Nojoto: Largest Storytelling Platform
mohinishukla9762
  • 46Stories
  • 115Followers
  • 600Love
    1.8KViews

✍मोहिनी शुक्ला

बिन राजीव हैं भ्रमर अधूरा•••••

  • Popular
  • Latest
  • Video
8f97c657fb3bfe0d62a501b661ff7ccb

✍मोहिनी शुक्ला

एहसास तेरा
कुछ एहसास भूलने के लिए  नही होता.....
मन जब जब व्यथित होता हैं  तब तब उस एहसास को याद कर खूब रोना चाहता हैं  दिल.......✍ #यादें...
8f97c657fb3bfe0d62a501b661ff7ccb

✍मोहिनी शुक्ला

तन्हाई 
वीरान पड़ी हैं जीवन की राहे 
पल पल दिल भरता हैं आहे
धिक्कार रहा ये मन खुद को,
क्यों फेरी मैं अपनी ये निगाहें।

जी करता फिर उन लम्हों को 
जी भर  जिलूँ भूल के सबको 
फिर से माही  बन  जाऊँ मैं ,
ढूँढ लूँ बिछड़े निर्झरिणी को।

हर मौसम पतझड़ ही छाए 
जीवन की बगिया सूखती जाए 
एक झलक बसंत को तरसे नैना,
हाय! इस मन को कुछ ना भाए ।
        
✍......मोHiनी #तन्हाई 😔
8f97c657fb3bfe0d62a501b661ff7ccb

✍मोहिनी शुक्ला

मेरे अंतस्तल के दर्पण में विराजित साज है हिन्दी
मेरे जीवन की हस्ती का अहम एक भाग है हिन्दी 
इस लेखनी की कोर से निकलती शब्द सुमन बनकर,
कलुषित स्याही से  गढ़ती  पुनीत  राग  है हिन्दी ।।
              
                 ✍मोहिनी शुक्ला #हिन्द_दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 💐

#हिन्द_दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 💐

8f97c657fb3bfe0d62a501b661ff7ccb

✍मोहिनी शुक्ला

शिक्षक 
जन्म दाता   माता  पिता   हैं ,
पर शिक्षक तो हैं उनसे भी महान ।
शिक्षा का  दीप  जला कर के ,
कर देते  जीवन को   दीप्तवान ।
निर्जन जीवन  के बगिया  में ,
शिक्षक  हैं  एक  बागवान ।
अपने श्रम रूपी जल से सींच कर ,
कर देते सूखी डाली को भी पुष्पवान ।
जब पथ से विचलित हो जाते हैं हम ,
शिक्षक ही कराते पथ सुपथ का पहचान ।
जब अंधियारा  छा   जाता जीवन  मे ,
शिक्षक कर देते सौ सूरज सा धनवान ।
नित नए  प्रेरक  ज्ञान  देकर ,
शिक्षक करते हैं जीवन का भव्य निर्माण ।
लक्ष्य  कितना ही ओझल  हो ,
इनके मार्गदर्शन से हो जाता हैं आसान ।
कभी डाँट कर कभी  स्नेह से ,
हर पल  करते  जीवन का उत्थान ।
एक मात्र  शिक्षक ही  ऐसे हैं ,
जो कराते हैं सुमार्ग का पहचान ।
कर लो  सब  शिक्षक का  सम्मान ,
खुद बढ़ जाएगा तेरा  मान ।
शिक्षक तो हैं ईश्वर  का दिव्य वरदान ।।
                                       ✍मोहिनी शुक्ला #Happy_Teachers_day
8f97c657fb3bfe0d62a501b661ff7ccb

✍मोहिनी शुक्ला

वेदनाओं  से लिपट कर लेखनी हैं लिख रही 
आँसूओं की स्याही में  प्रीत वैरण  दिख  रही 
हृदय सँजोए रखे हमेशा वो एहसास तेरा,कान्हा,
 नयनों के पोर पोर से, हैं गीत तेरी बह रही ।।
                                    ✍मोहिनी कान्हा❤

कान्हा❤ #poem

8f97c657fb3bfe0d62a501b661ff7ccb

✍मोहिनी शुक्ला

#महिला_दिवस 🙏🙏
8f97c657fb3bfe0d62a501b661ff7ccb

✍मोहिनी शुक्ला

#Stop_Rape
#Respect_Girls
8f97c657fb3bfe0d62a501b661ff7ccb

✍मोहिनी शुक्ला

तेरे विरह की अगन में कान्हा 
                               मैं तो जलती जाऊँ रे ,
क्या  लिखूं मैं विरह वेदना 
                                वो शब्द कहाँ से लाऊं रे ।

      ✍मोहिनी शुक्ला #miss_u
8f97c657fb3bfe0d62a501b661ff7ccb

✍मोहिनी शुक्ला

#justiceformanisha
8f97c657fb3bfe0d62a501b661ff7ccb

✍मोहिनी शुक्ला

🌻तोरे बिनु कान्हा🌻 

तोरे बिनु कान्हा नाहीं मोर ठिकाना,
सूनी अँगनाई लागे,जग सारा सूना,
तोरे बिना •••••
तोरे बिनु कान्हा नाहीं मोर ठिकाना ।

जल बिनु मीन हैं तड़पत जैसे 
बिनु राजीव अलि व्याकुल जैसे 
मोरा हाल भी हैं कुछ ऐसे,
तोरे बिना ••••••
तोरे बिनु कान्हा नाहीं मोर ठिकाना 

पूछे मोहे सब  संग सखियाँ 
मुरझाए मधुवन की फुलवरिया
सूखन लागे कदम के गछिया ,
तोरे बिना ••••••
तोरे बिनु कान्हा नाहीं मोर ठिकाना ,

दिन कटत नाही,न रात में नींदीया 
सावन बन बन बरसे  अंखियाँ 
वृंदावन के कण कण रोवत,
तोरे बिना ••••••

तोरे बिनु कान्हा नाहीं मोर ठिकाना,

✍मोहिनी शुक्ला जय श्री कृष्णा 🙏🙏💐
#missyou 😔

जय श्री कृष्णा 🙏🙏💐 #missyou 😔

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile