Nojoto: Largest Storytelling Platform
ashutoshmishra2504
  • 10Stories
  • 5Followers
  • 88Love
    1.3KViews

Ashutosh MISHRA

  • Popular
  • Latest
  • Video
7d06a6dcdc75c6683ad6173c76caf040

Ashutosh MISHRA

ये जो हमारा जीवन है ये जलेबी सा ही तो है। 
टेढ़ा–मेढा जो डूबा हुआ है विष भरी चाशनी में, 
और उपर से ये रबड़ी दर्शाती है समय – असमय घटित होने वाली घटनाओं को।

वो घटनाएं जो झकझोर कर रख दें, और तिल –तिल तोड़े हमें।
वो घटनाएं जो छीन ले तुमसे तुम्ही को।
घटनाएं जो हमे विवश करें और बोएं बीज आत्म संदेह का।
ऐसी परिस्थितियों का आना तब भी ठीक है क्योंकि यही मूल परिभाषा है जीवन की।

पर ऐसी घटनाओं और परिस्थितियों का कारण भी आपका खुद का ही होना अत्यंत दुखदाई है।
और उससे भी बड़ी विषमता है हमे इसका ज्ञात होना फिर भी कुछ न कर पाना और बहते चले जाना स्मृतियों की नदियों संग गहरे अनंत दुख के सागर की ओर।

©Ashutosh MISHRA
7d06a6dcdc75c6683ad6173c76caf040

Ashutosh MISHRA

7d06a6dcdc75c6683ad6173c76caf040

Ashutosh MISHRA

कभी जो टकरा जाऊं राह में, 
अनदेखा कर निकल तुम जाना।

रो दूं शायद देख कर तुमको, 
ना नजरें मुझसे तुम मिलाना।

बस एक छोटी सी विनती थी , 
उतना ही तुम करती जाना।

हाथ थामना उसका जो साथ हो, 
खुश हो बस इतना बतलाना।

©Ashutosh MISHRA #betrayal
7d06a6dcdc75c6683ad6173c76caf040

Ashutosh MISHRA

सब कुछ संभल जाता, 
पर तुम शायद संभालना नहीं चाहते थे।

मुझको अपने हिसाब सा करके,
खुद को मुझमें ढालना नहीं चाहते थे।

और ये सोच के की शायद भा गया होगा तुम्हे कोई और, 

जाने दिया तुमको!!!!

की "तुम पास हो मेरे" ऐसा कोई वहम, 
हम पालना नहीं चाहते थे।

©Ashutosh MISHRA #walkingalone
7d06a6dcdc75c6683ad6173c76caf040

Ashutosh MISHRA

सब कुछ संभाल जाता, 
पर तुम शायद संभालना नहीं चाहते थे।

मुझको अपने हिसाब सा करके,
खुद को मुझमें ढालना नहीं चाहते थे।

और ये सोच के की शायद भा गया होगा तुम्हे कोई और,  हमने जाने दिया तुमको।

की "तुम पास हो मेरे" ऐसा झूठा वहम, 
हम पालना नहीं चाहते थे।

©Ashutosh MISHRA
7d06a6dcdc75c6683ad6173c76caf040

Ashutosh MISHRA

ऋतुओं की तरह–सी थी तुम।

जो गई तो मौसम बदला ही नहीं!

©Ashutosh MISHRA #SAD
7d06a6dcdc75c6683ad6173c76caf040

Ashutosh MISHRA

#Khayaal
7d06a6dcdc75c6683ad6173c76caf040

Ashutosh MISHRA

#poetryunplugged
7d06a6dcdc75c6683ad6173c76caf040

Ashutosh MISHRA

मैं भूलूंगा नहीं।।।

वो तमाम किस्से, वो सारे पल, वो अपनी देर रातों तक चली बातें।

वो सारी कसमें, वो सारे वादे।
किसी से बोलूंगा नहीं।
मगर भूलूंगा नहीं।।।

पहली मुलाकात में बारिश ,या वो एक ही कप में चाय की चुस्की

उस चाय की मिठास में 
कड़वाहट घोलूंगा नहीं।
मगर भुलूंगा नहीं।।।

 
तुम्हारा खुद को मेरे हिसाब से संवारना, या वो मेरा तुम्हे किसी एक नाम से पुकारना।

उस नाम में पीछे का भेद
कभी खोलूंगा नहीं।
मगर भूलूंगा नहीं।।।

यूं तो अब भी जीवन होगा, पर तुम बिन सब बेरंग होगा।
बदले हुए ही ढंग होते, हम दोनो जो संग होते।

कितना पाया कितना खोया,
पलड़े में तोलूंगा नहीं।
मगर भूलूंगा नहीं।।।

©Ashutosh MISHRA
7d06a6dcdc75c6683ad6173c76caf040

Ashutosh MISHRA

याद आयेगा बहुत मुझे, वो हम सब का रातों में मिलना।
कोई विषय बस छिड़ जाए, बातों-बातों में मीलों चलना।

कभी किसी पर व्यंग वो कसना, हम सबका फिर मिल कर हंसना।
कभी कोई जीवन से तंग हो, कहीं किसी का प्रेम प्रसंग हो।

किसी का होता टूटा सपना, दुखड़ा सबका अपना-अपना।
होती जैसी भी मुश्किल थी, बैठक पर जमती महफिल थी।

सब देते थे जब अपनी राय, मिल जाता था उत्तम उपाय।
मोटरसाइकिल एक, तीन हम, हो सवार बस निकल था जाना।

जिसकी देखो यही राय थी, सबसे अच्छा शंकर का खाना।
सच बोलूं तो मुझे है अब, इन सब बातों का बहुत ही खलना।

याद आयेगा बहुत मुझे, वो हम सबका रातों में मिलना। 

                                               #आशुतोष मिश्रा

©Ashutosh MISHRA ggg

#friends
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile