Find the Best वक्त़ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
HintsOfHeart.
आप शायद, सही वक़्त आने का इंतज़ार कर रहे हैं ...... मगर वक़्त कभी आता नहीं है, सिर्फ़ गुज़रता जाता है ©HintsOfHeart. #वक्त़
parul yadav
"सुना है वक़्त कभी एक जैसा नही रहता सबकुछ बदलता रहता है ... फिर क्यू तेरी यादों का आना और निरंतर आते रहना एक सा है ... ©Parul Yadav #Blossom #हम #तुम #वक्त़ #यादें #नोजोटो #पारुल_यादव Sethi Ji Ashutosh Mishra Ravikant Dushe MohiTRock F44 Jugal Kisओर Vk
tripi
वक्त जब न्याय करता है तब गवाहों की जरूरत नहीं पड़ती ©tripi #Time #वक्त़ #न्याय
shashi kala mahto
वक़्त वक़्त में परिस्थिति परिवर्तित, करने की अपार शक्ति होती है। वक़्त चाहे तो किसी को खाक से उठा भी सकता है,किसी को खाक में मिला भी सकता है। एक कमी वक़्त में भी है वो कभी भी ठहर नहीं सकता, उसका अगला पल क्या होगा उसे खुद नहीं मालूम, इस पल को अगले पल तक रोक नहीं सकता। इसलिए दोस्तों हर पल को खुशी से जियो। ©shashi kala mahto #वक्त़ narendra bhakuni ram singh yadav Suresh Gulia Rakesh Srivastava डॉ मनोज सिंह,बोकारो स्टील सिटी,झारखंड। (कवि,संपादक,अंकशास्त्री,हस्तरेखा विशेषज्ञ 7004349313)
#वक्त़ narendra bhakuni ram singh yadav Suresh Gulia Rakesh Srivastava डॉ मनोज सिंह,बोकारो स्टील सिटी,झारखंड। (कवि,संपादक,अंकशास्त्री,हस्तरेखा विशेषज्ञ 7004349313)
read moreAnkit Srivastava
जिसके पास मेरे लिए वक़्त की कोई सीमा ही नहीं थी अब उसी के पास मेरे लिए 10 मिनट का भी वक़्त नहीं है। #ankit_srivastava_thoughts #yq_ankit_srivastava #myfeelingsinmywords #mylifebook #वक्त़ #yqhindi #yqdidi #yqbaba
Author Munesh sharma 'Nirjhara'
बाहर से जो सुनहरे हैं,अन्दर से ही तो वो दोहरे हैं तुम्हारे होकर भी वो किसी और के करीब ठहरे हैं! 🌹 #shayra❤ सबका किरदार अहम अपनी कहानी में है 'वक़्त' बताता है कौन कितने पानी में है _______________✍________________ #किरदार #खूबसूरती #चेहरे #वक्त़ जिंदगी #yqdidi yqbaba #YourQuoteAndMine Collaborating with Shayra Kom #sangeetapatidar
shayra❤ सबका किरदार अहम अपनी कहानी में है 'वक़्त' बताता है कौन कितने पानी में है _______________✍________________ #किरदार #खूबसूरती #चेहरे #वक्त़ जिंदगी #yqdidi yqbaba #YourQuoteAndMine Collaborating with Shayra Kom #sangeetapatidar
read moreAuthor Munesh sharma 'Nirjhara'
तुम्हें मैंने बहुत चाहा था वक़्त को वहीं रोकना चाहा था कैसी अनजान थी मैं रेत को मुट्ठी में बंद करना चाहा था तुम दूर हुये मुझसे जिस क़दर किसी भी पल मैंने वह न चाहा था पीछे हटे जो क़दम 'निर्झरा' उनका हर पग पर साथ चाहा था ज़्यादा की उम्मीद कहाँ की मैंने तुम्हारे साथ बस दो पल हँसना चाहा था.! 🌹 तुम्हें मैने बहुत चाहा था वक्त को वहीं रोकना चाहा था.. #चाहत #योरकोट_हिंदी #चाहत_ए_इश्क #तुम्हें #वक्त़ #mनिर्झरा
तुम्हें मैने बहुत चाहा था वक्त को वहीं रोकना चाहा था.. #चाहत #योरकोट_हिंदी #चाहत_ए_इश्क #तुम्हें #वक्त़ #mनिर्झरा
read moreMeri Kalam
हर मोहरे की मूक विवशता चौसर के खाने क्या जाने ? मंजिल के गुमनाम भरोसे सपनो के लाख बहाने मै तुम्हें पलटना चाहता हूं तुम बाजी ही पलट देते हो मुझे खुद गिरा कर मेरा हाथ थाम लेते हो वक्त से जंग है मेरी क्या क्या खेल दिखाते हो? ©Meri Kalam #वक्त़#
Nasamajh
तुम्हीं बताओं करते भी क्या , हम वक्त के आगे लाचार थें !! तुमसे दुर हुएं यें हमारी मजबूरी थीं , पर , इस कदर तुम से दूर हों जाएंगे... ऐसी कोईं तमन्ना ना थीं ।। #वक्त़ #मजबूर
Nasamajh
यें वक्त का तकाज़ा था , जो हमारे लिए पबादियां बन गईं !! वर्ना , हम तो खुलें आसमां के परिंदे हैं , हमें तो पंख फैलाएं उड़ने की आदत हैं ।। #वक्त़ #पाबंदियां #खुले_आकाश_में #परिदें
#वक्त़ #पाबंदियां #खुले_आकाश_में #परिदें
read more