द के छल्लो को जोड़कर बनी होती है
कभी सुबह, कभी शाम, तो कोई-कोई रात को लिखी होती है

कविताएं कितनी प्यारी होती है
कोई इनमें अपने किस्से, तो कोई कहानियां बतलाता है
कोई जीवन के अच्छे तो कोई, बुरे पल गुनगुनाता है

कविताएं है कितनी प्यारी !!
 #NojotoQuote #shamesukhan
#myinvisiblelove 
#hindi
7675ffe95e1534fde798bfa01643c713

My invisible love

वक़्त गुज़र जाता है
कभी इंकार में ,कभी इकरार में 
कभी लड़ाई में, कभी प्यार में 
कभी इंतजार में, कभी दीदार में 
कभी अपनों में, कभी यार में
कभी सफ़र में, कभी रास्तों पर
कभी चेहरे में, कभी निगाहों पर
कभी दिन के उजालों में, कभी रात के अंधियारों पर 
कभी खुद को खुद में खोज कर 
कभी किसी में और इश्क सोंच कर

कभी इसमें , कभी उसमें 
कभी किस किस में, वक़्त गुज़र जाता है #NojotoQuote #वक्त़ #love #myinvisiblelove #nojoto #गुज़र #जाता  #इतज़ार Nilambar Priyanka Upadhyay Sunil Kumar Upadhyay Tanshi Saini Sarika Srivastava

#वक्त़ #Love #myinvisiblelove #Nojoto #गुज़र #जाता #इतज़ार Nilambar Priyanka Upadhyay Sunil Kumar Upadhyay Tanshi Saini Sarika Srivastava

7675ffe95e1534fde798bfa01643c713

My invisible love

Propose day quotes  मिलते रोज हो तुम, कभी कभी ना मिलने की तैयारी किया करो
अगर नहीं है मोहब्बत तो रहने दो, झूठे ही सही फ़तवे जारी किया करो....

किसी रोज कर दो हिसाब मेरे इश्क का,
रोज-रोज इश्क में युं उधारी ना किया करो....
लिखने में कहीं ना कहीं तुम आ ही जाती हो एहसास में
मुझे तुम अपने यूं एहसास न दिया करो...

रहने को मेरे पास नहीं है कोई, मुझे अपने पास रहने की युं इजाजत न दिया करो...
ख्यालों में रखता हूं मैं सिर्फ तुमको, मुझसे इन ख्यालों को मिटाने की ज़िद ना किया करो....

इजारत मेरे एहसासों की, तुम युं सरेआम ना किया करो...
नाम तुम्हारा है तो तुम अपना ही लो, मुझे यूं किसी और के नाम से बदनाम ना किया करो...

और....
निगाहों से दूर तुम करती नहीं हूं, पास मेरे तुम रुकती नहीं हो 
इश्क है मोहब्बत है प्यार है दोस्ती है क्या है 
इसका एक नाम तुम रखती नहीं हो... #NojotoQuote #hindi #मोहबत #प्यार #urdu #myinvisiblelove #nojoto
7675ffe95e1534fde798bfa01643c713

My invisible love

और...
तुम्हारा ओझल हो जाना, जैसे सब कुछ खो सा जाना
ना मिलना तुमसे अगर, दिन में बेचैनियां बढ़ जाती है 
ख्वाबों में ना मिलो तो नींद उड़ जाती है 
खाली बैठे तुम्हारा इंतजार हो जाता है

और...
लिख-लिख कर तुम्हें, सब कुछ पार हो जाता है 
पूछने से पहले तुम्हारे, जवाब मेरा तैयार हो जाता है 
इकरार होते-होते इनकार सा हो जाता है 
खाली बैठे हैं तुम्हारा इंतजार हो जाता है 

और...
दूरी  तुमसे अच्छी नहीं तुम झूठ न बोलों तो सच्ची नहीं
सोच सोच में मेरा सफ़र पार हो जाता है
प्यार तो है तुमसे 
मगर जब मिलती हो तो बेशुमार हो जाता है 
खाली बैठे बैठे तुम्हारा इंतजार हो जाता है  #NojotoQuote #love #myinvisiblelove #और #लिख #तुम #nojoto #hindi #girl #urdu #प्यार  Daljeet Singh Mukesh Poonia Tanshi Saini Gautam Kumar

#Love #myinvisiblelove #और #लिख #तुम #Nojoto #Hindi #girl #urdu #प्यार Daljeet Singh Mukesh Poonia Tanshi Saini Gautam Kumar

7675ffe95e1534fde798bfa01643c713

My invisible love

कभी-कभी तुम चुपचाप कहो कुछ, मैं खामोशी से सुन लिया करूंगा ‌
कभी कभी तुम इश्क करो, मैं तुमसे दोस्ती कर लिया करूंगा 
कभी-कभी तुम हक जताओ मुझपर, मैं तुम्हें अपना बना लिया करूंगा 
कभी-कभी तुम रूठो मुझसे, मैं हंसकर मना लिया करूंगा 
कभी-कभी तुम साथ चलो, गिरने पर मैं हाथ बढ़ा दिया करूंगा 
कभी-कभी तुम मिलों दिन में, मैं उसे शाम बना दिया करूंगा
कभी-कभी तुम बैठो मेरे सामने, मैं तुम्हें निगाहों में बसा लिया करूंगा
कभी-कभी तुम आओ मेरे घर, मैं तुम को मीठी चाय पिला दिया करूंगा 

बस कभी-कभी कर लिया करो भरोसा !!
मैं उसे सच बना दिया करूंगा #NojotoQuote #love #myinvisiblelove #nojoto #hindi #urdu #poem  #poetry
#कभी #तुम #lovers #frinde
7675ffe95e1534fde798bfa01643c713

My invisible love

Propose day message quotes in Hindi कोई शिकवा नहीं, कोई गिला नहीं क्योंकि तुझसा कोई मिला नहीं 
कोई हसरत नहीं, कोई ख्वाब नहीं क्योंकि तुझ जैसी किसी में बात नहीं 
कोई सुबह नहीं, कोई शाम नहीं तुझसा मिला आराम नहीं 
कोई दूर नहीं, कोई पास नहीं, तुझसा किसी में साथ नहीं

कोई शिकवा नहीं, कोई गिला नहीं #NojotoQuote #love #myinvisiblelove #nojoto
#hindi #urdu
7675ffe95e1534fde798bfa01643c713

My invisible love

कुछ तो है जो दूर रहने पर हमें भी जोड़ें रखता है
और ज्यादा करीब आने भी नहीं देता
कुछ है जो दूसरों को खूब समझ में आता है मगर हमे नज़र भी नहीं आता है

कुछ तो है जो तुम्हारी बेतुकी में ना चाहते हुए भी हसा ही देता है 
तुम चाहे याद दिलाओ न दिलाओ मेरी गलतियां मुझे और गलतियां करने से रोक ही देतीं है 

कुछ तो है जो युं सुबह शाम ज़हन में रहता है 
कुछ है जो हमें एक दूसरे से रूठने नहीं देता
जो हाथ कभी पकड़ा ही नहीं हमने, उस हाथ को छूटने नहीं देता

कुछ तो है जो दिल की बात जुबां पर आते आते 
चलो छोड़ो फिर कभी पर आकर रोक देता है 
कुछ है जो दिन भर भले ना मिलो मगर शाम होते-होते इक दफा मिलना जरूरी हो जाता है

कुछ तो है जो ये तुम्हारा बेबाक झल्ला पन ज़ाहिर हो जाता है सामने मेरे, और मैं भी आज़ाद रहता हूं तुम्हारे लिए
कुछ तो है, या
कभी कभी लगता है बहुत कुछ है ‌ #NojotoQuote कुछ तो है 
#Astitva

कुछ तो है जो दूर रहने पर हमें भी जोड़ें रखता है
और ज्यादा करीब आने भी नहीं देता
कुछ है जो दूसरों को खूब समझ में आता है मगर हमे नज़र भी नहीं आता है

कुछ तो है जो तुम्हारी बेतुकी में ना चाहते हुए भी हसा ही देता है

कुछ तो है #Astitva कुछ तो है जो दूर रहने पर हमें भी जोड़ें रखता है और ज्यादा करीब आने भी नहीं देता कुछ है जो दूसरों को खूब समझ में आता है मगर हमे नज़र भी नहीं आता है कुछ तो है जो तुम्हारी बेतुकी में ना चाहते हुए भी हसा ही देता है

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile