Nojoto: Largest Storytelling Platform
sagarkumar2657
  • 74Stories
  • 251Followers
  • 765Love
    37.7KViews

priti gutam

भूल जाता हूँ परेशानियां ज़िंदगी की सारी,माँ अपनी गोद में जब मेरा सर रख लेती है। 😍😍😍😍😍😍😍😍👏

  • Popular
  • Latest
  • Video
858c50d4cc8cde6c6452419a0b1e0db0

priti gutam

तेरी ख़ुशी को अपनी पलकों पे सजायेंगे, 🌼
हम मर के भी हर एक कसम निभाएंगे, 😲
देने को कुछ भी नहीं है मेरे पास पर, 🙏
तेरी ख़ुशी के लिए खुदा तक चले जायेंगे। 🌈🌻🥺😎

-

©priti gutam
858c50d4cc8cde6c6452419a0b1e0db0

priti gutam

शान से हम तेरे दिल में रहेंगे, 🌻
तेरी मोहब्बत पे जान निसार करेंगे, 👌
देख के जलेंगी हमे दुनिया सारी, 😊
इस कदर बे-पनाह तुझे प्यार करेंगे....... 🌈🌥!!! 🙌🙏😊🌺

©priti gutam
858c50d4cc8cde6c6452419a0b1e0db0

priti gutam

बदन में आग सी है चेहरा गुलाब जैसा है, 🙃
कि ज़हर-ए-ग़म का नशा भी शराब जैसा है, 🙈
इसे कभी कोई देखे कोई पढ़े तो सही, 🌷
दिल आइना है तो चेहरा किताब जैसा😍💐💐

©priti gutam
858c50d4cc8cde6c6452419a0b1e0db0

priti gutam

खुदा जाने मोहब्बत कौन-सी मंजिल को कहते हैं?
न जिसकी इब्तिदा ही है, न जिसकी इंतिहा ही है।

©priti gutam
858c50d4cc8cde6c6452419a0b1e0db0

priti gutam

अपनी मोहब्बत के लिए आशियाना बदल देंगे,
दिल ने चाहा तो ये फ़साना बदल देंगे,
अरे दुनिया वालों तुम्हारी हस्ती ही क्या है,
जरूरत पड़ी तो सारा ज़माना ही बदल देंगे।

©priti gutam
858c50d4cc8cde6c6452419a0b1e0db0

priti gutam

तेरी ख़ुशी को अपनी पलकों पे सजायेंगे,
हम मर के भी हर एक कसम निभाएंगे,
देने को कुछ भी नहीं है मेरे पास पर,
तेरी ख़ुशी के लिए खुदा तक चले जायेंगे।

©priti gutam
858c50d4cc8cde6c6452419a0b1e0db0

priti gutam

तुम कहाँ लगा पाओगे अंदाजा मेरी तबाही का,
तुमने देखा ही कहाँ है मुझको शाम के बाद।
क्या शख्स था जिसने ज़िन्दगी तबाह कर दी,
राज़ की बात है दिल उससे खफा अब भी नहीं।
न करना भरोसा इस दुनिया में किसी पर,
मुझे तबाह करने वाला मेरा बड़ा अजीज़ था।
☺️

©priti gutam
858c50d4cc8cde6c6452419a0b1e0db0

priti gutam

दिल की बातों को आज कहना है तुमको,
धड़कन बनके तेरे दिल में रहना है हमको,
कही रुक ना जाए यह मेरी साँसें,
इसलिए हर पल तेरे साथ जीना है हमको।

- via bkb.ai/shayari

©priti gutam
858c50d4cc8cde6c6452419a0b1e0db0

priti gutam

राह चलते तू औरों का दामन थाम ले,
मगर मेरे प्यार को भी तू थोड़ा पहचान ले,
कितना इंतज़ार किया है तेरे इश्क़ में मैंने,
जरा इस दिल की बेताबी को भी तू जान ले।
कभी खुशी से खुशी की तरफ नहीं देखा,
तुम्हारे बाद किसी की तरफ नहीं देखा,
ये सोच कर कि तुम्हारा इंतजार लाजिम है,
तमाम उम्र घड़ी की तरफ नहीं देखा।
जान देने का कहा मैंने तो हँसकर बोले,
तुम सलामत रहो हर रोज के मरने वाले,
आखिरी वक़्त भी पूरा न किया वादा-ए-वस्ल,
आप आते ही रहे मर गये मरने वाले।

©priti gutam
858c50d4cc8cde6c6452419a0b1e0db0

priti gutam

अनजान सी राहों पर चलने का तजुर्बा नहीं था,
इश्क़ की राह ने मुझे एक हुनरमंद राही बना दिया।

- via bkb.ai/shayari

©priti gutam
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile