#MeriMatiMeraDesh हमसे तुम बाते करो दिल की 😌
हम कान लगाए बैठे है ।।
तुम बे पनाह मोहोबत करो हमसे🫂
ये आस लगाए बैठे है ।।
दिल होश खो बैठा है, और रूह को जिस्म.....💍
तुम मुझको पा बैठे हो..और तुमको हम ।। #Love
Mr. Shayar
#agni मन था ।। उसे चूम लूं मगर उससे दूर जाने का मन था ।।
Mr. Shayar
#Likho#kitaabe#isaq sh❤️
मेने लिखा है तेरे नाम को अपनी किताब मैं ।
मैं रख रहा हु तेरे दिए गुलाब को अपनी किताब मैं ।
ये पता है मेरी किताब को की पड़ रहा हु तेरे प्यार मैं ।
ये किताब तेरा - मेरा इश्क छुपा कर बैठी है ।
वरना बिक रहा है प्यार सरे बाज़ार मैं ।
तू इश्क एक कविता बन गई है ।
मैं लिख रहा हु तेरा प्यार ।