Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser2901421922
  • 25Stories
  • 72Followers
  • 157Love
    0Views

""सुबोध""

  • Popular
  • Latest
  • Video
7a9e102a697792856a961609c21359a3

""सुबोध""

सप्तपदी और सात वचन से जब हाथों को हाथ मिला। कुम्हलाई अनाथ बगिया को ज्यों माली सा नाथ मिला।।
दुनिया के इस जटिल सफ़र में सब क़िस्मत से हारे हैं।
जीवन "जय" हुआ तब से जब से "विमला" का साथ मिला।

वैवाहिक वर्षगाँठ की शुभकामनायें "अग्रज"

7a9e102a697792856a961609c21359a3

""सुबोध""

कितने दर्द सहे  होंगे  कितनी  सबकी  प्यारी  होगी
क्रूर काल से लड़ते-लड़ते अंतिम क्षण में हारी होगी

सब संस्कार अब व्यर्थ हुए स्थितियां सब दर्शाती हैं
#प्रियंका जैसी कितनी बेटी प्रतिदिन मारी जाती हैं।

😢 बहन हम शर्मिंदा है

#RIP_priyanka
7a9e102a697792856a961609c21359a3

""सुबोध""

महफिलों में भी मेरा यूँ ही बेवजह मुस्कुरा देना,,,,,
तेरा मझमे होने का सुबूत ही तो है,,,,,,,,,,,,,,,

7a9e102a697792856a961609c21359a3

""सुबोध""

कि हो गई बूढ़ी, मगर फिर भी जवानी चाहिए।
ज़िंदगी को हर घड़ी एकदम सुहानी चाहिए।।

ज़िंदगी का सत्य है की मौत आएगी कभी,
किंतु सबको अमर होने की कहानी चाहिए।

याद जब उसे करने लगूँ तो दिल जवाँ होने लगे।
हमको बचपन की वही प्यारी निशानी चाहिए।।

कब्र के नजदीक जाती ज़िंदगी को देख लो।
उसको अब भी वो पुरानी-सी रवानी चाहिए।।

हाथ खाली जा रहे हैं लोग इस संसार से
किंतु दिल तो राजा है उसे एक रानी चाहिए।।

प्यास अधरों की बुझे या ना बुझे,  चिंता नहीं।
मुझको मेरे नयन का ख़ुद्दार-पानी चाहिए।।

कि है नहीं ख्वाहिश महल की ज़िंदगी के वास्ते।
मुझको तो अपने लिए छोटी-सी छानी चाहिए।।
  

राकेश गुप्ता "सुबोध"

7a9e102a697792856a961609c21359a3

""सुबोध""

जब भी नज़रअन्दाज़ करती हैं वो
मेरी ख़ामोशियाँ उनसे ख़ूब बातें करती हैं !

7a9e102a697792856a961609c21359a3

""सुबोध""

लड़ने को दिल जो चाहे तो आँखें लड़ाईये
हो जँग भी अगर तो मज़ेदार जँग हो... ❤

7a9e102a697792856a961609c21359a3

""सुबोध""

✍
*न चादर बड़ी कीजिये,* 
*न ख्वाहिशें दफन कीजिये,* 
*चार दिन की ज़िन्दगी है,* 
*बस चैन से बसर कीजिये...!!* 
*न परेशान किसी को कीजिये,* 
*न हैरान किसी को कीजिये,*
*कोई लाख गलत भी बोले,* 
*बस मुस्कुरा कर छोड़ दीजिये...!!*
 *न रूठा किसी से कीजिये,* 
*न झूठा वादा किसी से कीजिये,*
 *कुछ फुरसत के पल निकालिये,* 
*कभी खुद से भी मिला कीजिये... !!*

राकेश गुप्ता "सुबोध"*

7a9e102a697792856a961609c21359a3

""सुबोध""

ऐ रात मुझे माँ की तरह गोद में ले ले  .....

दिन भर की मशक़्क़त से बदन टूट रहा है......





राकेश गुप्ता "सुबोध"

7a9e102a697792856a961609c21359a3

""सुबोध""

हर किसी के पास
अपने-अपने #मायने हैं

ख़ुद को छोड़
सिर्फ़ दूसरों के लिए ही #आईने हैं




✍️राकेश गुप्ता "सुबोध"
7a9e102a697792856a961609c21359a3

""सुबोध""

जो तुम से हो कर  मेरे दिल तलक़  पहुँचे
आओ मिल कर कुछ ऐसा ख़्वाब ढूँढ़ते हैं

जिन्हें हल करते करते ज़िन्दगी गुज़ार दें
हम तुम साथ कुछ  ऐसे हिसाब ढूँढ़ते हैं 

यूँ ही एक ढर्रे पर चल कर थक गये हैं क़दम
आओ इनकी ख़ातिर  इक़ इन्क़लाब  ढूँढ़ते हैं 

आओ  उघाड़ते हैं  फ़िर  यादों के  स्वेटर
बचपन के किस्सों की वो क़िताब ढूँढ़ते हैं 

सर्द रिश्तों की  ठण्ड से  जो सिमट गयी है
उस मोहब्बत की ख़ातिर आफ़ताब ढूँढ़ते हैं

मिटा कर  दिलों के  सारे शिक़वे गिले फ़िर
रहीम की दुआओं में राम का सबब ढूँढ़ते हैं

सवालों की फ़ेहरिस्त बड़ी लम्बी हो गयी है
बहुत  हुआ  चलो  अब  ज़वाब  ढूँढ़ते  हैं

✍️राकेश गुप्ता "सुबोध"

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile