Find the Best महिला_दिवस Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutस्वतंत्रता दिवस hindi shayari, गणतंत्र दिवस hindi shayari, परिनिर्वाण दिवस क्या है, समरसता दिवस क्या है, मलाला दिवस क्या है,
Ghumnam Gautam
मन को यदि सुमन करोगे ,तो मिलेंगे शिव तुम्हें विष न यदि वमन करोगे, तो मिलेंगे शिव तुम्हें शिव सदैव प्राप्य हैं परन्तु एक शर्त है― काम का दहन करोगे, तो मिलेंगे शिव तुम्हें शिव का शक्ति रूप है धरा की सारी नारियाँ नारी को नमन करोगे तो मिलेंगे शिव तुम्हें महिला दिवस और शिवरात्रि के पावन अवसर पर बेटू, रिचू, माँओं, बेटियों, बहनों, शिक्षिकाओं,भाभियों समेत सम्पूर्ण नारी जाति को मेरा कृतज्ञत नमन।नमन इसलिए कि वे हैं तभी हम हैं... नमन इसलिए कि उनके होने से सब ठीक है,सब सुंदर है... नमन इसलिए क्योंकि मेरा मन है।नमन इसलिए कि सारी नारियाँ "बेटियाँ" हैं...और बेटियों में "माँ"होती है। #mahashivratri2024 #womensdaycelebration #महिला_दिवस ©Ghumnam Gautam #mahashivaratri #womansDay #ghumnamgautam #शक्ति #शिव
#mahashivaratri #womansDay #ghumnamgautam #शक्ति #शिव
read moreDashrath Singh
#महिला_दिवस की अनंत शुभकामनाएं #womensday2024 ©Dashrath Singh #mahashivaratri
Mamta Singh
आप सब काे अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस की बहुत शुभकामना🙏🙏🙏🙏🙏🙏 पूरी कहानी अनुशीर्षक में... आज सुबह से ही ,बार-बार दयाल साहब का फाेन आ रहा था।दयाल साहब मीरा के पिताजी के मित्र और स्थानीय अखबार के संपादक भी थे।बार -बार, फाेन के रिंग काे सुन माधव बाेले ,यार- फाेन क्यूं नहीं उठा रही,देख ताे लाे शायद काेई जरूरी काँल हाे। मीरा बाबुजी का नास्ता लगाते हुये बाेली,देखती हूँ,थाेडी देर मे। पर,ये बात वह भी समझती थी कि यह थाेड़ी देर पता नहीं कब तक!! उसे पता था ,दयाल अंकल उसे महिला दिवस ,पर एक लेख के लिये बार-बार काँल कर रहे थे।पर, मीरा बार बार नजरअंदाज कर रहीं थी।विवाह से पहले ,वह अकसर अखबार में व
आज सुबह से ही ,बार-बार दयाल साहब का फाेन आ रहा था।दयाल साहब मीरा के पिताजी के मित्र और स्थानीय अखबार के संपादक भी थे।बार -बार, फाेन के रिंग काे सुन माधव बाेले ,यार- फाेन क्यूं नहीं उठा रही,देख ताे लाे शायद काेई जरूरी काँल हाे। मीरा बाबुजी का नास्ता लगाते हुये बाेली,देखती हूँ,थाेडी देर मे। पर,ये बात वह भी समझती थी कि यह थाेड़ी देर पता नहीं कब तक!! उसे पता था ,दयाल अंकल उसे महिला दिवस ,पर एक लेख के लिये बार-बार काँल कर रहे थे।पर, मीरा बार बार नजरअंदाज कर रहीं थी।विवाह से पहले ,वह अकसर अखबार में व
read moreSmvedita
मौन हूँ मैं अनभिज्ञ नहीं #संवेदिता #अन्तर्राष्ट्रीय_महिला_दिवश #womensday #samvedita poetry #hindipoetry #nojotohindi #happywomensDay
read moreचारण गोविन्द
#महिला_दिवस हम से बड़ी है आयु, कैसे मिली प्राण-वायु, चेतना के यह स्नायु, सौंपती है औरतें, कर के तमस बैन, लड़ती है हर रैन, घर में खुशी व चैन, रोपती है औरतें, बन कर गृह-भौर, दिन भर हर ओर, दुख पर सुख दौर, थोपती है औरतें, माता के जैसा दुलार, बहना सी तकरार, प्राण-प्रिया बन यार, ओपती है औरतें। #चारण_गोविन्द #CharanGovindG #चारण_गोविन्द #govindkesher #womansDay #महिलादिवस
ठाकुर वीर सिंह सेंगर
होलिका महिला ही थी जो प्रहलाद को लेकर अग्नि परीक्षा में असफल हुई ,, भाई बहन के रिश्ते की डोर राक्षस भी मानते हैं ,, दुनियाँ का प्यार तुम्हें आधा और अधूरा मिलेगा ,, एक मां ही है जो लोगों से प्यार नौ माह जादा मिलेगा ।। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस की अन्नत शुभकामनाएं मित्रों ।। ©ठाकुर वीर सिंह सेंगर #महिला_दिवस
Poetry with Avdhesh Kanojia
(महिला दिवस पर सभी मातृ शक्तियों को अवधेश का नमन व शुभकामनाएँ) स्त्री भी महत्वपूर्ण हैं #महिलादिवस #महिला_दिवस #women #womensday #woman #words #wordoftheday #life महिला दिवस के अवसर पर समस्त मातृ शक्तियों को अवधेश का नमन व शुभकामनाएँ🙏🙏 स्त्री भी महत्वपूर्ण है **************** जीवन यात्रा करने वाला
#महिलादिवस #महिला_दिवस #Women #womensday #Woman #words #wordoftheday life महिला दिवस के अवसर पर समस्त मातृ शक्तियों को अवधेश का नमन व शुभकामनाएँ🙏🙏 स्त्री भी महत्वपूर्ण है **************** जीवन यात्रा करने वाला
read moreAuthor kunal
हज़ारों यातनाओं , दृश्य और बंदिशों के बावजूद मन संयोजित करना और अद्वितीय भूर्ण सृजन कर एक नवजात शिशु चाह( स्वप्न )को जन्म देना और वयस्क तक उसको पालना उसका ख्याल रखना फिर बड़े शक्तियों के प्रहार से घायल आंसुओ के द्वारा उसे खुली हवाओं में छलका देना सच में बड़ा ही अलौकिक और हृदय को झकझोर कर देने वाला सत्य है जो संपूर्ण सृष्टि में विद्यमान स्त्रीत्व की आंखों में हर पल ये अस्तित्व कायम होता और शून्य में विलय होता उन आंखों को मैं ईश्वरीय आंख लिखूं उन टूटे सपनों को मैं एक हत्या कहूं जो कभी कभी हम पुरुष अपने अधिकार वस कर जाते हमें ज्ञान न होता कि वो सिर्फ उनकी हनन नहीं अपितु एक हत्या है स्त्रीत्व ही ब्रह्मांड निर्माण है और संहार भी हम बस एक अल्प शून्य से है स्त्री आरंभ और अंत दोनों है । #आंखें #ईश्वरीय #महिला_दिवस #असलीयत #कामिल_कवि #kunu #yqdidi
#आंखें #ईश्वरीय #महिला_दिवस #असलीयत #कामिल_कवि #kunu #yqdidi
read moreAamir Qais AnZar
हर रोज होता महिलाओं पर अत्याचार, फिर ये कैसा "महिला दिवस" का त्यौहार। विश्व की समस्त स्त्रियाँ सुखी और संपन्न हों यही हमारी कामना है। आँखों की ख़ामोशी में, कुछ शोर मचाती बातें हैं। महिला दिवस तभी सार्थक होगा जब पुरुष अपनी सोच बदल लें। #एकऔरत #अत्याचार #त्यौहार #महिलाओं #महिलासशक्तिकरण #महिला_दिवस #महिला_सम्मान #चिंतन Everyday women are getting tortured around, Then what kind of "Women's Day" festival it is.
विश्व की समस्त स्त्रियाँ सुखी और संपन्न हों यही हमारी कामना है। आँखों की ख़ामोशी में, कुछ शोर मचाती बातें हैं। महिला दिवस तभी सार्थक होगा जब पुरुष अपनी सोच बदल लें। #एकऔरत #अत्याचार #त्यौहार #महिलाओं #महिलासशक्तिकरण #महिला_दिवस #महिला_सम्मान #चिंतन Everyday women are getting tortured around, Then what kind of "Women's Day" festival it is.
read moreMonika verma
"अपने ही हाथों से दफन करते हैं एक औरत के सपने, वो लोग भी महिला दिवस मना रहे है......" #womensday #महिला_दिवस.com #poetry_love 🌸🌸🌸 #noshame
read more