Nojoto: Largest Storytelling Platform
uvrajsinghmeena1233
  • 13Stories
  • 21Followers
  • 64Love
    3Views

Uvraj singhMeena

सच को पते की जरूरत नहीं होती हैं, वो होता पर फिर्भी लोग डरते है, कहीं वो दिख गया तो खुल न जाए राज़ कोई, पर हम वो हमराज़ हैं जिनका सच बस उन सपनों को पता है जो अक्सर खुली आंखों से देखें है पल पल को समेत कर ।

  • Popular
  • Latest
  • Video
8989ce94cf2dcae87a483c8b2d438161

Uvraj singhMeena

टूटे हुए को तोड़कर काहं इश्क़ का गुज़ारा चलना था,
ये तो है ही प्यासा इसे तो मेरे लहू का स्वाद चखना था,
ना भरा इस इश्क़ का पेट इतने सब से ,
इस इश्क़ को तो मेरे ज़नाजे का तमाशा देखना था। #ishq #love #turestory #doshare 
@ mayank OM BHAKAT "MOHAN,(कलम मेवाड़ की) Pooja Goyal Soniya Kumari Bijendra Kumar #sayari

#ishq #Love #turestory #doshare @ mayank OM BHAKAT "MOHAN,(कलम मेवाड़ की) Pooja Goyal Soniya Kumari Bijendra Kumar #sayari #शायरी

8989ce94cf2dcae87a483c8b2d438161

Uvraj singhMeena

ये कमबख्त इश्क अनजाने में हमसे भीड़ने चला था,
अब कोई कैसे समझाएं इसे की, ये गलत दरवाजे पर खड़ा था,
यहां तो दिल के टुकड़े भी पत्थर के हो चुके थे,
और ये शिशा समझकर फिरसे तोड़ने चला था। #love
8989ce94cf2dcae87a483c8b2d438161

Uvraj singhMeena

जो इस इश्क़  ने रास्ता दिखाया  है ,
उसी पर तो हर रोज़ चलना ही तो सीख रहा हूं
 इश्क़ ने तो फ़िर भी मरना ही तो सीखाया है ,
मैं तो बदलकर रास्ता जीना ही तो सीख रहा हूं। Soniya Kumari Pooja Goyal Pooja mayank Sandeep Kumar

Soniya Kumari Pooja Goyal Pooja mayank Sandeep Kumar #शायरी

8989ce94cf2dcae87a483c8b2d438161

Uvraj singhMeena

खुवाब जिनके देखे थे,
क्या पा लिया उनसे हमने,
हम कल भी यूं ही अकेले थे,
हम आज यूं ही अकेले हैं। #truelife #realityoflove #fakeness #Alone #broken
8989ce94cf2dcae87a483c8b2d438161

Uvraj singhMeena

कुर्बा की ये किमती जान जिनपर मैने,
उनको ही मेरे जनाजे में मुस्कुराते देखा मैने,
ये सच था या कोई वहम था मेरा ,
मुझे दफनाकर उस कब्र में बहुत खुश देखा उनको मैने। आजकल का प्यार , 
जो सिर्फ हैसियत का मोहताज हैं।
#sotry #love #truth #heart_break #fakelove #sayari #people #lovers #lovestorys #reality  Soniya Kumari Pooja Goyal mayank Ajay Arya Mukesh Kumar

आजकल का प्यार , जो सिर्फ हैसियत का मोहताज हैं। #sotry #Love #Truth #heart_break #FakeLove #sayari #people #lovers #lovestorys #Reality Soniya Kumari Pooja Goyal mayank Ajay Arya Mukesh Kumar #कहानी

8989ce94cf2dcae87a483c8b2d438161

Uvraj singhMeena

रुखसत होकर हमसे , उनका यूं रूबरू आना ,
दबे जख्मों पर मेरे , नमक सा काम कर गया ,
रूबरू हुए जो उनसे , तो जा़मे अश्क गिर गया,
तड़प तो रहे थे , एक अरसे से रोज़ हम ,
उनका यूं रूबरू आना बीना शराब रूह को नशा दे गया। #प्यार #मोहब्बत सब किताबों की जुबां ,
कहां आजतक कोई इने समझ पाया है ।  Pooja Goyal Soniya Kumari Pooja Pramod Kumar mayank

#प्यार #मोहब्बत सब किताबों की जुबां , कहां आजतक कोई इने समझ पाया है । Pooja Goyal Soniya Kumari Pooja Pramod Kumar mayank #शायरी

8989ce94cf2dcae87a483c8b2d438161

Uvraj singhMeena

दिल आजकल सरे बाज़ार आम मिला करते हैं,
जो मिल जाए उनको कीमत ,
तो वो सरे आम बिका करते हैं। 
यंकिं करें तो करें किस पर ,
सुना है धोका भी अपने ही दिया करते हैं। जिंदा तो है मगर सांसे कहीं दूर जोड़ते हैं,
दिले हाल ही ऐसा हैं की अपनों से भी छुपाया करते है। #love #pain #truth #inteha #broken

जिंदा तो है मगर सांसे कहीं दूर जोड़ते हैं, दिले हाल ही ऐसा हैं की अपनों से भी छुपाया करते है। #Love #Pain #Truth #inteha #Broken #शायरी

8989ce94cf2dcae87a483c8b2d438161

Uvraj singhMeena

कुछ सच जो मिट ना सके,
कुछ अरमान जो टूट के रह गए,
पता ज़माने को इस सच का,
पर कोई मान ले इतना कहां हो पाता है।
#reality #fightforyou #pain #realstrory #motivation #poetry

कुछ सच जो मिट ना सके, कुछ अरमान जो टूट के रह गए, पता ज़माने को इस सच का, पर कोई मान ले इतना कहां हो पाता है। #Reality #fightforyou #Pain #realstrory #Motivation #Poetry #poem

8989ce94cf2dcae87a483c8b2d438161

Uvraj singhMeena

महफ़िलें जवां होती जब वो तारीख आती हैं,
कोई जुबां से तो कोई आंखों से रिश्ते बनाता हैं,
हम तो फिर भी  महफ़िल में अकेले चार चांद लगाने हैं,
कभी शराब तो कभी उनकी यादों को को सहारा बनाते हैं,
महफ़िल का रंग कम ना हो इस लिए अपने गम छुपाते हैं,
रातभर बैठकर बस वहां उस तारीख़ को भुलाते हैं। #alone #story #reality #brokendreams #pain #lovelife
8989ce94cf2dcae87a483c8b2d438161

Uvraj singhMeena

हा सच है ये 
इस  कांटो से भरे समुंदर में डुबकी हमने भी लगाई थी,
जब बाहर निकले वहां से तो आंखे आंसुओं में लिपटी थी,
और ए ओ बन्दे लाल खून लिपटी मेरी काली परछाईं थी,
फ़िर किसी ने पूछा ये हशृ किसने किया था तेरा ,
मैं मुस्कुराकर बोला ये प्यार करने की की़मत थीं,
जो हमने भी पूरी शिद्दत से चुकाई थी। #ये_वक्त_का_खेल_जिससे_हर_कोई_खेला_है।

ये_वक्त_का_खेल_जिससे_हर_कोई_खेला_है। #story

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile