Nojoto: Largest Storytelling Platform
krishnasingh7920
  • 25Stories
  • 63Followers
  • 201Love
    50Views

Krishna Singh

Lucknow

  • Popular
  • Latest
  • Video
904a6a90f828f289fb5d1727dcd33d4f

Krishna Singh

होंठ उसके गुलाबी से आंखें उसकी कजरारी,
वो लड़की कोई और नहीं वो तो है अपनी जोमैटो वाली ।
अपने चहरे से मास्क हटाकर आज वो सामने आई,
आओ मित्रो देख लो आज है उसकी मुंह  दिखाई ।
चश्मा तो वो शौक से पहनती हैं लगती हैं तुम्हारी भौजाई,
मिलती है जब सपनो तो मिट जाती है तन्हाई।
दिल में हमारे रहती है लगती है हमारी लुगाई,
होंठ उसके गुलाबी से आंखें उसकी कजरारी।
वो लड़की कोई और नहीं वो तो है अपनी जोमैटो वाली ।।

©Krishna Singh #Love
904a6a90f828f289fb5d1727dcd33d4f

Krishna Singh

हर गलती को माफ करके उसने,
हमे ज़िन्दगी जीना सिखाया।
क्या सही है क्या गलत है उसने,
हमें पहचान करना सिखाया।
वो गुरु है प्रेम सागर सा उसने,
कई ज़िन्दगी को मुकम्मल बनाया।
हर गलती को माफ करके उसने,
हमे ज़िन्दगी जीना सिखाया।
वो त्यागी है अपने शिष्यों के लिए,
जिस ने अपना सारा समय  लुटाया।
हर गलती को माफ करके उसने,
हमे ज़िन्दगी जीना सिखाया।

©Krishna Singh #dost  motivation poem

#dost motivation poem #कविता

904a6a90f828f289fb5d1727dcd33d4f

Krishna Singh

तेरी उंगली पकड़कर चलना याद है मुझे,
तेरी ममता के छांव में पलना याद है मुझे ।
मेरी खातिर तेरा रोटी पकाना याद है मुझे,
अपने हाथो को चूल्हे में जलाना याद है मुझे।
तेरी उंगली पकड़कर चलना याद है मुझे ,
वो डांट-डांट कर खाना खिलाना याद है मुझे ।
मेरे वास्ते तेरा पैसा बचाना याद है मुझे,  
 हो जाये ना घर की मुसीबत लाल को मालूम ।
छुपा कर तकलीफों तेरा मुस्कुराना याद है मुझे,
तेरी उंगली पकड़कर चलना याद है मुझे ।।

©Krishna Singh #poem
904a6a90f828f289fb5d1727dcd33d4f

Krishna Singh

नौकरी नौजवानों के 
जीवन का वह श्रृंगार है 
जिसके बिना परिवार और समाज 
उन्हें सम्मान की नजर से नही देखता!!

©Krishna Singh thoughts 

#Path
904a6a90f828f289fb5d1727dcd33d4f

Krishna Singh

तुम साथ नहीं पर तेरी तस्वीर आंखों में छपी है,
तुम्हारे बिना ना जाने आंखों में कैसी नमी है।
हर वक्त हर घड़ी तेरा ख्याल इस दिल में रहता है,
अब किसे बताएं ये दिल तुमसे मिलने को तरसता है।
तुम्हें शायद कुछ याद नहीं पर मुझे तो तेरी परवाह थी,
दिल के हर कोने में सिर्फ तेरी आवाज थी।
तोड़ा है दिल मेरा तुम्हें समझाऊ कैसे,
तुम्हारे बिना मै जिन्दा लाश हू ये बताऊ कैसे।
दूर जाना चाहता हूं पर दूर जाऊ कैसे,
जो तस्वीर आंखों मे छपी है उसे भुलाऊ कैसे।
इस भाग दौड़ की दुनिया को छोड़ कर मैं जाना चाहता हूं,
मैं एक और ज़िन्दगी तेरे साथ जीना चाहता हूं।।

©Krishna Singh feelings 
#think
904a6a90f828f289fb5d1727dcd33d4f

Krishna Singh

मुहब्बत को जब लोग खुदा मानते हैं,
 प्यार करने वाले को क्यों बुरा मानते हैं ।
जब जमाने का हर इन्सान  पत्थर दिल हैं,
 फिर पत्थर से लोग क्यों दुआ मांगते हैं।।

©Krishna Singh shayari 

#together
904a6a90f828f289fb5d1727dcd33d4f

Krishna Singh

मरते दम तक साथ निभाएंगे,
 तेरे इश्क में  फना हो जाएंगे ।
जब भी देखोगे पीछे मुड़कर ,
तुम्हें हम ही हम नजर आएंगे ।।

©Krishna Singh poem 

#think
904a6a90f828f289fb5d1727dcd33d4f

Krishna Singh

क्यों मिली थी तुम मुझे 
यह बता कर तो जाती
कितना उलझा हुआ हूं मैं 
इन बातों को लेकर 
सुलझा कर तो जाती 
तुम जाते जाते अपनी 
यादों को क्यों नहीं ले गयी
जो कभी मुझे खुशी देती थी
कभी रुला देती थी
कभी सुकून देती थी 
तो कभी तड़प देती थी
कभी जिंदा होने का 
एहसास दिलाती थी
क्यों मिली थी तुम मुझे 
यह बता कर तो जाती ।।

©Krishna Singh poem 

#ishq
904a6a90f828f289fb5d1727dcd33d4f

Krishna Singh

तू वो नशा है जिसे मैं पीना चाहता हूं,
हाय रे सरकारी नौकरी मैं तुझे जीना चाहता हूं।
मेहनत तो करता हूं फिर भी तू हाथ नहीं आती,
हर बार की तरह दो कदम दूर रह जाती।
तूने भी क्या क्या रंग दिखाये,
नात रिश्तेदार सब हुए पराए।
ना जाने क्यों मैतुझे एक बार पाना चाहता हूं,
हाय रे सरकारी नौकरी मैं तुम्हें जीना चाहता हूं।।

©Krishna Singh Motivational 

#dawnn
904a6a90f828f289fb5d1727dcd33d4f

Krishna Singh

दुर जाने से पहले मेरी नस नस निचोड़ लेना 
कतरे कतरे मे अगर तू ना मिले लो बेशक 
मुझे छोड़ देना  ।।

©Krishna Singh
  shayari
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile