Nojoto: Largest Storytelling Platform
ravindrakalia5375
  • 14Stories
  • 43Followers
  • 91Love
    0Views

Ravindra Kalia

teacher

  • Popular
  • Latest
  • Video
8e2c6d6f577339c5158ce1933cb7b9f7

Ravindra Kalia

खुशियों की आरजू करें भी तो किस से 
खेलने को अब दिल चाहिए सबको 
     Ravinder Kalia

8e2c6d6f577339c5158ce1933cb7b9f7

Ravindra Kalia

सफर छोटा सही यादगार होना चाहिए
हर लमहा किसी का इंतजार होना चाहिए
खुशनसीबों को मिलते हैं तोहफे वफा के
दर्द ही सही सनम का वफादार होना चाहिए
          Ravinder Kali #Muh_par_raunak
8e2c6d6f577339c5158ce1933cb7b9f7

Ravindra Kalia

आदमी कब मरा किसको पता यहाँ
बस सांस रुके तो जला देते हैं लोग 
       Ravinder Kalia

8e2c6d6f577339c5158ce1933cb7b9f7

Ravindra Kalia

दूरियाँ हों दरम्या मगर यादें जवां रहेंगी
हुई जो तेरी मेरी वो बातें जवां रहेंगी
वक्त बेशक ले जाए किसी मुकाम पर
जितनी हुई तुझसे मुलाकातें जवां रहेंगी 
        Ravinder Kalia

8e2c6d6f577339c5158ce1933cb7b9f7

Ravindra Kalia

हो सकता है हमसे ज्यादा चाहने लगा हो
रिश्ता दिल का तुमसे कोई निभाने लगा हो
इश्क के खेल में खिलौने बदलते रहते हैं
हमें भी बताना गर कोई पसंद आने लगा हो 
        Ravinder Kalia
8e2c6d6f577339c5158ce1933cb7b9f7

Ravindra Kalia

कुछ लफ्ज हों तो कहें, क्या हो तुम
इस मुक्तसर जिंदगी में हिना हो तुम
झरते हो बारिश सा हर वक्त ख्याल में
जैसे हम पर रब की निगाह हो तुम 
          Ravinder Kalia

8e2c6d6f577339c5158ce1933cb7b9f7

Ravindra Kalia

मैंने उसे भूलने की खूब कोशिश की, लेकिन एक दिन लेकिन उसने मुझे खुदसे इतना छीन लिया कि
उससे जुदाई का एक लमहा भी कयामत लगा हमको #Usey_bhulne_ki_koshish
8e2c6d6f577339c5158ce1933cb7b9f7

Ravindra Kalia

जो तुमपे मरते हैं उनको यूँ तडपाया ना करते 
जिसके दिल में बसते हो उन्हें अजमाया ना करते
टूट जाते हैं अक्सर खामोशी में जो लोग रहते हैं
हाथ जब थाम लेते हैं हाथ छुडाया ना करते

8e2c6d6f577339c5158ce1933cb7b9f7

Ravindra Kalia

मेरे ही शब्दों में पढने लगा हूँ
तेरे लिए खुद से लडने लगा हूँ
ओस की गिरती हर बूँद में अब
तेरा हसीं चेहरा गढने लगा हूँ
    Ravinder Kalia

8e2c6d6f577339c5158ce1933cb7b9f7

Ravindra Kalia

हसरतें बुझ गई जो कभी जवां थी
झोंपडी रह गई जो कभी मकां थी

अब न तकल्लुफ देंगे तुझे हम
दब गई जो कभी मुखर जुबां थी

सीखा है हमने सिमटना खुद में 
वरना ये तहजीब हममें कहाँ थी
 
मुबारक हो तुमको दास्तां ए वफा
हम पर तो मेहरबां स्याह निशा थी
          
साया भी छोड जाता है कभी गैर सा
शायद काबिल ना हमारी ही जफा थी
Ravinder Kalia

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile