Nojoto: Largest Storytelling Platform
sunilkumar2447
  • 84Stories
  • 26Followers
  • 776Love
    132Views

vipul poetry

कच्ची डोर की तरहा हो गाय है रिश्ते हल्का सा खींचो टूट जाते है क्या कब कैसा कितने साल पुराना है आज कल इस दुनिया में अपना भी बेगाना है

  • Popular
  • Latest
  • Video
8856b1a62e021376a4fcb2e4a9053039

vipul poetry

एक हक़ मांगा तुझसे 
तुमने समझा दौलत मांग ली 
इतना बुरा तो कहा नहीं 
जितनी बुरी तूने मेरी बात मान ली 
मेरा झूठा प्यार बता कर फिर बतिमीज़ बताया 
तूने बिना जाने मेरी औकात जान ली 
और में तेरी नजरो में बेकार ही रहा 
दुनिया के साथ मैने तू भी जान ली....

©vipul poetry #Love #Poet #SAD #Pyar 

#SunSet
8856b1a62e021376a4fcb2e4a9053039

vipul poetry

इस बार तू मिल जाये तो जाने न दुगा 
दुखो का शाया तुम पर कभी आने न दुगा
तुझे पाने की ज़िद्द समझ या समझ प्यार 
अपने शिवा तुझे किसी को हात लगाने न दुगा 
और खयालो में भी तुझे छुआ नहीं मेने 
तेरी मरजी के बिना हकीकत में भी खुदको इतना हक़ नहीं दुगा ......

©vipul poetry #Love #Hindi #poem #Poetry #Pyar 

#SunSet
8856b1a62e021376a4fcb2e4a9053039

vipul poetry

हर खत में तेरा नाम लिखा 
बेखयाली में भी तुझे याद रखा 
तू भूल गया किसी और के खातिर मुझे 
मेने फिर भी तुझे याद रखा .

©vipul poetry #SunSet
8856b1a62e021376a4fcb2e4a9053039

vipul poetry

उनके लब्जो से जितनी बात निकली सब झूटी निकली... 
एक आदत उनकी बड़ी पुरानी निकली... 
पता लगा तो आँख से आँसू टप -टप बरसे 
वो तो यार किसी और की दीवानी निकली 
और हमने तो बेवजा ही सपने सजोए थे उसके साथ में 
मेरे यार वो तो किसी और की दीवानी निकली...

©vipul poetry #Love #Nojoto #pyaar #SAD
8856b1a62e021376a4fcb2e4a9053039

vipul poetry

उसने खुदको मेरे लिए तड़पाना छोड़ दिया 
कुछ दिन पहले तक साथ थी आज साथ भी छोड़ दिया.... 
वो खुश है अपनी ब्लैक लिस्ट में रखकर तो चलो खुश रहने दो.. 
हमने भी पथोरो से दिल लगाना छोड़ दिया

©vipul poetry

8856b1a62e021376a4fcb2e4a9053039

vipul poetry

एक दुआ मांगी उसमे तुझे मांगा 
पल दो पल के लिए नहीं 
उम्र भर का साथ मांगा ... 
और मांगता रहा जब तक तू मिल नहीं गया 
मिलने के बाद पता लगा क्या फिजूल मांगा ....

©vipul poetry #poem
8856b1a62e021376a4fcb2e4a9053039

vipul poetry

जबरन तुम्हे अपना बना भी नहीं सकता 
मेरी आदत तुझे है ही नहीं और में लगा भी नहीं सकता .... 
और तेरे हक के फैसले को में भला कैसे इन्कार 
करदु ... 
तुझसे प्यार कितना है बता भी नहीं सकता ....

©vipul poetry
8856b1a62e021376a4fcb2e4a9053039

vipul poetry

आईने बदला नहीं करते .. 
सुरते बदला करती है .. 
अक्सर पैसा देख लोगो की 
फितरत बदला करती है ...

©vipul poetry #flowers
8856b1a62e021376a4fcb2e4a9053039

vipul poetry

मिलकर बिछड़ना भी जरुरी था 
एक रोज मोहोब्बत में झुकना भी जरूरी था 
अपनी _ अपनी चला कर कुछ हासिल नहीं होता 
कुछ उसका सुना भी जरूरी था 
और वो कुछ कहती नहीं इसका मतलब ये नहीं तुम कुछ भी कहोगे 
थोड़ा उसको समझना भी जरूरी था 
और तुम अन्जान थे फिर भी उसने तुम्हे कितना प्यार किया 
तुम्हारा भी तो उसे प्यार करना जरूरी था ...

©vipul poetry #poem #Love #Pyar

poem Love Pyar

8856b1a62e021376a4fcb2e4a9053039

vipul poetry

कहती है मुझे प्यार नहीं 
फिर मुझसे ये बात कैसी
हां माना तुम्हे उसका इन्तेज़ार है 
फिर मेरे लिये ये बेकरारी कैसी 
और में बात न करू तो परेशान हो जाती हो 
अब तुम ही बताओ ये बात कैसी

©vipul poetry #poem #Love #Night #Sa
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile