Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best आटा Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best आटा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about आटा चक्की के मशीन, मक्की का आटा इन डायबिटीज, मक्की का आटा, तंदूरी रोटी का आटा, कुट्टू का आटा,

  • 12 Followers
  • 66 Stories
    PopularLatestVideo

CalmKazi

#calmkaziwrites #yqbaba #yqdidi #Elections #government #Hindi Poetry #Ministers #हिंदी #कविता #नेता #खाना #आटा #गेंहूँ Full Poetry - आटा नेताजी चले झुग्गी झोपड़ी

read more
     #CalmKaziWrites #YQBaba #YQDidi #Elections #Government #Hindi #Poetry #Ministers #हिंदी #कविता #नेता #खाना #आटा #गेंहूँ 

Full Poetry - 

आटा

नेताजी चले
झुग्गी झोपड़ी

Ek villain

#आटा लीटर में और दूध मीटर में ने #Society

read more
सीधी पन का तो जमाना ही नहीं रहा भले आदमी ने गलती से आटे का वजन किलो के बदले लीटर में क्या बता दिया जमाना उसके पीछे मोबाइल लेकर पड़ गया भाई वह आदमी इकाई का हिसाब उसी चीज से तो करता है जिसका वह ज्यादा टच में हो तभी तो दिन भर पाई पाई का हिसाब रखने वाला आदमी जब बीमारी से लौटा कर ड्यूटी जॉइन करता है तो बजाए यह कहने की कहता है कि आप टाइफाइड हुआ था मैं कहता है अरे गजब बीमारी हुई साहब ₹70000 खर्च हो गए दूसरी और हर फिक्र को धुएं में उड़ाने वाले लोग अपने घर से मिल्क बूथ की दूरी बस एक सिगरेट जितनी बताने लगते हैं समय बदलता है तो इकाई भी बदल जाया करती है पुराने जमाने में लोग फिल्मी कैसी है इसका जवाब पूरी 17 दिन की है कह कर दिया करते थे आजकल के दशक कहते हैं अरे बड़ी बकवास मूवी है 10 दिन में केवल ₹400000000 का ही बिजनेस किया है इकाई को गिरने का हर आदमी का अपना अलग-अलग अंदाज है हर मोहल्ले की केसरिया दूध प्रेमी ठंड के दिनों में जब लाला जी की दुकान पर लड़ाई में उबलता दूध पीने जाते हैं तो वह दूध 2 लीटर में नहीं बल्कि मीटर से नापते हैं

©Ek villain #आटा लीटर में और दूध मीटर में ने

Kareem Ali

#सुनों #Dream girl तुम #आटा #गूथती रहना.. मैं तुम्हारें #चहरे से #जुल्फें हटाता रहूंगा.. #ufffffff ये मेरे महगें-महगें #ख्वाब

read more
#सुनों #Dream girl
तुम #आटा #गूथती रहना..
मैं तुम्हारें #चहरे से #जुल्फें हटाता रहूंगा.. 


#UFFFFfff ये मेरे महगें-महगें #ख्वाब

©Kareem Ali
  #सुनों #Dream girl
तुम #आटा #गूथती रहना..
मैं तुम्हारें #चहरे से #जुल्फें हटाता रहूंगा.. 


#UFFFFfff ये मेरे महगें-महगें #ख्वाब

G singh

एक नगर में एक सुंदर #राजकुमार रहता था। 
सभी लोग उसे प्यार और सम्मान करते थे, 
एक बहुत #गरीब आदमी था.... .।
जो #राजकुमार को  बिल्कुल नहीं चाहता था। 
वह 
उसके #खिलाफ जहर उगलता  था।
राजकुमार को  यह बात पता था लेकिन वह #चुप था।
उसने 
इस गहराई पर सोच #विचार किया।
और ठिठुरती ठंड में #रात को उसके दरवाजे पर एक सेवक से एक बोरी #आटा, #साबुन और #शक्कर लेकर जा पहुंचा।
उस सेवक ने #गरीब आदमी को 
यह सब #सामान देकर कहा, 
      ये चीजें #राजकुमार ने भेजी है।
वह गरीब आदमी बकबक करने लगा, 
उसने सोचा 
ये उपहार #राजकुमार ने उसे खुश करने के लिए भेजा है, 
इसी #अभिमान में
वह #राजा के पास गया,
 और
राजकुमार की करतुत बताते हुए कहा, देख रहे हो न, 
राजकुमार किस तरिके से... मेरा #दिल 
जितना चाहता है।
राजा ने कहा, ओह राजकुमार कितना #चतुर है और तुम कितनी ओछी बुद्धि के आदमी हो।
उसने #इशारे में तुमसे बात की.... .।

#आटा तुम्हारे खाली पेट के लिए है..... .
#साबुन तुम्हारे भीतर बैठे 
गन्दगी को साफ करने के लिए है..... .
और #चीनी तुम्हारी कड़वी ज़बान में मिठास लाने के लिए है।
उस दिन के बाद से वह गरीब आदमी 
         अपने आप में #लज्जित रहने लगा।
राजकुमार के बारे में.... 
उसकी #घृणा और बढ़ गयी, उससे भी अधिक घृणा 
उसे 
राजा से हो गयी।
जिसने #राजकुमार की प्रशंसा उसके सामने की थी।

इसीलिए 
ओछे इंसान का साथ छोड़ देना चाहिए,
         हर #अवस्था में उससे हानि ही होती है।
जैसे, अंगार जब #गर्म रहता है 
           हाथ जलाता है, 
 और जब ठंडा रहता है तो हाथ #काला कर देता है🤷‍♀
 #☝अनमोल ज्ञान #shore

maihar rankaj chaurasia

अब तो जिंदगी तीन ही चीज के भरोसे हैं
😥😥😥😥😥😥😥
पुलिस का चाटा  किसान का आटा
😜😜😜😜😯😯😯
अम्बानी जी के जिओ का डाटा
😂😂😂😂😂😂 #truefunny  #जिंदगी 
#पुलिस   #किसान का #आटा
😜😜😜😜😯😯😯
#अम्बानी #जिओ  #डाटा
😂😂😂😂😂😂

✍️KV21

#Comedy#Funny ✍️w_vishwakarma chacha Er.Kamlesh Kumar Rajbhar dhanagar AJ Pradeep Kumar #कॉमेडी #आटा

read more
नहीं नहीं  बस अभी घर से खा कर आए है 
🤪🤪
ऐसे कहने वालो पर कभी विश्वास मत करना
आज #आटा 2 बार लगाना पड़ा😝😝😝 #comedy#funny ✍️w_vishwakarma chacha Er.Kamlesh Kumar Rajbhar dhanagar AJ Pradeep Kumar

Parnassian's Cafe

#OpenPoetry ज़िन्दगी की हकीकत से रूबरू होना है
तो कभी मेरे घर पर जरूर आइयेगा।
एक मुट्ठी आटे से 
सबका पेट भरती है मेरी माँ।। #ज़िन्दगी #हकीकत #रूबरू #घर #आटा #पेट #मेरीमाँ #माँ #अनुभव

K.Mahendra

read more
भीष्म आटा अच्छा गूँथते हैं 
----------------------------------

पतिदेव महोदय महान् हो सकते हैं लेकिन यह ज़रूरी नहीं कि उन्हें अपनी पत्नी की तरह आटा गूँथना आता हो, और वे उतनी ही महानता से पत्नी के बदले खुद आटा गूँथ भी लेते हों ! 

तो लीजिए सुनते हैं - अपने वरिष्ठ लेखक केवल गोस्वामी जी बता क्या रहे हैं : 

"लोटस पत्रिका के वितरण के सिलसिले में एक बार भीष्म साहनी जी ने मुझे अपने घर बुलाया था । कश के साथ-साथ गपषप भी होती रही । शीलाजी (उनकी पत्नी) बीच-बीच में चाय-नाश्ता भी लाती रही । 

जब दोपहर हो गई तो शीलाजी ने बड़े सहज भाव से कहा - ''भीष्म थोड़ा आटा गूँथ दो ।"

मैंने देखा कोई प्रतिवाद किए बिना 'अच्छा शीला' कहकर भीष्मजी रसाई में चले गए। 

शीलाजी ने मेरी जिज्ञासा को देखते हुए कहा - "भीष्म आटा बहुत अच्छा गूँथते हैं ।"
***

(फ़ेसबुक आर्काइव से : अभी-अभी 'इन्द्रप्रस्थ भारती' का नया अंक पढ़ते हुए)
जन्मदिवस पर भीष्म साहनी जी को नमन।

श्रीजी इंदौर श्रीजी भक्ति

read more
श्री भक्ति इंदौर ✍धूमधाम से मनाया हनुमान जन्मोत्सव, शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत
शहर के पुराने बिजलीघर परिसर में स्थित श्री गजटेड हनुमान मंदिर में शुक्रवार को हनुमान जन्मोत्सव परंपरागत रूप से
धूमधाम से मनाया हनुमान जन्मोत्सव, शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागतशहर के पुराने बिजलीघर परिसर में स्थित श्री गजटेड हनुमान मंदिर में शुक्रवार को हनुमान जन्मोत्सव परंपरागत रूप से...शहर के पुराने बिजलीघर परिसर में स्थित श्री गजटेड हनुमान मंदिर में शुक्रवार को हनुमान जन्मोत्सव परंपरागत रूप से समारोह पूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर शुक्रवार सुबह गड़ीसर चौराहे से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इसके बाद सुंदरकांड पाठ तथा महाप्रसादी का आयोजन किया गया। रात्रि में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हनुमान मंदिर परिसर को भव्य आकर्षक लाइटिंग व पुष्पों से सजाया गया। इसके साथ ही भगवान हनुमान व रामदरबार में पुष्पों से मनमोहक शृंगार भी किया गया। हनुमान प्रतिमा पर आकर्षक बागा भी धारण करवाया गया। सुबह से ही हनुमान भक्तों की भारी भीड़ मंदिर में देखने को मिली। दिनभर हुए धार्मिक आयोजनों में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने हनुमान चालीसा व सुंदरकांड का पाठ भी किया। शोभायात्रा में हनुमानगढ़ के आए बैंड, सजे धजे घोड़े, ऊंट एवं विभिन्न देवी-देवताओं की झांकियां सम्मिलित रहीं, जो शहरभर में आकर्षण का केंद्र रहीं। शोभायात्रा में विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल के कार्यकर्ताओं तथा युवकों ने भी सहयोग दिया। शोभायात्रा गडीसर चौराहे से आरंभ होकर आसनी रोड, गोपा चौक, सदर बाजार, गांधी चौक से हनुमान चौराहे होती हुई मंदिर स्थल तक पहुंची। यहां विभिन्न झांकियों में भाग लेने वाले बालक बालिकाओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मंदिर में यज्ञ हवन तथा अन्य धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए। पुजारी किशनलाल शर्मा ने बताया कि 8 बजे महाआरती के बाद सुंदरकांड पाठ आयोजन किया गया। उसके बाद महाप्रसादी रामरसोड़ा का आयोजन किया गया। इस दौरान संपूर्ण दिवस विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन हुए। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा का शहर भर में जगह-जगह स्वागत किया गया। शोभायात्रा का शहर के मुख्य मार्गों पर विभिन्न समाजों के लोगों द्वारा स्वागत कर पुष्प वर्षा की गई। इसके साथ ही शोभायात्रा के स्वागत के लिए मुख्य स्थानों पर आकर्षक रंगोलियां बनाकर स्वागत किया गया। हनुमान जयंती के अवसर पर गजटेड हनुमान मंदिर में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने दर्शन कर अमनचैन व खुशहाली की कामना की। सुबह से ही हनुमान भक्तों की रेलमपेल मंदिर में लगी रही। वहीं शाम होते ही गजटेड हनुमान मंदिर में भक्तों का हुजूम उमड़ने लगा। शाम को श्री गजटेड हनुमान मंदिर में भव्य भजन संध्या हुई। इसमें भजन कलाकारों ने विभिन्न भजनों की प्रस्तुतियां देकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
हनुमान जयंती के अवसर पर शहर स्थित सभी हनुमान मंदिरों में दिनभर धार्मिक कार्यक्रम हुए। हनुमान चौराहे पर स्थित हनुमान मंदिर में सुबह हनुमान प्रतिमा पर भव्य बागा धारण करवाया गया, वहीं शाम को भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया।
धर्म.समाज
जैसलमेर. गजटेड हनुमान मंदिर में शाम काे अायाेजित महाअारती में उमड़ी श्रद्धालुअाें की भीड़।
पोकरण. हनुमानजी की प्रसादी के लिए बनाया रोट।
हनुमान प्रतिमा पर चढ़ाया 615 किलाे का रोट
पोकरण | हनुमान जयंती पर सालमसागर तालाब पर स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में शहर का मुख्य समारोह आयोजित हुआ। सुबह से देर शाम तक जहां कई धार्मिक कार्यक्रम हुए, वहीं श्रद्धालुओं तथा जनसहयोग से बनाए गए 615 किलो के विशाल रोट का भोग लगाया गया।
मंदिर के पुजारी हरिवंश दवे ने बताया कि जयंती महोत्सव के तहत शास्त्रोक्त विधि-विधान के अनुसार हनुमान लला क जन्मोत्सव मनाया गया। मंदिर में सुबह आचार्यों के सान्निध्य में हनुमान प्रतिमा पर तेल व सिंदूर अर्पित किया गया। आचार्य पं. अजय व्यास व गिरीराज पुरोहित ने मुख्य यजमान ज्योतिष व्यास व रुद्रीपाठियों द्वारा शिव के अवतार हनुमान का रुद्राभिषेक संपन्न कराया। इस अवसर पर वेदपाठियों में मांगीलाल ओझा, नंदकिशोर दवे, नवल जोशी, राजा पुरोहित भी मौजूद रहे। संकटमोचन हनुमान मंदिर में श्रद्धालु द्वारा आकर्षक रोशनी से सजाया गया। इसके साथ ही हनुमान प्रतिमा का विभिन्न पुष्पों से शृंगार किया गया। धार्मिक अनुष्ठानों की कड़ी में शुक्रवार की दोपहर को संकटमोचन हनुमान मंदिर परिसर में सुंदरकांड मंडल द्वारा संगीतमय सुंदरकांड पाठ हुए, साथ ही पोकरण के सेलवी गांव में सिद्धपीठ कदलीवन धाम में सुबह 10.30 बजे से श्रद्धालुओं ने सुंदरकांड के पाठ किए। शाम को 5 बजे फलसूंड रोड स्थित महारथी मारुती सेवा सदन में सुंदरकांड के पाठ हुए। इसमें स्थानीय व आस-पास क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इसके बाद छप्पनभोग की प्रसादी व भजन संध्या का आयोजन किया गया। हनुमान जयंती के अवसर पर पारंगत कारीगरों द्वारा बनाया गया 615 किलो रोट के हनुमान प्रतिमा को प्रसाद चढ़ाने के पश्चात प्रसादी का आयोजन किया गया। इसमें शहर के विभिन्न मोहल्लों से सभी समुदायों ने हनुमान मंदिर में दर्शनों के पश्चात महाप्रसादी में प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ प्राप्त किया।
हनुमान जयंती समारोह के तहत ग्राम पंचायत डिडाणिया के बाबूपुरा गांव के राम दरबार हनुमान मंदिर के नवनिर्मित मंदिर का प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जसराज माली ने बताया कि बाबूपुरा गांव में नवनिर्मित मंदिर में रामदरबार और हनुमान की नवनिर्मित मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा की गई। इस दौरान महंत प्रतापपुरी महाराज के साथ-साथ संत नारायणदास महाराज, संत अभय साहेब, संत धीरजपुरी भी मौजूद रहे। इस अवसर पर सुबह 9 बजे कस्बे में कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें बालिकाएं मंगल कलश शिरोधार्य कर शोभायात्रा में शामिल हुई, वहीं अभिजीत मुहूर्त में मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा व शिखर पूजन किया गया। शहरी क्षेत्र के साथ-साथ गांव-ढाणियों में इन दिनों हनुमान जयंती पर भारीभरकम रोट चढ़ाने का क्रेज बढ़ने लगा है, कहीं 400 किलो तो कहीं 600 किलो का रोट तैयार कर हनुमान प्रतिमा के समक्ष भोग लगाया गया है। आटे के भारी भरकम रोट बनाने के लिए पोकरण शहर काफी विख्यात रहा है। विशेषकर हनुमान मंदिरों में प्रसादी के रूप में 51, 101, 201 व 501 किलो आटे के अखंड रोट चढ़ाए जाते रहे हैं।
अंगारों पर खड़ा रखकर बनाते है यह रोट
अखंडित रोट निर्माण की कला में पारंगत चिरंजीलाल गुचिया उर्फ लाल भा ने बताया कि इस रोट निर्माण में चार दिनों के समय लगता है। जिसके साथ ही आटे को पकाने के लिए अंगारों पर खड़ा रहना पड़ता है। साथ ही लकड़ी, फावड़े तथा अन्य सामान से अंगारों को उठाकर रोटे के चारों ओर डालना पड़ता है। उन्होंने बताया कि कई बार रोट निर्माण के दौरान सहकर्मी घायल भी हो जाते हैं, लेकिन रोट पकाने के लिए इन छोटे-मोटे घावों को दरकिनार करना पड़ता है। अन्यथा आटे तथा अन्य सामग्री से बनने वाला यह रोट कच्चा रह जाता है।
शहर के अधिकतर हनुमान मंदिरों में रोट चढ़ाए गए। जिसमें शहर के सालमसागर तालाब स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में 613 किलो का रोट तैयार किया गया, जिसमें 225 किलो आटा के साथ साथ 130 किलो दूध, 80 किलो शक्कर, 150 किलो घी, 30 किलो मेवा का उपयोग लिया गया। इसके साथ ही बांकना हनुमान मंदिर में हनुमान प्रतिमा को 521 किलो रोटे का भोग लगाया गया। इसमें 221 किलो आटा, 80 किलो शक्कर, 100 किलो दूध, 120 किलो घी डालकर तैयार किया गया।
हनुमान प्रतिमा पर चढ़ाया 615 किलाे का रोट
पोकरण | हनुमान जयंती पर सालमसागर तालाब पर स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में शहर का मुख्य समारोह आयोजित हुआ। सुबह से देर शाम तक जहां कई धार्मिक कार्यक्रम हुए, वहीं श्रद्धालुओं तथा जनसहयोग से बनाए गए 615 किलो के विशाल रोट का भोग लगाया गया।
मंदिर के पुजारी हरिवंश दवे ने बताया कि जयंती महोत्सव के तहत शास्त्रोक्त विधि-विधान के अनुसार हनुमान लला क जन्मोत्सव मनाया गया। मंदिर में सुबह आचार्यों के सान्निध्य में हनुमान प्रतिमा पर तेल व सिंदूर अर्पित किया गया। आचार्य पं. अजय व्यास व गिरीराज पुरोहित ने मुख्य यजमान ज्योतिष व्यास व रुद्रीपाठियों द्वारा शिव के अवतार हनुमान का रुद्राभिषेक संपन्न कराया। इस अवसर पर वेदपाठियों में मांगीलाल ओझा, नंदकिशोर दवे, नवल जोशी, राजा पुरोहित भी मौजूद रहे। संकटमोचन हनुमान मंदिर में श्रद्धालु द्वारा आकर्षक रोशनी से सजाया गया। इसके साथ ही हनुमान प्रतिमा का विभिन्न पुष्पों से शृंगार किया गया। धार्मिक अनुष्ठानों की कड़ी में शुक्रवार की दोपहर को संकटमोचन हनुमान मंदिर परिसर में सुंदरकांड मंडल द्वारा संगीतमय सुंदरकांड पाठ हुए, साथ ही पोकरण के सेलवी गांव में सिद्धपीठ कदलीवन धाम में सुबह 10.30 बजे से श्रद्धालुओं ने सुंदरकांड के पाठ किए। शाम को 5 बजे फलसूंड रोड स्थित महारथी मारुती सेवा सदन में सुंदरकांड के पाठ हुए। इसमें स्थानीय व आस-पास क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इसके बाद छप्पनभोग की प्रसादी व भजन संध्या का आयोजन किया गया। हनुमान जयंती के अवसर पर पारंगत कारीगरों द्वारा बनाया गया 615 किलो रोट के हनुमान प्रतिमा को प्रसाद चढ़ाने के पश्चात प्रसादी का आयोजन किया गया। इसमें शहर के विभिन्न मोहल्लों से सभी समुदायों ने हनुमान मंदिर में दर्शनों के पश्चात महाप्रसादी में प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ प्राप्त किया।
हनुमान जयंती समारोह के तहत ग्राम पंचायत डिडाणिया के बाबूपुरा गांव के राम दरबार हनुमान मंदिर के नवनिर्मित मंदिर का प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जसराज माली ने बताया कि बाबूपुरा गांव में नवनिर्मित मंदिर में रामदरबार और हनुमान की नवनिर्मित मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा की गई। इस दौरान महंत प्रतापपुरी महाराज के साथ-साथ संत नारायणदास महाराज, संत अभय साहेब, संत धीरजपुरी भी मौजूद रहे। इस अवसर पर सुबह 9 बजे कस्बे में कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें बालिकाएं मंगल कलश शिरोधार्य कर शोभायात्रा में शामिल हुई, वहीं अभिजीत मुहूर्त में मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा व शिखर पूजन किया गया। शहरी क्षेत्र के साथ-साथ गांव-ढाणियों में इन दिनों हनुमान जयंती पर भारीभरकम रोट चढ़ाने का क्रेज बढ़ने लगा है, कहीं 400 किलो तो कहीं 600 किलो का रोट तैयार कर हनुमान प्रतिमा के समक्ष भोग लगाया गया है। आटे के भारी भरकम रोट बनाने के लिए पोकरण शहर काफी विख्यात रहा है। विशेषकर हनुमान मंदिरों में प्रसादी के रूप में 51, 101, 201 व 501 किलो आटे के अखंड रोट चढ़ाए जाते रहे हैं।
अंगारों पर खड़ा रखकर बनाते है यह रोट
अखंडित रोट निर्माण की कला में पारंगत चिरंजीलाल गुचिया उर्फ लाल भा ने बताया कि इस रोट निर्माण में चार दिनों के समय लगता है। जिसके साथ ही आटे को पकाने के लिए अंगारों पर खड़ा रहना पड़ता है। साथ ही लकड़ी, फावड़े तथा अन्य सामान से अंगारों को उठाकर रोटे के चारों ओर डालना पड़ता है। उन्होंने बताया कि कई बार रोट निर्माण के दौरान सहकर्मी घायल भी हो जाते हैं, लेकिन रोट पकाने के लिए इन छोटे-मोटे घावों को दरकिनार करना पड़ता है। अन्यथा आटे तथा अन्य सामग्री से बनने वाला यह रोट कच्चा रह जाता है।
शहर के अधिकतर हनुमान मंदिरों में रोट चढ़ाए गए। जिसमें शहर के सालमसागर तालाब स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में 613 किलो का रोट तैयार किया गया, जिसमें 225 किलो आटा के साथ साथ 130 किलो दूध, 80 किलो शक्कर, 150 किलो घी, 30 किलो मेवा का उपयोग लिया गया। इसके साथ ही बांकना हनुमान मंदिर में हनुमान प्रतिमा को 521 किलो रोटे का भोग लगाया गया। इसमें 221 किलो आटा, 80 किलो शक्कर, 100 किलो दूध, 120 किलो घी डालकर तैयार किया गया।
धूमधाम से मनाया हनुमान जन्मोत्सव, शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागतशहर के पुराने बिजलीघर परिसर में स्थित श्री गज हनुमान मंदिर में शुक्रवार को हनुमान जन्मोत्सव परंपरागत रूप से...श्री भक्ति इंदौर 9826241004

श्रीजी इंदौर श्रीजी भक्ति

श्री भक्ति इंदौर ✍धूमधाम से मनाया हनुमान जन्मोत्सव, शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत शहर के पुराने बिजलीघर परिसर में स्थित श्री गजटेड हनुमान मंदिर में शुक्रवार को हनुमान जन्मोत्सव परंपरागत रूप से धूमधाम से मनाया हनुमान जन्मोत्सव, शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागतशहर के पुराने बिजलीघर परिसर में स्थित श्री गजटेड हनुमान मंदिर में शुक्रवार को हनुमान जन्मोत्सव परंपरागत रूप से...शहर के पुराने बिजलीघर परिसर में स्थित श्री गजटेड हनुमान मंदिर में शुक्रवार को हनुमान जन्मोत्सव परंपरागत रूप से समारोह पूर्वक मनाई गई। #nojotophoto

read more
 श्री भक्ति इंदौर ✍धूमधाम से मनाया हनुमान जन्मोत्सव, शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत
शहर के पुराने बिजलीघर परिसर में स्थित श्री गजटेड हनुमान मंदिर में शुक्रवार को हनुमान जन्मोत्सव परंपरागत रूप से
धूमधाम से मनाया हनुमान जन्मोत्सव, शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागतशहर के पुराने बिजलीघर परिसर में स्थित श्री गजटेड हनुमान मंदिर में शुक्रवार को हनुमान जन्मोत्सव परंपरागत रूप से...शहर के पुराने बिजलीघर परिसर में स्थित श्री गजटेड हनुमान मंदिर में शुक्रवार को हनुमान जन्मोत्सव परंपरागत रूप से समारोह पूर्वक मनाई गई।
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile