Nojoto: Largest Storytelling Platform
pankajadhikari7154
  • 14Stories
  • 44Followers
  • 99Love
    119Views

Pankaj Adhikari

Engineer by profession but I love to write. Please follow my profile and like my Quotes.

  • Popular
  • Latest
  • Video
8af39ec75b016aae493e5e199178bec4

Pankaj Adhikari

काली रात और यादें तेरी,
मेरे सिराहने पे वो एक तसवीर तेरी,
एक डायरी, कुछ सूखे गुलाब पन्नों पे,
डेरी मिल्क चोकलेट का एक रैपर पुराना।।

जाने कितने बरस बीत गए, कितनी राते, ना तुम्हारी यादें ही जाती है,
और ना तुम्हारी तस्वीर ही बात करती है मुझसे,
ना इस गुलाब की खुशबू ही कम हुवी है,
और ना ये डेरी मिल्क का रैपर ही मैं फेक पाया हूँ।।

तुम आओगी जब कभी यकीन है मुझे,
मैं जानता हूँ तुम्हे, तुम्हारी आदतों को,
मन भर जाता है तुम्हारा हर चीज़ से ना,
बस इसीलिए मैंने सम्भाल के रखी है सभी यादें, सभी पल,
अब इंतज़ार है तो बस तुम्हारा,
इंतज़ार है तो अब बस उस पल का मुझे।।
8af39ec75b016aae493e5e199178bec4

Pankaj Adhikari

#julfe
8af39ec75b016aae493e5e199178bec4

Pankaj Adhikari

घर की वीरानी सताती है मुझे तब तब,
जब जब माँ तेरा दीदार नही होता ।।

ये खिड़कियों से आती हवा,
कितनी सुहाती है मुझे तुम्हें मालूम है,
ये उड़ते पर्दे, ये विंडचेम्प का संगीत,
सब बेफिजूल लगने लगते है एक दम से,
तुझे ना पा कर,
और ये घर घर नहीं महज़ चार दिवारी लगने लगते है,
और तब इस घर की वीरानी में,
सारा शहर ही वीरान लगने लगता है मुझे ।। #nojoto #maa #love #hindi #shayari #hindipoems #poems #poetry
8af39ec75b016aae493e5e199178bec4

Pankaj Adhikari

#diwali #happydiwali
8af39ec75b016aae493e5e199178bec4

Pankaj Adhikari

#diwali #happydiwali #safediwali
8af39ec75b016aae493e5e199178bec4

Pankaj Adhikari

रात ये बीतती ही जा रही,
पर नींद तेरे ख्यालों में ठहरी सी है कहीं ।। #bekhyali #khyal #poem #shayari #poetry
8af39ec75b016aae493e5e199178bec4

Pankaj Adhikari

पहली भोर का, मेरा पहला ख़्याल हो तुम,
सर्दी की धूप, घर का आँगन, और एक कप चाय हो तुम ।। #love #chai #you
8af39ec75b016aae493e5e199178bec4

Pankaj Adhikari

कुछ भी नही मैं तुम्हारे बिना,
तुम छाव हो मैं धूप हूँ, तुम दर्पण हो मैं रूप हूँ ।
तुम बादल हो मैं बरखा हूँ, तुम सागर हो मैं साहिल हूँ ।
तुम भोर हो मैं साँझ हूँ, तुम चाँद हो मैं रात हूँ ।
तुम मंज़िल हो मैं राही हूँ, तुम कंठ हो मैं वाणी हूँ ।
तुम उत्तर हो मैं प्रश्न हूँ, तुम शोक हो मैं जश्न हूँ ।
तुम किताब हो मैं जिज्ञासा, तुम मोक्ष हो मैं अभिलाषा ।
तुम पंख हो मैं उड़ान हूँ, तुम संगीत हो मैं सार हूँ ।
तुम दीप हो मैं ज्योत हूँ, तुम सरिता मैं श्रोत हूँ ।।

8af39ec75b016aae493e5e199178bec4

Pankaj Adhikari

दिल ये मेरा मुझसे, सवाल करता है,
हर पल तेरा क्यों ख्याल रहता है,
सोने नही देता रातो में भी मुझे अक्सर,
क्या तेरा भी यही हाल रहता है ।। #ख्याल #बेख्याली
8af39ec75b016aae493e5e199178bec4

Pankaj Adhikari

उसकी बातें उसी से करना उसे अच्छा लगता है,
मेरी सांसो में उसकी सांसो का बसना उसे अच्छा लगता है।

वो काजल लगा लेती है कभी कभी आंखों पे अपनी,
उसकी आँखों पे ही बस वो काजल अच्छा लगता है।

वो कहती है मैं दुनिया हूँ उसकी और वो मेरी,
ये बात उससे कई बार भी सुनना अच्छा लगता है।

मैं बहुत मनाता नही उसके रुठ जाने पर अक्सर,
उसका खुद ही मान जाना अच्छा लगता है।

मैं देख लू जो कभी उसको आँखे भर के,
उसका शर्मोहया से नज़र झुका लेना अच्छा लगता है।

यूँ तो वो डरती है रात में अंधेरे से बहुत पर,
संग घंटों चांद को ताकना अच्छा लगता है।

वो खुद से ही बाते करती है कभी कभी,
कभी उसे ऐसे ही इग्नोर करना अच्छा लगता है।

चूहि, बिल्ली, बंदर, ख़रगोश, गधा ऐसे कई नाम दिये है मैने उसे,
कभी इन नामों से चिढ़ाना तो कभी प्यार जताना अच्छा लगता है। #love #notojo
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile