Nojoto: Largest Storytelling Platform
gsingh4211464324619
  • 8Stories
  • 230Followers
  • 94Love
    0Views

G singh

tere sang yara

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
7df833fde1da822fa324b27c05b641a1

G singh

एक  नगर  में  एक  मशहूर  चित्रकार  रहता था । 
 चित्रकार  ने  एक  बहुत  सुन्दर तस्वीर  बनाई और उसे  नगर  के  चौराहे  मे  लगा  दिया  और   नीचे  लिख  दिया  कि  जिस किसी  को , जहाँ  भी   इस में  कमी  नजर  आये  वह  वहाँ  निशान  लगा  दे ।
 जब  उसने  शाम  को  तस्वीर देखी उसकी पूरी तस्वीर पर  निशानों  से  ख़राब  हो  चुकी थी । यह  देख  वह  बहुत  दुखी  हुआ । उसे कुछ  समझ  नहीं  आ  रहा  था  कि  अब  क्या  करे  वह  दुःखी  बैठा  हुआ  था  । 
 तभी  उसका एक मित्र  वहाँ  से  गुजरा  उसने  उस  के  दुःखी होने  का  कारण  पूछा  तो  उसने  उसे  पूरी  घटना बताई ।
  उसने कहा  एक  काम  करो कल दूसरी  तस्वीर  बनाना  और  उस मे  लिखना  कि जिस  किसी  को  इस  तस्वीर  मे जहाँ  कहीं  भी कोई  कमी  नजर  आये  उसे  सही  कर  दे  ।
   उसने  अगले  दिन  यही  किया  ।  शाम  को  जब उसने  अपनी  बनाई तस्वीर  देखी  तो  उसने  देखा  की  तस्वीर  पर  किसी  ने  कुछ  नहीं  किया ।                                                                               वह  संसार  की "रीति"  समझ गया था।   
   "कमी  निकालना ,  निंदा  करना , बुराई  करना आसान है   लेकिन उन कमियों  को दूर  करना  अत्यंत  कठिन  होता है...
यही जीवन है...लोग आप में कमियाँ निकालेंगे लेकिन आप निरंतर आगे बढ़ते रहे...किसी की परवाह ना करें...
 #☝अनमोल ज्ञान अनमोल ज्ञान

अनमोल ज्ञान #☝अनमोल

7df833fde1da822fa324b27c05b641a1

G singh

💞💞💞💞💞
कोशिश कर रहा हु की कोई
    मुझसे न रूठे !
जिन्दगी में अपनों का
    साथ न छूटे !
रिश्ते कोई भी हो उसे
    ऐसे निभाउ!
कि उस रिश्ते की डोर ज़िन्दगी भर न छूटे
       🌾🌺 🌺🌾
🌾🌺 🌺🌾💞 
 
 तेरे संग यारा -

7df833fde1da822fa324b27c05b641a1

G singh

💕 किस हद तक जाना है
                     कौन जानता है💕
☘️किस मंज़िल को पाना है
                     कौन जानता है☘️

🌹दोस्ती के दो पल
          जी भर के जी लो यारो🌹
🌻कब बिछड़ जाना है
                     कौन जानता है🌻
 तेरे संग यारा -

7df833fde1da822fa324b27c05b641a1

G singh

एक नगर में एक सुंदर #राजकुमार रहता था। 
सभी लोग उसे प्यार और सम्मान करते थे, 
एक बहुत #गरीब आदमी था.... .।
जो #राजकुमार को  बिल्कुल नहीं चाहता था। 
वह 
उसके #खिलाफ जहर उगलता  था।
राजकुमार को  यह बात पता था लेकिन वह #चुप था।
उसने 
इस गहराई पर सोच #विचार किया।
और ठिठुरती ठंड में #रात को उसके दरवाजे पर एक सेवक से एक बोरी #आटा, #साबुन और #शक्कर लेकर जा पहुंचा।
उस सेवक ने #गरीब आदमी को 
यह सब #सामान देकर कहा, 
      ये चीजें #राजकुमार ने भेजी है।
वह गरीब आदमी बकबक करने लगा, 
उसने सोचा 
ये उपहार #राजकुमार ने उसे खुश करने के लिए भेजा है, 
इसी #अभिमान में
वह #राजा के पास गया,
 और
राजकुमार की करतुत बताते हुए कहा, देख रहे हो न, 
राजकुमार किस तरिके से... मेरा #दिल 
जितना चाहता है।
राजा ने कहा, ओह राजकुमार कितना #चतुर है और तुम कितनी ओछी बुद्धि के आदमी हो।
उसने #इशारे में तुमसे बात की.... .।

#आटा तुम्हारे खाली पेट के लिए है..... .
#साबुन तुम्हारे भीतर बैठे 
गन्दगी को साफ करने के लिए है..... .
और #चीनी तुम्हारी कड़वी ज़बान में मिठास लाने के लिए है।
उस दिन के बाद से वह गरीब आदमी 
         अपने आप में #लज्जित रहने लगा।
राजकुमार के बारे में.... 
उसकी #घृणा और बढ़ गयी, उससे भी अधिक घृणा 
उसे 
राजा से हो गयी।
जिसने #राजकुमार की प्रशंसा उसके सामने की थी।

इसीलिए 
ओछे इंसान का साथ छोड़ देना चाहिए,
         हर #अवस्था में उससे हानि ही होती है।
जैसे, अंगार जब #गर्म रहता है 
           हाथ जलाता है, 
 और जब ठंडा रहता है तो हाथ #काला कर देता है🤷‍♀
 #☝अनमोल ज्ञान #shore
7df833fde1da822fa324b27c05b641a1

G singh

#🌸 जय श्री कृष्ण 
दुर्योधन ने "कृष्ण" की पूरी सेना माँग ली
और,
अर्जुन ने केवल "श्रीकृष्ण" को माँगा था ।
उस समय भगवान कृष्ण ने "अर्जुन" की
चुटकी (मजाक) लेते हुए कहा--
हार निश्चित है तेरी, हरदम रहेगा उदास ;
माखन "दुर्योधन" ले गया, केवल
छाछ बची तेरे पास।
"अर्जुन" ने कहा-- हे प्रभु,
जीत निश्चित है मेरी,
दास हो नहीं सकता उदास।
माखन लेकर क्या करूँ,
जब "माखन चोर" हैं, मेरे पास।
🌹🌹राधे राधे 🌹🌹 makhan chor

makhan chor

7df833fde1da822fa324b27c05b641a1

G singh

एक दिन रुक्मणी ने भोजन के बाद,
श्री कृष्ण को दूध पीने को दिया।
दूध ज्यदा गरम होने के कारण
श्री कृष्ण के हृदय में लगा
और
उनके श्रीमुख से निकला-
" हे राधे ! "
सुनते ही रुक्मणी बोली-
प्रभु !
ऐसा क्या है राधा जी में,
जो आपकी हर साँस पर उनका ही नाम होता है ?
मैं भी तो आपसे अपार प्रेम करती हूँ...
फिर भी,
आप हमें नहीं पुकारते !!
श्री कृष्ण ने कहा -देवी !
आप कभी राधा से मिली हैं ?
और मंद मंद मुस्काने लगे...
अगले दिन रुक्मणी राधाजी से मिलने उनके महल में पहुंची ।
राधाजी के कक्ष के बाहर अत्यंत खूबसूरत स्त्री को देखा...
और,
उनके मुख पर तेज होने कारण उसने सोचा कि-
ये ही राधाजी है और उनके चरण छुने लगी !
तभी वो बोली -आप कौन हैं ?
तब रुक्मणी ने अपना परिचय दिया और आने का कारण बताया...
तब वो बोली-
मैं तो राधा जी की दासी हूँ।
राधाजी तो सात द्वार के बाद आपको मिलेंगी !!
रुक्मणी ने सातो द्वार पार किये...
और,
हर द्वार पर एक से एक सुन्दर और तेजवान दासी को देख सोच रही थी क़ि-
अगर उनकी दासियाँ इतनी रूपवान हैं...
तो,
राधारानी स्वयं कैसी होंगी ?
सोचते हुए राधाजी के कक्ष में पहुंची...
कक्ष में राधा जी को देखा-
अत्यंत रूपवान तेजस्वी जिसका मुख सूर्य से भी तेज चमक रहा था।
रुक्मणी सहसा ही उनके चरणों में गिर पड़ी...
पर,
ये क्या राधा जी के पुरे शरीर पर तो छाले पड़े हुए है !
रुक्मणी ने पूछा-
देवी आपके शरीर पे ये छाले कैसे ?
तब राधा जी ने कहा-
देवी !
कल आपने कृष्णजी को जो दूध दिया...
वो ज्यदा गरम था !
जिससे उनके ह्रदय पर छाले पड गए...
और,
उनके ह्रदय में तो सदैव मेरा ही वास होता है..!!
इसलिए कहा जाता है-
बसना हो तो...
'ह्रदय' में बसो किसी के..!
'दिमाग' में तो..
लोग खुद ही बसा लेते है..!!
 #🌸 जय श्री कृष्ण

7df833fde1da822fa324b27c05b641a1

G singh

😇❤ जिंन्दगी चाहे 💕❤ एक दिन की हो या चाहे 💕💕 चार दिन की ,

 उसे ऐसे जियो जैसे कि 😇 जिंन्दगी तुम्हें नही मिली , 😇 जिंन्दगी को तुम मिले हो!!!❤😎
 तेरे संग यारा - #solotraveller
7df833fde1da822fa324b27c05b641a1

G singh

कुछ उलझे सवालो से डरता हे दिल
जाने क्यों तन्हाई में बिखरता हे दिल
किसी को पाने कि अब कोई चाहत न रही
बस कुछ अपनों को खोने से डरता हे ये दिल


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile