Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser7635278499
  • 54Stories
  • 4.8KFollowers
  • 427Love
    0Views

रिहान खान

यूँ ही कुछ लिखता रहता हूँ

  • Popular
  • Latest
  • Video
895fa70c627a8dcbc3dc90ce931aadb7

रिहान खान

इश्क की कुछ यूं सजा मिले
ना कैद मिले ना रिहाई मिले!
इसके जख़्म का ना कोई मरहम
ढूंढे   से   भी   ना   दवाई  मिले!

मैं दरख़्त हूँ, मेरा दर्द क्या, मेरा जख़्म क्या
तुम इंसा हो, दुआ है, तुम्हे ना जुदाई मिले!
मेरी तो हिज़्र में कटती है शबे सारी
फक्त तुम्हे प्यार की रहनुमाई मिले!

ये ग़म के बादल भी छट जाएंगे उस दिन
जिस दिन यार की ख़बर-ऐ-वफ़ाई मिले!
सिखाये हैं ठोकरों ने बहुत से सलीक़े मुझे
शब - ऐ - दिजूर  में मेहताब ना मिले!

इश्क़ के समंदर में डूब चुके हो तुम 'रिहान'
चाह कर भी मांझी को साहिल ना मिले!

©रिहान खान #Love 

#alone
895fa70c627a8dcbc3dc90ce931aadb7

रिहान खान

गर तेरी आँखों मे कोई दूजा समाये
ख़ुदा करे मेरी आँखों की रोशनी चली जाये
नही देख पाउँगा खुद की बर्बादी मेरे रब
जरा भी साँस बचे तो वो भी चली जाये !!

©रिहान खान #Love #shairy 

#Sunrise
895fa70c627a8dcbc3dc90ce931aadb7

रिहान खान

किस तरह मैं अपने बागीचे में ख्वाबो के फूल लगाऊं
डरता हूँ कि उनकी खुसबू को ना तरस जाऊं!!
भटके फिरते हैं मेरे गुलशन के फूल इधर उधर
बनकर मैं माली उनको ढूंढ लाऊँ!!
मेरे बस में हो तो मैं पसंद का बाग बनाऊं
आँख खोलू उसमे और उसी में डूब जाऊं!!
सजाऊँ कुछ इस तरह अपने चमन को मैं
देखूं जब जब उसको मैं खुद को भूल जाऊं!!
करते हो बेइंतहा मोहब्बत तुम 'रिहान'
ऐसा ना हो कि मैं खुद ग्रहण बन जाऊं !!


                   ✍️    राशिद खाँन 'रिहान'

©रिहान खान #nojato #ishq #mohabbat #Love 

#AWritersStory
895fa70c627a8dcbc3dc90ce931aadb7

रिहान खान

सफर ऐ इश्क़ में यही मेरे साथ क्यों होता है
तन्हाई में बैठ कर मुझे ही रोना होता है!!

©रिहान खान #sad#dard#love
#OneSeason
895fa70c627a8dcbc3dc90ce931aadb7

रिहान खान

नाशाद दिले मन से मैं तुझे भुलाऊं कैसे
इस जालिम दुनिया से तुझे छुपाऊँ कैसे
हो सके तो इतना बता मुझको 
इस दर्द ऐ दिल की आग बुझाऊँ कैसे !!

©रिहान खान #Love #Dard #mohabbt 

#CalmingNature
895fa70c627a8dcbc3dc90ce931aadb7

रिहान खान

कुछ परिंदो का आशियाना नही होता
ये सच्च है हर शख्स बेगाना नही होता 
कभी महसूस करो आँखों से दिल की बाते
इश्क़ का जख़्म सदियों तक पुराना नही होता

©रिहान खान #Nojoto #ishq #mohabbt #Dard 

#zindagikerang
895fa70c627a8dcbc3dc90ce931aadb7

रिहान खान

मसला ये नही है कि उसने मुझे तोड़ा
मसला ये है कि तोड़ते वक्त उसको जरा भी जख्म ना मिले! #shairy#sad#dard#nojoto#quotes
895fa70c627a8dcbc3dc90ce931aadb7

रिहान खान

जिंदगी तू मेरा इम्तहान ना ले
अभी मंझधार में हूँ कस्ती तो आने दे
करूँगा तुझसे भी गुफ्तगू एक दिन
ज़रा ठहर उस पार तो जाने दे !! #shairy#jajbaat#nojoto
895fa70c627a8dcbc3dc90ce931aadb7

रिहान खान

हम इश्क़ के शायर हैं  साहेब
कदमो में दिल निकल कर रख देते हैं!! #ishq#nojoto#shairy#dard
895fa70c627a8dcbc3dc90ce931aadb7

रिहान खान

गुज़रे हुए ज़माने को अब क्या याद करना
बिखर गये जो हार के मोती उनको क्या चुनना
खाये हैं यहाँ हर एक ने धोके
ये इश्क़ है साहब किसी से गिला क्या करना.. #love#dhoka#nojoto#shairy
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile