Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best महिला_दिवस Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best महिला_दिवस Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 34 Followers
  • 39 Stories
    PopularLatestVideo

Ghumnam Gautam

मन को यदि सुमन करोगे ,तो मिलेंगे शिव तुम्हें
विष न यदि वमन करोगे, तो मिलेंगे शिव तुम्हें
शिव सदैव प्राप्य हैं परन्तु एक शर्त है―
काम का दहन करोगे, तो मिलेंगे शिव तुम्हें
शिव का शक्ति रूप है धरा की सारी नारियाँ
नारी को नमन करोगे तो मिलेंगे शिव तुम्हें
 

महिला दिवस और शिवरात्रि के पावन अवसर पर बेटू, रिचू,  माँओं, बेटियों, बहनों, शिक्षिकाओं,भाभियों समेत सम्पूर्ण नारी जाति को मेरा कृतज्ञत नमन।नमन इसलिए कि वे हैं तभी हम हैं... नमन इसलिए कि उनके होने से सब ठीक है,सब सुंदर है... नमन इसलिए क्योंकि मेरा मन है।नमन इसलिए कि सारी नारियाँ "बेटियाँ" हैं...और बेटियों में "माँ"होती है।

#mahashivratri2024 
#womensdaycelebration 
#महिला_दिवस

©Ghumnam Gautam #mahashivaratri #womansDay 
#ghumnamgautam 
#शक्ति
#शिव

Dashrath Singh

mute video

✍️मुकेश कुमार

"नारी"...    
हवा नहीं जो "थम" जाएं
कहानी नहीं जो "अधूरी" रह जाएं
उम्र नहीं जो "ढल" जाएं
सागर नहीं जो "मचल" जाएं
नीर नहीं जो "सूख" जाएं
सृष्टि पर "भारी"हैं
"नारी" हैं..
न हारी थी ,,
न हारी है.. #महिला_दिवस

Dr.Minhaj Zafar

#महिला_दिवस

रब का एक शाहकार है औरत
ज़िन्दगी की बहार है औरत
वो चाहे मां,बहन या बीवी हो
रूप कोई हो शानदार है औरत
- डा• मिन्हाज ज़फ़र #महिला_दिवस

Mamta Singh

आज सुबह से ही ,बार-बार दयाल साहब का फाेन आ रहा था।दयाल साहब मीरा के पिताजी के मित्र और स्थानीय अखबार के संपादक भी थे।बार -बार, फाेन के रिंग काे सुन माधव बाेले ,यार- फाेन क्यूं नहीं उठा रही,देख ताे लाे शायद काेई जरूरी काँल हाे। मीरा बाबुजी का नास्ता लगाते हुये बाेली,देखती हूँ,थाेडी देर मे। पर,ये बात वह भी समझती थी कि यह थाेड़ी देर पता नहीं कब तक!! उसे पता था ,दयाल अंकल उसे महिला दिवस ,पर एक लेख के लिये बार-बार काँल कर रहे थे।पर, मीरा बार बार नजरअंदाज कर रहीं थी।विवाह से पहले ,वह अकसर अखबार में व #yqbaba #yqdidi #yqdada #लेखन #महिला_दिवस #समाना_समान_सम्मान_सामान

read more
आप सब काे अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस की बहुत शुभकामना🙏🙏🙏🙏🙏🙏






पूरी कहानी अनुशीर्षक में... आज सुबह से ही ,बार-बार दयाल साहब का फाेन आ रहा था।दयाल साहब मीरा के पिताजी के मित्र और स्थानीय अखबार के संपादक भी थे।बार -बार, फाेन के रिंग काे सुन माधव बाेले ,यार- फाेन क्यूं नहीं उठा रही,देख ताे लाे शायद काेई जरूरी काँल हाे।
मीरा बाबुजी का नास्ता लगाते हुये बाेली,देखती हूँ,थाेडी देर मे।
पर,ये बात वह भी समझती थी कि यह थाेड़ी देर पता नहीं कब तक!!
उसे पता था ,दयाल अंकल उसे  महिला दिवस ,पर एक लेख के लिये बार-बार काँल कर रहे थे।पर, मीरा बार बार नजरअंदाज कर रहीं थी।विवाह से पहले ,वह अकसर अखबार में व

संवेदिता "सायबा"

mute video

चारण गोविन्द

#महिला_दिवस

हम से बड़ी है आयु, कैसे मिली प्राण-वायु, 
चेतना  के  यह  स्नायु,  सौंपती  है  औरतें,
कर के  तमस   बैन,  लड़ती   है   हर   रैन,
घर  में  खुशी   व   चैन,  रोपती  है  औरतें,
बन   कर   गृह-भौर,  दिन   भर   हर  ओर,
दुख   पर   सुख   दौर, थोपती   है   औरतें,
माता  के  जैसा दुलार, बहना  सी  तकरार,
प्राण-प्रिया   बन   यार, ओपती  है  औरतें।

#चारण_गोविन्द #CharanGovindG #चारण_गोविन्द #govindkesher 

#womansDay #महिलादिवस

ठाकुर वीर सिंह सेंगर

होलिका महिला ही थी जो प्रहलाद को लेकर अग्नि परीक्षा में असफल हुई ,,
भाई बहन के रिश्ते की डोर राक्षस भी मानते हैं ,,
दुनियाँ का प्यार तुम्हें आधा और अधूरा मिलेगा ,,
एक मां ही है जो लोगों से प्यार नौ माह  जादा मिलेगा ।।

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस की अन्नत शुभकामनाएं मित्रों ।।

©ठाकुर वीर सिंह सेंगर #महिला_दिवस

Writer Ramvriksh

mute video

Poetry with Avdhesh Kanojia

#महिलादिवस #महिला_दिवस #Women #womensday #Woman #words #wordoftheday life महिला दिवस के अवसर पर समस्त मातृ शक्तियों को अवधेश का नमन व शुभकामनाएँ🙏🙏 स्त्री भी महत्वपूर्ण है **************** जीवन यात्रा करने वाला

read more
(महिला दिवस पर सभी मातृ शक्तियों को अवधेश का नमन व शुभकामनाएँ)

स्त्री भी महत्वपूर्ण हैं
 #महिलादिवस #महिला_दिवस #women #womensday #woman #words #wordoftheday #life 

महिला दिवस के अवसर पर समस्त मातृ शक्तियों को अवधेश का नमन व शुभकामनाएँ🙏🙏

स्त्री भी महत्वपूर्ण है
****************

जीवन यात्रा करने वाला
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile