Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser2015692440
  • 90Stories
  • 19Followers
  • 919Love
    28.6KViews

प्रशान्त पाण्डेय

  • Popular
  • Latest
  • Video
8e34695c8c0ffa45b73c9e5b9a6db0e8

प्रशान्त पाण्डेय

White उतरेगी ज़ब ये शोहरत तब देखना 
बदशाह कैसे इक फ़कीर होता है 
अच्छा भला ये सब कहने की बात है 
असल में तो सब कुछ तक़दीर होता है 
शतरंज के खेल में बाजी जो पलट दे 
जहां तक पता है हमको वजीर होता है

©प्रशान्त पाण्डेय
  #sad_shayari
8e34695c8c0ffa45b73c9e5b9a6db0e8

प्रशान्त पाण्डेय

White 
मुझपे रहम खाइये कुछ पता कीजिये 
मुझको मेरे ख्याल से जुदा कीजिये
इतनी गर्म हवा का माहौल में होना 
बचाइये खुद को घर में रहा कीजिये 
साँसो की डोर शायद टूट जायेगी 
दवा बहोत हुई अब दुआँ कीजिये 
तन्हा हो गए तो इतना उदास क्यों 
मिलेगा सुकूँ समंदर से मिला कीजिये 
आँखे बोलती थी पढ़ते थे लोग भी 
वो दौर गुजर गया बात कहाँ कीजिये

©प्रशान्त पाण्डेय
  #sad_shayari
8e34695c8c0ffa45b73c9e5b9a6db0e8

प्रशान्त पाण्डेय

White मेरी  उदास  आँखों का  मंजर देखना 
पाई है कैसे मंजिल मेरा सफर देखना 
मुद्दत बाद दोनों अचानक से क्या मिले 
अच्छा लगा तुम्हारा इधर उधर देखना 
वादा वही तुम्हारा अब तक है इंतज़ार 
आईना में कभी खुद को कभी घर देखना
मोहब्बत में हुए नाकाम के पास यही काम 
साहिल पे बैठ कर बस लहर देखना 
शख्स की शख्शियत जाननी हो तो 
ज़ब मिले तो उसकी नजर देखना 
मिलावट है जगह दुनियाँ है कमाल की 
मौका मिले तो बारिश में रो के देखना

©प्रशान्त पाण्डेय
  #good_night_images
8e34695c8c0ffa45b73c9e5b9a6db0e8

प्रशान्त पाण्डेय

White बहोत उदासी छाई है 
किसकी ये परछाई है 
दीपक सहमा सहमा है 
आंधी ने ली अंगड़ाई है 
अपनी ग़ज़ले तूम गाओ 
नज्म मेरी कुम्हलाई है 
आदत से मजबूर है वो 
कसमे झूठी खाई है 
एक तुम्ही हो साथ मेरे 
यही मेरी भरपाई है 
क्या समझू फिर से वो 
देख मुझे शरमाई है
साकी एक जाम पीला 
याद किसी की आई है 
दुःख को बस महसूस करो 
बोलोगे तो तन्हाई है 
उम्र बढ़ा दी आप ने फिर
आप मेरी दवाई है 
मेरे होने से सब कुछ है
आप की यही कमाई है 
चूड़ियाँ ले ली हमने 
निशाने पे तेरी कलाई है

©प्रशान्त पाण्डेय
  #flowers
8e34695c8c0ffa45b73c9e5b9a6db0e8

प्रशान्त पाण्डेय

जहाँ तक हो सके निभाते रहिये 
आप का घर है आते जाते रहिये 
आप सब से गुजारिश इतनी ही है 
मेरी कमियां मुझको बताते रहिये 
कौन है दोस्त कौन दुश्मन है यहाँ 
पता चल जायेगा हाथ मिलाते रहिये 
वादा करके मुकर जाना, हाये 
आप तो आप है बातें बनाते रहिये 
बड़ी फुर्सत से कट रहे है दिन 
मेरे मौला करम बरसाते रहिये

©प्रशान्त पाण्डेय
  #beautifulhouse
8e34695c8c0ffa45b73c9e5b9a6db0e8

प्रशान्त पाण्डेय

White मेरा वजूद शायद ख़त्म होता दिख रहा है 
लेकिन मजे में हम है तजुर्बा हो रहा  है 
मेरा जो गुरुर था उसको रख दिया है 
जो कुछ अब हो रहा है अच्छा हो रहा है 
ये कौन है कुछ नहीं है हम जानते है पर 
बेवजह का बस कहूं तो तमाशा हो रहा है 
इक बात अगर कहूं तो सुनना ध्यान से 
इस जिंदगी में खसारा दुबारा हो रहा है 
मिलवाते ये बताते की मै क्या हूं रूआब से 
तब तो पता चलता कौन हमारा हो रहा है

©प्रशान्त पाण्डेय
  #Moon
8e34695c8c0ffa45b73c9e5b9a6db0e8

प्रशान्त पाण्डेय

White आप ने ही फिर वफ़ा की बात छेड़ी है 
आप से बेहतर बेवफाई कौन जानेगा 
की दोनों सुरतों आप ही अच्छे बुरे है
तो बेहतर आप से आप को कौन जानेगा 
मेरी बनती नहीं है आजकल आईने से 
भला ऐसे में सारे ऐब मेरे कौन जानेगा 
मसीहा बन रहा है हर कोई शहर में तेरे 
यही आलम रहा तो फिर खुदा को कौन जानेगा 
मेरी आँखों से मेरे आँसू का रिश्ता पुराना है 
मेरे साथी तुझसे बेहतर दर्द मेरा कौन जानेगा

©प्रशान्त पाण्डेय
  #Night
8e34695c8c0ffa45b73c9e5b9a6db0e8

प्रशान्त पाण्डेय

ये और बात है की बताया नहीं गया 
बेवजह हम से मुस्कुराया नहीं गया 
आते भला कैसे महफिले सुखन मे 
सच तो बात ये की बुलाया नहीं गया 
इस बार भी हार तय है जानते हुए 
दुश्मन को सामने से जताया नहीं गया 
कुछ खास ऐसे रिश्ते अपने दरमियाँ 
मुझसे अगर कहूं तो भुलाया नही गया 
साहिल से आज भी है खफ़ा कश्तीयां
लंगर का बोझ जिनसे उठाया नहीं गया 
धोखा फरेब करना नियत मे आप के 
हमसे तो गैर भी बर्गलाया नहीं गया

©प्रशान्त पाण्डेय
  #truecolors
8e34695c8c0ffa45b73c9e5b9a6db0e8

प्रशान्त पाण्डेय

Men walking on dark street कुछ नया कुछ पुराना याद आता है 
मीलों सफर के बाद आराम आता है 
गम को पी गए जो हालात देख कर 
ऐसो की जिंदगी मे सैलाब आता है
तजुर्बा कह रहा है की जैसे आजकल 
हर कोई लेने मेरा इम्तिहान आता है 
ये क्या हो गया है मिलने के बाद मुझको 
तेरा सिर्फ तेरा ख्याल आता है 
मेरी यही ख़ामोशी समझनी है आप को 
सन्नाटे के बाद अक्सर तूफान आता है
#प्रशान्त

©प्रशान्त पाण्डेय
  #Emotional
8e34695c8c0ffa45b73c9e5b9a6db0e8

प्रशान्त पाण्डेय

Village Life सुकून से मेरे दिन मजे मे रात कट रही है
खुदा के फजल से मेरी कमाई चल रही है 
डाक्टरी का मेरा पेशा मुझे पशेमान करता है 
मेरी रोटी खातिर आप की दवाई चल रही है
हर मुल्क की अपनी अपनी समस्याएँ है मगर 
इधर फॉग चल रहा है उधर मंहगाई चल रही है
तपती हुई दोपहरी मे गाँव का ये मंजर 
हर तरफ रबी के फसल की कटाई चल रही है

©प्रशान्त पाण्डेय #villagelife
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile