Nojoto: Largest Storytelling Platform
rakeshsharma9613
  • 30Stories
  • 35Followers
  • 272Love
    222Views

Rakesh sharma

believe in your self, everyone have special quality,you can do something that , no one cant do like you, we have to recognize that thing.

  • Popular
  • Latest
  • Video
798656fbb228f94ad7b5f3fe68d1ae52

Rakesh sharma

आपल्या घामाने माती त असेलेले बिजान्ना 
हिरवळ बनविनारा म्हणजे शेतकरी,

काळया मातीत सोन्याचे मोती सारखे 
पिक उगविनारा म्हणजे शेतकरी,

गरीब ते श्रीमंत सर्वांचा घरामधे तव्या वर 
ज्या माणसाचे कष्ट भाजले जाते तो म्हणजे शेतकरी,

अन्नाची सोय करुण,स्वत सतत 
उपाशी रहनारा,म्हणजे शेतकरी

बैल जोड़ी घेउन, पाय घासत नीघाला
तो या माती चा वारकरी,
आत्म निर्भर आहे तो स्वता
आज या देशाचा शेतकरी

आता स्व हत्या नाय तर मी या माती साठी जगणार आहे,
मी आजचा शेतकरी आहे, मी आत्म निर्भर आहे...

                                      - राकेश शर्मा -

©Rakesh sharma farmer 

#farmersprotest
798656fbb228f94ad7b5f3fe68d1ae52

Rakesh sharma

मेहनत अपने कर्म पर जो निर्भर है,
फल की चिंता नहीं ,जिसे सबर है,
नहीं है जिसे मोह किसी सिंहासन का,
ज्ञात है जिसे अपनी आखिरी जगह कबर है,

- राकेश शर्मा -

©Rakesh sharma #hardwork #Struggle #Journey #Life #experience #Feel 

#मेहनत
798656fbb228f94ad7b5f3fe68d1ae52

Rakesh sharma

नफ़रत ज़ाहिर हो रही हैं, तो
बेशक प्यार भी हुआ होगा...

©Rakesh sharma #Broken💔Heart #love #sad_love 

#brokenwindow

Broken💔Heart #Love #sad_love #brokenwindow

798656fbb228f94ad7b5f3fe68d1ae52

Rakesh sharma

ज़हर का समंदर 
जीवन में परोस कर,

अमृत का प्याला 
बढ़ाया जा रहा है

©Rakesh sharma #corona #lockdown #vaccine 

#COVIDVaccine
798656fbb228f94ad7b5f3fe68d1ae52

Rakesh sharma

तुझ में पल रहा नफ़रत का जहर क्यों है
है मानव तुझमें इतना अहंकार क्यों है,

जो तू इस धरती पर आया ,
तो तू यहां खुद भी न आया,
जब दो रूह एक से मिले,
तब उन्हों ने तुझे बनाया,
थमती हुई सांस पर भी तेरा बस ना चला,

पूछ ले खुदको के तू इतना लाचार क्यों है,
है मानव तुझमें इतना अहंकार क्यों है,

जमीने मसान हुई है तेरी काली कर्तू तो से,
इज्जत भी कमाई तूने, फरेब की हुए बातोंसे,
बाज़ार में ईमान बेचकर,जो छल कपट खरीदा तूने,
गलियों में झगड़ा,बाजारों में दंगा किया तूने,

अंधा होकर यू सरेआम नंगा नाच रहा क्यों है,
है मानव तुझमें इतना अहंकार क्यों है,

प्यासे को देख ,पानी आया न तेरी आंखो में,
लाचार को देख, आयी न करुणा तुझमें,
भूके को अनदेखा कर ,निवाला खुद में उतारा तूने

बेहया बेशरम, ,तू इतना मक्कार क्यों है
है मानव तुझमें इतना अहंकार क्यों है,

                                  
               - Rakesh Sharma -

©Rakesh sharma #kalyug #insaniyat #Humanitylost 

#BengalBurning
798656fbb228f94ad7b5f3fe68d1ae52

Rakesh sharma

एक साधारण लड़का🧑🏻‍🦰 जिसका नाम
सुकेश अलकरी है,
जमीन के 📒कागजों में उलझा है आज,
क्यों की नौकरी उसकी सरकारी है,

यूं तो अपनी 📞बातें रोज नहीं हुआ करती,
मगर जब भी होती है,बेहिसाब होती है,
हमारा 📱कॉल कट ना हो,वक़्त⏰ भी ये साजिश करता है,
क्यों की वह भी ये जनता है, बातें हमारी लाजवाब😎 होती है,

तेरे सिखाए हुए शब्दों को 📄पन्नों पर छाप रहा हूं,
तो कागज भी 😍खुशिसे ये पूछ रहे है,
सुनहरे शब्दों की 🖊️लिखावट से हमारी शोभा बड़ा कौन रहा है,
इतने अच्छे 📝शब्दों की रचना आपको  सीखा कौन रहा है।

कुछ अंत की लाइन मेरे पास है
बाहोट छोटी है, मगर खास है

किनारे🌊 से समंदर जितना तू मेरे पास है,
जीवन में अब ना कोई प्यास है,
तू मेरे लिए ❤️प्यार का वो अक्षर ढाई है,
मेरे यार😎 मेरे जिगर🥰 ,मेरे दोस्त सुकेश 😎😍
 एक तू ही सच्चा भाई👬🏻 है

©Rakesh sharma frnd bday

#simplicity
798656fbb228f94ad7b5f3fe68d1ae52

Rakesh sharma

धड़कन होकर दिल की न सुने ये तो अजीब बात है,
रिश्तों को अहमियत को हम थोड़ा समझले तो क्या बात है,

कामचोरी करके पैसा कमालू ,यह तो बुरी बात है
मेहनत करके थोड़ा नाम कामालू तो क्या बात है,

किसिके चेहरे पर मर जाना यह तो दिलों की बात है,
जी लू दो पल मा के आंचल तले तो क्या बात हैं,

नहीं चाहिए महंगे खिलौने ,ये सब तो दिखावे की बात हैं,
पापा आपकी घोड़े की सवारी मील जाए तो क्या बात है,

अवसर और समस्या भी हर एक नई मुलाक़ात है,
सब को अपनाकर गले लगा लु तो क्या बात है,

परिवार से दूर सरहद पर दट के खड़ा हू ,ये तो फक्र की बात है, इस वतन के लिए शहीद केहलाऊ तो क्या बात है,

शृंगार तू भले ही करे ,तेरी वो अपनी बात है,
मै तो तेरी चूड़ी की एक खन खन में खो जाऊं तो क्या बात है,

खुशियों में तेरा शामिल न होना ये दोस्त,ये तो गलत बात है,
मुसीबत में आंसू ओ से पहले तुझे पास देखू तो क्या बात है,

                               - राकेश शर्मा -

©Rakesh sharma क्या बात है
#WallTexture

क्या बात है #WallTexture

798656fbb228f94ad7b5f3fe68d1ae52

Rakesh sharma

धड़कन होकर दिल की न सुने ये तो अजीब बात है,
रिश्तों को अहमियत को हम थोड़ा समझले तो क्या बात है,

कामचोरी करके पैसा कमालू ,यह तो बुरी बात है
मेहनत करके थोड़ा नाम कामालू तो क्या बात है,

किसिके चेहरे पर मर जाना यह तो दिलों की बात है,
जी लू दो पल मा के आंचल तले तो क्या बात हैं,

नहीं चाहिए महंगे खिलौने ,ये सब तो दिखावे की बात हैं,
पापा आपकी घोड़े की सवारी मील जाए तो क्या बात है,

अवसर और समस्या भी हर एक नई मुलाक़ात है,
सब को अपनाकर गले लगा लु तो क्या बात है,

परिवार से दूर सरहद पर दट के खड़ा हू ,ये तो फक्र की बात है,
 इस वतन के लिए शहीद केहलाऊ तो क्या बात है,

शृंगार तू भले ही करे ,तेरी वो अपनी बात है,
मै तो तेरी चूड़ी की एक खन खन में खो जाऊं तो क्या बात है,

खुशियों में तेरा शामिल न होना ये दोस्त,ये तो गलत बात है,
मुसीबत में आंसू ओ से पहले तुझे पास देखू तो क्या बात है,

                                    - राकेश शर्मा -

©Rakesh sharma क्या बात है। 

#WallTexture

क्या बात है। #WallTexture

798656fbb228f94ad7b5f3fe68d1ae52

Rakesh sharma

#noshame
798656fbb228f94ad7b5f3fe68d1ae52

Rakesh sharma

कठिन समय है आज हर एक परिवार पर
दुआ यही है ऊपरवाले ,तेरा हाथ रहे हर सर पर।

बुरे वक़्त ने इस जहां को घेरा है,
भरी हुई सड़कों पे इंसानों ने आज मुंह फेरा है,

 सेहमे से खुदको छिपाए,बैठे है अपने घर
थरथर कांप रहे है आज मौत के खौप से सर से पैर

मजदूर आज दो वक़्त की रोटी कमाने को मजबुर है,
अमीर आज अपनी सेहत को लेकर चिंतित है,

मौत के कलम से घर की चौखट सरहद सी लिखी है
पार न करे कोई इसे,ऐसी लक्ष्मण रेखा खींची है।

बाहर निकलने की बात अब बहोत बड़ी है,
पुलिस का पहरा ,और मौत का खतरा,
दोनों ही स्वागत के लिए खड़ी है।।।।

आवाज़ उठाने वालों ने भी , 
आज मुंह पर मास्क का ताला लगाया है।
मौत के इस कहर ने अच्छे अछोंको चुप करवाया है।
सुनि गालियां खाली सड़के भी किसीको धुंड रही है,
पाव में छाले हुए क्या ये सवाल पूछ रही है।

मजदूर अपनी मजदूरी घर ला न पाए
आज मा ने लोरी गा कर बच्चे सुलाए

कठिन समय है आज हर एक परिवार पर
दुआ यही है ऊपरवाले ,तेरा हाथ रहे हर सर पर।

©Rakesh sharma #lockdown #corona #stayhome

#stay_home_stay_safe
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile