Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser2015692440
  • 90Stories
  • 19Followers
  • 919Love
    28.6KViews

प्रशान्त पाण्डेय

  • Popular
  • Latest
  • Video
8e34695c8c0ffa45b73c9e5b9a6db0e8

प्रशान्त पाण्डेय

उसकी शर्त है रोज उसे एहसास करूं
कर लेते है क्यों उसको नाराज़ करूं
उसकी जिद है तैर के दरिया पार करूं
लहरों पे हाथों से ही मैं वार करूं
अपनी किस्मत और बुलंदी पे जाए
मेहनत करके ऐसा कुछ ए'जाज़ करूं
मेरे प्यार को खर पतवार समझती है
ऐसे दीन पे उम्र मैं क्यों बेकार करूं
मिलना जुलना छोड़ दिया है जाने क्यों
छोड़ उसे मैं ही चल के कुछ बात करूं

©प्रशान्त पाण्डेय
  #Parchhai
8e34695c8c0ffa45b73c9e5b9a6db0e8

प्रशान्त पाण्डेय

मुकम्मल ख्वाब की खातिर सोना पड़ता है
दर्द जब हद से गुजरे तो रोना पड़ता है
मेरे बच्चों के हिस्से छाव आए इसकी खातिर
जमीं के गर्भ में एक बीज बोना पड़ता है
वो मेरा हो नही पाया चलो कीमस्त का लेखा है
मुझे फिर भी किसी के वास्ते होना पड़ता है
अगर है दाग दामन पर गुजारिए मुस्कुरा कर
मगर किरदार पे हो तो,धोना पड़ता है
मिला जो कुछ हमें किस्मत हमारी थी
नही किस्मत में था वो खोना पड़ता है

©प्रशान्त पाण्डेय
  #Chess
8e34695c8c0ffa45b73c9e5b9a6db0e8

प्रशान्त पाण्डेय

मुस्कुरा के मुश्किलें वो बढ़ाता रहा
प्यार है या नही बरगलाता रहा
देखता वो रहा टकटकी बांध कर
गैर की बाह में मुस्कुराता रहा
होके रहता मेरा उम्र भर साथ वो
औरों को क्यों भला आजमाता रहा
कोई नाता नही कोई रिश्ता नहीं
बे झिजक घर मेरे आता जाता रहा
कोई सुनता नही बातें दिल की मेरे
फिर भी गाहे बगाहे सुनता रहा

©प्रशान्त पाण्डेय
  #Kundan&Zoya
8e34695c8c0ffa45b73c9e5b9a6db0e8

प्रशान्त पाण्डेय

हर दिन वही सवाल क्या करें
मिलता नही जवाब क्या करें
उदासी,गम जियादा तन्हाई
ले देके वही शराब क्या करें
तजुर्बे काम आते,मगर मियां
आदतें अपनी खराब क्या करें
किताबी बात उसकी और वो
मोहब्बत में नकाब क्या करें
मेरी सब खताएं मॉफ कर
कातिलाना था शबाब क्या करें
मेरे पीठ पीछे मेरी बुराइयां
मिले तो हो आदाब क्या करें
मुश्किल में है दोनो खैर छोड़िए
आप कहे जनाब क्या करें
#प्रशान्त

©प्रशान्त पाण्डेय
  #WoRaat
8e34695c8c0ffa45b73c9e5b9a6db0e8

प्रशान्त पाण्डेय

कोई हो हादसा या कोई खरोच हो
क्या हो गई थी ज्यादा अच्छा सवाल है

©प्रशान्त पाण्डेय
  #Dark
8e34695c8c0ffa45b73c9e5b9a6db0e8

प्रशान्त पाण्डेय

मेरे गिरेबां तक उसके हाथ आ गए
अफसोस है कि कैसे हालात आ गए
कल तक थे जो गरीब इलाजे सफर में वो
मयखाने में मेरे साथ तीमारदार आ गए
अटकी है मेरी सांसें दुआ कुछ करो
हिस्से में देखो कितने हकदार आ गए
चले थे साथ मेरे अब है की माफ कर
तो काहे मुश्किल ऐ सफर में साथ आ गए

©प्रशान्त पाण्डेय
  #selflove
8e34695c8c0ffa45b73c9e5b9a6db0e8

प्रशान्त पाण्डेय

कोहरा उड़ रहा है बेखौफ सफर में
रफ्तार को मेरी जां काबू में रखिएगा
पीना है बहोत जरूरी मौसम की मानिए
हो सके तो अपना होठ दारू में रखिएगा
किसी को निगाह भर के देखना जुर्म है
इस लिए अपनी आँखें बाजू में रखिएगा
आप के बराबर खर्चा है रोज का
मौका मिले तो खुद को तराजू में रखिएगा

©प्रशान्त पाण्डेय
8e34695c8c0ffa45b73c9e5b9a6db0e8

प्रशान्त पाण्डेय

सुलगते दिन से मत पूछो क्या क्या जलाया है
किसी के साथ इसने भी पूरा दिन निभाया है
रिश्तों की नज़ाकत को समझते हो तो मैं बोलू
उम्र भर हमने भी खुद को बारहा बरगलाया है
मेरी अच्छाइयां क्या है ये मैं जानता हूं पर
मेरा माज़ी आईने से न जाने क्या बताया है
मिले मौका तो आ जाओ करेंगे ढेरों बातें हम
तेरी यादों से कमरे को आज हमने सजाया है

©प्रशान्त पाण्डेय
8e34695c8c0ffa45b73c9e5b9a6db0e8

प्रशान्त पाण्डेय

लगता है बहोत डर अब मुस्कुराने में
हवा में उड़ा न दे मेरी शख्सियत बताने में
है कितने ऐब खुद में ये भूल जाता है
देर करता नही जो उंगलियां उठाने में
हवा की जद में आया था चराग कोई
जगनुओ ने भी करी मदद उसे दफनाने में
बिता दी उम्र हमने दौलत को कमाने में
गवाया वक्त भी बहोत इंसान कमाने में
बड़ा पुराना रिश्ता है इस शहर से अपना
इक शख्स को पाया था हाथ मिलाने में
इस बात से मुझको भी दुख तो होता है
जला बैठे है अपने हाथ खत जलाने में
गवां दी जान जिद में अफसोस है हमको
बढ़े न हाथ कोई भी उसे बचाने में
मुझे है प्यार मेरे गम से ये बताना है
मजा भी आता है यारा मुस्कुराने में

©प्रशान्त पाण्डेय

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile