Nojoto: Largest Storytelling Platform
kgv1220425609819
  • 27Stories
  • 20Followers
  • 188Love
    0Views

KG V

  • Popular
  • Latest
  • Video
86c371b3ba34e78876fca2b6e3d52c7d

KG V

सब कहते हैं बढ़ रहे हैं सोने के भाव ,
इस महंगाई का नहीँ हम पर कुछ प्रभाव । 

हम पर कुछ प्रभाव तो इसका तब ही होता ,
अगर हमारा कुनबा महंगी खाट पे सोता । 

हम सोने के भावों पर नहीं मगज खपाते ,
जब भी जहां जगह मिलती झटपट सो जाते ।

©KG V # कृष्ण गोपाल विद्यार्थी

#rayofhope

# कृष्ण गोपाल विद्यार्थी #rayofhope #कविता

86c371b3ba34e78876fca2b6e3d52c7d

KG V

उदासी का कारण

यूपी में नेता कई हैं इन दिनों उदास,
आए निकट चुनाव पर टिकट नहीं है पास।
टिकट नहीं है पास, आस थी जिनसे भारी,
जता रहे हैं सब अपनी-अपनी लाचारी।
मौका मिलता तो दुश्मन को सबक सिखाते,
पर अपनों से कैसे निपटें समझ न पाते।
कृष्ण गोपाल विद्यार्थी

©KG V # कृष्ण गोपाल विद्यार्थी

#humantouch

# कृष्ण गोपाल विद्यार्थी #humantouch #कविता

86c371b3ba34e78876fca2b6e3d52c7d

KG V

वे महान हैं,लोगों को खुद ही बतलाते फिरते हैं।
पेड़ न्यूज के दौर में झूठी शान जताते फिरते हैं।
छुटभैये नेताओं से मिलकर इतने गौरवान्वित हैं,
पायदान पर हैं लेकिन सर,कार चलाते फिरते हैं।

कृष्ण गोपाल विद्यार्थी

©KG V # कृष्ण गोपाल विद्यार्थी

#safar

# कृष्ण गोपाल विद्यार्थी #safar #कविता

86c371b3ba34e78876fca2b6e3d52c7d

KG V

ढूंढते हैं...

कश्ती की लाश लेकर साहिल को ढूंढते हैं,
कूचा-ए-ज़िंदगी  में  क़ातिल  को ढूंढते हैं।
हम ख़ाक से उठे थे,मिल जाएंगे इसी में,
किस सांस के लिये फिर महफिल को ढूंढते हैं।
दीवानगी  की  हद है अंधे-अंधेरे  जग में,
 जो ख्वाब में दिखा था उस तिल को ढूंढते हैं।
सुनसान है डगरिया,दुश्मन है सब नगरिया,
किस आस के भरोसे मंज़िल को ढूंढते हैं।
न हीर से है मतलब लैला से वास्ता क्या,
ऐ 'कृष्ण' हम तो अपने ही दिल को ढूंढते हैं।

 कृष्ण गोपाल विद्यार्थी-1978

©KG V #ग़जलों का गांव

#humantouch
86c371b3ba34e78876fca2b6e3d52c7d

KG V

दिखा रहे चैनल सभी, बता रहे अखबार, 
जनसेवा के नाम पर चलता कारोबार ! 
 चलता कारोबार...सफल जो कारोबारी, 
 उन्हें लोग क्यों कह देते हैं भ्रष्टाचारी?
 यूं भी बिना निवेश कहां कुर्सी मिलती है, 
लाभ गुप्त न रह पाए तो यह हिलती है।

-कृष्ण गोपाल विद्यार्थी

©KG V # टेंशन खल्लास

#humantouch

# टेंशन खल्लास #humantouch #कविता

86c371b3ba34e78876fca2b6e3d52c7d

KG V

अधिकांश दलों के अधिकांश नेता जनता को गुमराह और देश को तबाह कर रहे हैं , और हम हैं कि उन्हीं में से किसी की सिर्फ आलोचना और किसी की वाह-वाह कर रहे हैं ...दोषी कौन ? क्या सिर्फ ये नेता ?
कृष्ण गोपाल विद्यार्थी

©KG V # कृष्ण गोपाल विद्यार्थी

#LifeCalculator

# कृष्ण गोपाल विद्यार्थी #LifeCalculator #विचार

86c371b3ba34e78876fca2b6e3d52c7d

KG V

मुझ  पे  वो  कैसा  सितम  ढाने लगे हैं,
 बेतकल्लुफ़  होके  बतियाने  लगे  हैं।

छत पे कपड़ों को सुखाने के बहाने,
 गेसुओं  को  धूप  दिखलाने लगे हैं।

राम जाने मेरी हर इक बात पर क्यों,
 खुद ही हंसकर खुद ही शरमाने लगे हैं।

उनकी सखियों में बड़ा चर्चा उड़ा है, 
वो बड़े गुमसुम  नजर आने लगे हैं।

सोचता  हूं  हौसला  करके  बता  दूं,
 आग जो तन मन में सुलगाने लगे हैं।
कृष्ण गोपाल विद्यार्थी

©KG V # कृष्ण गोपाल विद्यार्थी

#Thoughts

# कृष्ण गोपाल विद्यार्थी Thoughts #शायरी

86c371b3ba34e78876fca2b6e3d52c7d

KG V

ज़िंदगी एक भ्रम हो गई
आस जीने की कम हो गई
दोस्तों  के  सितम देखकर
मौत की आंख नम हो गई
कृष्ण गोपाल विद्यार्थी

©KG V # कृष्ण गोपाल विद्यार्थी

#drowning

# कृष्ण गोपाल विद्यार्थी #drowning #कविता

86c371b3ba34e78876fca2b6e3d52c7d

KG V

ज़िंदगी एक भरम हो गई
आस जीने की कम हो गई
दोस्तों  के  सितम देखकर
मौत की आंख नम हो गई
कृष्ण गोपाल विद्यार्थी

©KG V # कृष्ण गोपाल विद्यार्थी

#drowning

# कृष्ण गोपाल विद्यार्थी #drowning #कविता

86c371b3ba34e78876fca2b6e3d52c7d

KG V

अगर आपसे प्यार ना होता
जीना  यूं   दुश्वार  ना  होता 
अपने   हमसे  दूर  ना  होते
दुश्मन  ये  संसार  ना  होता
कृष्ण गोपाल विद्यार्थी

©KG V # कृष्ण गोपाल विद्यार्थी

#lonely

# कृष्ण गोपाल विद्यार्थी #lonely #कविता

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile