Nojoto: Largest Storytelling Platform
pinkisingh5511
  • 185Stories
  • 28.1KFollowers
  • 5.1KLove
    7.2LacViews

Pinki Singh

जज़्बात उतारती हूं पन्ने पर, अल्फाज़ खुद ब खुद आ जाते हैं लफ़्ज़ों पर..................https://www.instagram.com/rajputpinki96?igsh=YzVkODRmOTdmMw==

https://youtube.com/@pricelesspoetryhub7280

  • Popular
  • Latest
  • Video
7d594e3f054b5b995cbc30d9b30852ee

Pinki Singh

अबकी रंग भी न लगा मेरे महबूब पर
भला इस रंग को कैसे लगने दूं मुझ पर
लाल, गुलाबी, नीले, पीले जितने भी हो तुम
मेरे महबूब से खूबसूरत हो
मैं कैसे यकीन कर लूं तुम पर।।

©Pinki Singh #Holi #nojoto #शायरी

Holi nojoto शायरी

14 Love

7d594e3f054b5b995cbc30d9b30852ee

Pinki Singh

Autumn चाहत ऐसी रही की उसको 
ताउम्र चाहती रहूं 
और किस्मत ऐसी की एक पल का
साथ भी नसीब न हुआ।
पतझड़ में भी सावन सोंचती थी
मौसम का हाल कुछ ऐसा था
बारिश में भी बूंद नसीब न हुआ।।

©Pinki Singh #autumn #life #poetry #शायरी #Nojoto

autumn life poetry शायरी

12 Love

7d594e3f054b5b995cbc30d9b30852ee

Pinki Singh

अब दर्द दवा बन गया है
थोड़ा थोड़ा सही पर
जीने का सहारा बन गया है
यूं तो बेअसर है अब ये
जिस्म हमारा
जख्म भर भी गए तो क्या
निसान गहरा कर गया है।

©Pinki Singh #nojoto #लव #poem #शायरी

nojoto लव poem शायरी

11 Love

7d594e3f054b5b995cbc30d9b30852ee

Pinki Singh

Meri Mati Mera Desh बीत गए हम पर बीते हुए पल
भुलाए नहीं जाते हैं
खा रही है जो अंदर हीं अंदर हमें
हमसे दिखाएं नहीं जाते हैं
जख्म सह लेता है बाहरी जिस्म
पर ये दर्द तो दिल कुतर रहा है
भीतर हीं भीतर मर रहे
बाहर से मरे नज़र नहीं आते हैं।

©Pinki Singh #nojoto #poem #shayeri #poetry

11 Love

7d594e3f054b5b995cbc30d9b30852ee

Pinki Singh

Meri Mati Mera Desh दिन कितने हुए नहीं मालूम
पर रातें बहुत बीत गई।
बातें कितनी हुई, क्या पता
पर खामोशी दम तोड़ गई।
यकीनन दर्द तोड़ देता है
हर इंसान को
यहां तो दर्द भी मुझसे
नाता तोड़ गई।।

©Pinki Singh #nojoto #poetry #shayeri

14 Love

7d594e3f054b5b995cbc30d9b30852ee

Pinki Singh

तुम समझो तो कोई जज़्बात लिखूं
पढ़ो अगर तो कुछ खास लिखूं
देखो अगर तो सुंदर दृश्य लिखूं
सुनो मुझे तो कोई आवाज लिखूं
गुनगुनाओ अगर तो नया साज लिखूं
चलो संग अगर तो अपना साथ लिखूं
थाम लो हाथ तो अपना विश्वास लिखूं
बढ़ाओ एक कदम अगर तो दूसरा
अपना पग लिखूं
मुस्कुराओ तुम अगर तो अपने
चेहरे पर खुशी लिखूं
आंसू अगर तुम्हारी आंखों में तो
अपने सीने का दर्द लिखूं
तुम्हारी दुनियां में कहीं एक जगह मैं
तुम्हे हर जगह मैं अपनी पूरी दुनियां लिखूं।।

©Pinki Singh #relaxation #nojoto #Poetry #शायरी
7d594e3f054b5b995cbc30d9b30852ee

Pinki Singh

मिलते होंगे लोग यहां किसी शहर, किसी ठिकाने
किसी वादियों में
वो तो मुझे मेरे अंदर हीं मिलता है
मेरी जिस्म के हर कोने में महकता है
मेरी सांसों में बसता है, मेरी धड़कन
में दिल बनके धड़कता है।
जुदाई से तो वो डरे जो बाहर बाहर मिलता है
धड़कन कहां बिना जिस्म के धड़कता है।

©Pinki Singh #लव #poem #Nojoto #शायरी
7d594e3f054b5b995cbc30d9b30852ee

Pinki Singh

मेरे यार का दिया कोई मंहगा तोहफा नहीं जानती मैं
मुझे तो बस उसके हाथ के खाने का स्वाद मालूम है।

©Pinki Singh #loversday #लव #poem #लव #शायरी #Nojoto #nojotocommunity #प्यार
7d594e3f054b5b995cbc30d9b30852ee

Pinki Singh

बड़ों जैसी बातें बचपन से हीं करती आ रही हूं
परिणाम ये है की सुलझी हुई जिंदगी में उलझती
जा रही हूं
मेरा किरदार मुझे खुद कुछ खास पसंद नही आ
रहा है
कारण ये है की अपनी हीं ख्वाहिशों को अंदर हीं
अंदर मार रही हूं।

©Pinki Singh #poem #Nojoto #Life #शायरी

poem Life शायरी

10 Love

7d594e3f054b5b995cbc30d9b30852ee

Pinki Singh

मेरी मुहब्बत मुझसे थोड़ी देर के लिए हीं मिली थी
प्यार व्यार का तो पता नहीं पर इज्ज़त बहुत दी थी
कुछ खास तोहफा भी नहीं मिला उनसे मुझे
पर अपने हाथों से एक निवाला खिलाया था
दुनियां के सामने, इतनी तो हिम्मत थी
जुबां बंद थे उनके, पर आंखों में उनके सिर्फ
मैं हीं मैं थी।

©Pinki Singh #L♥️ve #Love #poem #shayeri #Nojoto

L♥️ve Love #poem #shayeri #loveshayari

14 Love

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile