Find the Best आशुतोष Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutआशुतोष राणा की कविता, आशुतोष महाराज की कथा, आशुतोष महाराज जी के भजन, आशुतोष का अर्थ, आशुतोष का पर्यायवाची,
ashita pandey बेबाक़
तुम्हारे प्रति मेरा प्रेम नितांत ही निश्छल और निस्वार्थ हैं मुझे बिना किसी इच्छा या आकांक्षा के तुम से प्रेम हैं बिना किसी अधिकार या अभिव्यक्ति की लालसा पाले मैंने सहज सरल और पवित्र हृदय से तुम्हे प्रेम किया है मेरे लिए तुम्हारे सम्मान,प्रसन्नता, रुचि और अभिलाषा के अतिरिक्त कुछ भी और मूल्यहीन हैं स्वयं मैं भी प्राप्त या अधिकृत कर लेना ही प्रेम का पर्याय नहीं मेरा निश्छल , एकल प्रेम मेरे लिए जीवनपर्यंत पर्याप्त ही होगा #आशुतोष से प्रार्थना है आप सदैव प्रसन्न रहे #पगली लड़की की क़लम से #pradosh_vibes #one sided love for life ©ashita pandey बेबाक़ #Sad_Status
अखिलेश कुमार
दरिया तेरी अब खैर नही । बूंदो ने बगावत कर ली है। नादान ना समझ बुजदिल इनको। लहरो ने बगावत कर ली है। हम परवाने है। मौत समा । मरने का किसको ख़ौफ यहाँ। रे तलवार तुझे झुकना होगा। गर्दन ने बगावत कर ली है। #आशुतोष राणा ©अखिलेश कुमार
गुस्ताख़शब्द
प्रणय प्रलय का पर्याय, वो अनंत अविनाशी है। नीलकंठ औ चंद्रशेखर भी, झाँकी उसकी ही काशी है। तांडव धैर्य- धीर- धरम, आशुतोष ग्रहों की राशि है। प्रेत वही औ वही उपाय, प्रेरणा उसकी अभिलाषी है। ©गुस्ताख़शब्द #Sawankamahina #प्रणय #प्रलय #धैर्य #धर्म #गुस्ताख़शब्द #आशुतोष #उपाय
#Sawankamahina #प्रणय #प्रलय #धैर्य #धर्म #गुस्ताख़शब्द #आशुतोष #उपाय
read moreAshutosh MISHRA
याद आयेगा बहुत मुझे, वो हम सब का रातों में मिलना। कोई विषय बस छिड़ जाए, बातों-बातों में मीलों चलना। कभी किसी पर व्यंग वो कसना, हम सबका फिर मिल कर हंसना। कभी कोई जीवन से तंग हो, कहीं किसी का प्रेम प्रसंग हो। किसी का होता टूटा सपना, दुखड़ा सबका अपना-अपना। होती जैसी भी मुश्किल थी, बैठक पर जमती महफिल थी। सब देते थे जब अपनी राय, मिल जाता था उत्तम उपाय। मोटरसाइकिल एक, तीन हम, हो सवार बस निकल था जाना। जिसकी देखो यही राय थी, सबसे अच्छा शंकर का खाना। सच बोलूं तो मुझे है अब, इन सब बातों का बहुत ही खलना। याद आयेगा बहुत मुझे, वो हम सबका रातों में मिलना। #आशुतोष मिश्रा ©Ashutosh MISHRA ggg #friends
ggg #friends
read moreSubhalakshmi Pattnaik
अगर ना बन पाये तुम मेरे शिव तो मेरे लिए तुम महाकाल बन जाना अगर ना बन पाये तुम मेरे आशुतोष तो कोई बात नहीं मुझे तुम्हारी सती बना देना। - शुभलक्ष्मी पट्टनायक -Subhalakshmi Pattnaik © #महाकाल #शिवशक्ति #आशुतोष
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited