Nojoto: Largest Storytelling Platform
surendrarajput4562
  • 32Stories
  • 41Followers
  • 218Love
    435Views

surendra rajput

#love#dosti subscribed my youtube chenal https://www.youtube.com/channel/UCSMKKNL9LH_G8HhxOW7mIDw

  • Popular
  • Latest
  • Video
8f18ab0a2f18b327df1cda9804cc822d

surendra rajput

मेरे इश्क़ की मिसाल दी जाती थी कभी

आज उन्ही लोगो ने मुझे नफरत का सौदागर बना दिया

©surendra rajput #Stars
8f18ab0a2f18b327df1cda9804cc822d

surendra rajput

एक मोड़ आता है जवानी में अक्सर

कुछ लोग उसे नाम जिम्मेदारी का देते है

©surendra rajput #together
8f18ab0a2f18b327df1cda9804cc822d

surendra rajput

नाम भी याद नही है उसे अब
न जाने कौन सी खुशी मिल गयी उसे

©surendra rajput #Love
8f18ab0a2f18b327df1cda9804cc822d

surendra rajput

एक अरसा हो गया उससे बिछड़ कर 
फिर आइने में वो साफ नजर क्यों आता है

©surendra rajput #Love
8f18ab0a2f18b327df1cda9804cc822d

surendra rajput

अच्छा हुआ जो तुम पास नही हो
अच्छा हुआ जो तुम साथ नही हो

भूल गए थे जैसे जीना हम
मजे से गुजर रही ह जिंदगी अब

शुकुन भारी सुबह हो गयी 
मज़ेदार अब शाम हो गयी

आ गयी है एक हसीन मोड़ पर जिंदगी
पूछने लगे है अब लोग हाल-चाल भी

कहने लगे अब दोस्त सभी
क्यों मजे में तो हो ।
हमने भी कह दिया

अच्छा हुआ जो तुम पास नही

©surendra rajput #Acchahua 

#OneSeason
8f18ab0a2f18b327df1cda9804cc822d

surendra rajput

मशहूर तुम हो तो गुमनाम हम नही

आसमान में तुम हो तो जमी पर हम नही

होंगे लाख तेरे चाहने वाले पर 

हम से तुम हो तुमसे हम नही

©surendra rajput
8f18ab0a2f18b327df1cda9804cc822d

surendra rajput

i hope u enjoy it....plz support me 

#noshame

i hope u enjoy it....plz support me #noshame

8f18ab0a2f18b327df1cda9804cc822d

surendra rajput

बेफिक्री में बिखर कर बेफिक्र हो गए 

जाना था किधर न जाने किधर हो गए

रहना था फूलों के साथ खुशबू बनकर

सांपो के साथ रहकर जहर हो गए

©surendra rajput #AdhureVakya
8f18ab0a2f18b327df1cda9804cc822d

surendra rajput

इस नए दौर में हमने सोचा था कि नए स्कूल, कॉलेज ओर हॉस्पिटल बनेगे
पर हमें क्या पता था कि शमशान ही काम पड़ जायँगे

©surendra rajput stay safe

#lockdown2021

stay safe #lockdown2021

8f18ab0a2f18b327df1cda9804cc822d

surendra rajput

"बचपन की याद''

क्या बताऊँ तुम्हे वो बचपन की याद
क्या सुनाऊ तुम्हे में वो बचपन की याद

कैसे छोटे से हांथो ने वो बल्ला थामा था
कैसे इन नन्हे से पैरों ने रोड का हर किनारा नापा था

रोज स्कूल ना जाने के बहाने ढूंढना 
रोज अपने यूनिफॉर्म को गंदा करके घर लौटना

वो माँ के हाथों के चांटे गालो पर पड़ना
फिर उन्ही हाथो से प्यार से खाना-खाना

वो रात को दादी की गोद मे सोना
उनकी प्यारी सी कहानियों में खोना

वो दादाजी के कंधे पर बैठ कर बाजार जाना
नए खिलोने देख कर उसके लिए रोना
उसको पाकर चेहरे का खिलखिलाना 
घर जाकर अपने दोस्तों को दिखाना
उनके साथ न खेलकर उन्हें चिढ़ाना

वो प्यारी सी सुबह का माँ का उठाना
फिर गोद में बैठाकर खाना खिलाना

कभी क्रिकेट में रन बनाना
तो कभी पिट्ठू में मार खाना
वो पकड़म-पकड़ाई में गिर जाने
वो रोते-रोते फिर घर जाना
फिर चुप होकर मैदान में लौट आना

बचपन की वो चोट कहाँ दर्द देती है
जब दोस्तो की वो फूंक दवा का काम करती है

पर अब वो दिन कहाँ ,हम बड़े जो हो गए
हर दर्द को हर गम को सहना जो सिख गए

बचपन की याद तो बहुत आती है
पर वो जिंदगी अब लौट कर कहाँ आती है

अब कहाँ से लौटकर आयगा वो दिन
वो शुकुन भारी जिंदगी वो प्यारे से दिन

याद आता हैं सबको वो "बचपन का दिन"

©surendra rajput #bachpan
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile