Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best प्रियंका Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best प्रियंका Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutरागनी प्रियंका चौधरी की, प्रियंका चौधरी की रागनी, प्रियंका की स्पेलिंग, प्रियंका चौधरी के गाने, प्रियंका चौधरी का भजन,

  • 24 Followers
  • 44 Stories

PRIYANKA KUMARI

Divyanshu Pathak

मेरे संकलन जब भी अकेला होता हूँ पढ़ता हूँ और अक़्सर सबके साथ साझा करता हूँ । ऐसी ही कुछ संकलित पंक्तिया- 25-12-013 को #प्रियंका त्रिपाठी की वाल से की थी आपके सामने प्रस्तुत हैं ----- :बैठा था कल तक जो किस्मत के भरोसे उस शख्स को हाथ मलते देखा है ! माँज के बर्तन जिसने पाला था बच्चो को घर के बाहर उस माँ को सोते देखा है ! :

read more
वक्त के साथ रिश्तो को बदलते देखा है
दौलत के लिये अपनो को लडते देखा है !
लिये आग चढा था जो सुबह आसँमा पे 
शाम उस सूरज को पिघलते देखा है !

तैरा था जो लहरो के विपरीत हरदम 
साहिल पे उस जहाज को डूबते देखा है !
हुआ करती थी जहाँ संस्कारो की बाते 
हाँ  मैने उन घरो को टूटते देखा है ! मेरे संकलन जब भी अकेला होता हूँ पढ़ता हूँ और अक़्सर सबके साथ साझा करता हूँ ।
ऐसी ही कुछ संकलित पंक्तिया-
25-12-013 को #प्रियंका त्रिपाठी की वाल से की थी आपके सामने प्रस्तुत हैं -----
:बैठा था कल तक जो किस्मत के भरोसे
उस शख्स को  हाथ मलते देखा है !
माँज के बर्तन जिसने पाला था बच्चो को
घर के बाहर उस माँ को सोते देखा है !
:

priyanka

muktak #BoneFire

read more
दान पुण्यले कमाउने छैनौं
मठ मंदिर धाई जमाउने छैनौं
जीवितमा हेला गरी आमा बूबालाई
काशी मथुरा गई रमाउने छैनौं ।

#प्रियंका# muktak

#BoneFire

Priyanka Singh

ना जाने क्यों हर बार तुम से मेरा रिश्ता टूट जाता है ,
,,फिर ऐसा क्या है हमारे बीच जो फिर से करीब लाता है ।

,निश्चय ही ये बंधन इस जन्म का नहीं ,
,वरना कोई इतना कष्ट देकर कैसे मलहम भी बन जाता है ।

तुम लौट कर आओगे, 
ये मै नहीं मेरा दिल मुझे समझाता है ।

परेशान था कोई मेरे अंदर मेरे हाल से लेकिन
 तुम्हारे आते ही मेरा हाल बदल जाता है ।

तुम्हारा रूप उस मृगमरिचिका जैसा छद्म है 
जो पास तो दिखता है लेकिन प्यास नहीं बुझाता है।

शायद तुम जान चुके हो मेरे इस शाश्वत प्रेम को,
 इसीलिए तुम्हारा दिल तन्हा होने पर मेरी याद दिलाता है।

प्रियंका चौहान शैरिल #प्रेम#प्रियंका# for u

Priyanka Singh

Lexa khidia

क्या गुजरी होगी लड़की पर, कितने दर्द सहे होंगे,
जिस पल वे नामर्द दरिंदे, ज़लालत कर रहे होंगे।
मुझे न मारो मुझे छोड़ दो, ढेरों बार कहा होगा,
तन से लहू आँख से आँसू, कितना वहाँ बहा होगा।
दी होगी आवाज़ पिता को, माँ को याद करी होगी,
काँपा होगा बदन समूचा, ढेरों चीख भरी होगी।
सोचो कितना रोई होगी, जब वो देह जला होगा #प्रियंका

Deep Sandhu

read more
#RIPPriyankaReddy हम मनोरोगियों के देश में रह रहे हैं। इतनी क्रूरता, ऐसी जघन्यता! प्रियंका रेड्डी के गुनहगारों का भी तो घर- परिवार होगा। जैसे निर्भया के दोषियों का था। क्या यह केवल मौके की बात है? क्या उनके आदमी से हैवान बनने के लिए रात और अकेली लड़की ही काफी हैं। इस हैवानियत के बाद वे घर गये होंगे? अपनी बेटियों के माथे हाथ फेरा होगा? अपनी पत्नियों को गले लगाया होगा? अपनी मां से मुस्कुरा के मिले होंगे? या फिर उनको देख कर भी उनके मन में वैसे ही ख्याल आते होंगे?

क्या देर रात सड़क पर खड़ी लड़की को जीने का भी हक नहीं?

कितने दर्द सहे होंगे कितनी सबकी प्यारी होगी

क्रूर काल से लड़ते-लड़ते अंतिम क्षण में हारी होगी

सब संस्कार अब व्यर्थ हुए स्थितियां सब दर्शाती हैं

#प्रियंका जैसी कितनी बेटी प्रतिदिन मारी जाती हैं।

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile