Nojoto: Largest Storytelling Platform
vaibhavbisariya6295
  • 14Stories
  • 29Followers
  • 107Love
    0Views

Vaibhav Bisariya

A poetic person & a संगीत प्रेमी

www.instagram.com/shauk_syahi_ka

  • Popular
  • Latest
  • Video
76d791f68a835cf61a76307d9743560d

Vaibhav Bisariya

मत निकाला  करो कमियाँ , अपने  तीन वक़्त के खाने में 
हज़ारों बैठे मिलेंगे जिनके पास कमी सिर्फ तीन वक़्त के खाने की है

76d791f68a835cf61a76307d9743560d

Vaibhav Bisariya

एक पलड़े पर 'इश्क़' और एक पर 'दोस्ती' रख कर तोला गया .... 

ढाई अक्षर दोनों के फिर भी  'दोस्ती' , 'इश्क' पर भारी पड़ गयी । #Friendship #Love #Hindi
76d791f68a835cf61a76307d9743560d

Vaibhav Bisariya

एक 'साथ' ज़रूरी है 

जिंदगी के सफर में एक 'साथ' ज़रूरी है , 
जो थाम सके आपका हाथ , वो 'हाथ' ज़रूरी है 
फिर चाहें वो दोस्त , या रिश्तेदार ही क्यों न हो
बस 'साथ'  में  स्वार्थहीन  बहता  'प्यार' ज़रूरी है , 
जिंदगी के सफ़र में एक 'साथ'  ज़रूरी है ।

जो सुन सके आपके किस्से , और अपने भी बता सके , 
जो इतना खुल कर बात करे , कि बात को न छिपा सके , 
जो मुस्कुराहटों के पीछे का दर्द जान सके , 
जो खामोशियों के  पीछे का शोर पहचान सके
जो वक़्त के साथ न बदले , ऐसी मुलाकात ज़रूरी है , 
ज़िन्दगी के सफर में ऐसा एक 'साथ' ज़रूरी है । #alone #saath  #Hindi
76d791f68a835cf61a76307d9743560d

Vaibhav Bisariya

 #onesidedlove 
#lovE
76d791f68a835cf61a76307d9743560d

Vaibhav Bisariya

 #martyrs
76d791f68a835cf61a76307d9743560d

Vaibhav Bisariya

स्कूल और बेंच वो स्कूल की दीवार , 
वो नासमझ वाला प्यार , 
वो बेंच पर नाम लिखना , 
कभी अपना तो कभी उनका , 
वो बेंच पार्टनर के साथ मस्ती , 
जिसपर पूरी क्लास हस्ती , 
वो लंच से पहले खाना खाना , 
वो "copy घर पर रह गयी" वाला बहाना,
वो टीचर के अलबेले नाम,
टीचर सुन ले तो काम तमाम ।

आज भी याद है वो स्कूल और बेंच #schoollife
76d791f68a835cf61a76307d9743560d

Vaibhav Bisariya

#RIPPriyankaReddy फिर वही हुआ , जो होता आ रहा है
फिर एक महिला , अपराध की शिकार हुई
सिर्फ तारिक बदली है , जगह बदली है , 
फिर एक घटना शर्मसार हुई ।
क्या खता थी,  कि स्कूटी खराब हो गयी , 
और मदद मांगी ? 
अरे बस अब बहुत हुआ ! 
सच में बहुत होगया 
🙏😑😑🙏 #rippriyankareddy
#justice
#shamefulact
76d791f68a835cf61a76307d9743560d

Vaibhav Bisariya

ख़ुशी और गम  कभी खुशी छुपा लेता हूँ ,

कभी गम छुपा लेता हूँ , 

कभी कभी तो आंखे नम छुपा लेता हूँ , 

तुम बात करते हो जिंदगी दर्द देती है , 

मैं तो दर्द में मरहम छुपा लेता हूँ । #दर्द #खुशी #ग़म
76d791f68a835cf61a76307d9743560d

Vaibhav Bisariya

साँसे भी बेच देता है वो, परिवार को पालने के लिए, 
एक पिता क्या कुछ नही करता परिवार को संभालने के लिए ।। #पिता #गुब्बारेवाला
76d791f68a835cf61a76307d9743560d

Vaibhav Bisariya

इश्क मुहब्बत उलफत की अब बात न करो ,

दिल बन्द है पिंजड़े में इसे आज़ाद न करो , 

की रहा नही भरोसा अब किसी पे भी , 

तुम भरोसेमंद होने की अब बात न करो ।
 #love
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile