Nojoto: Largest Storytelling Platform
mominkhan8446
  • 57Stories
  • 241Followers
  • 576Love
    0Views

हर पल

  • Popular
  • Latest
  • Video
925a656e3ae6f73c79ca6873d3798777

हर पल

तेरी यादों का सफर अब थमने लगा है,
ना कुरेद इसको अब ये ज़ख्म भरने लगा है,
तेरी दी हुईं मोहब्बत का शीला है ये,
जो ये दिल अब बेवफ़ाई करने लगा है। #Time
925a656e3ae6f73c79ca6873d3798777

हर पल

ये दिल भी अब दगा कर बैठा,
पहले तो लग गया उनसे,
और अब वफ़ा कर बैठा,
सुनता नहीं अब ये मेरी,
किसी और के इशारे चल रहे है,
सीधी बात के मतलब ना यहां,
फसाने चल रहे है।
पर ये दिल तो उनसे लग बैठा है,
हार सब कुछ आपना, अब बैठा है,
ये दिल भी अब दगा कर बैठा है।
वार के जग अपना, अब बैठा है। #शायरी

शायरी

925a656e3ae6f73c79ca6873d3798777

हर पल

की तेरी यादों का सफर थम तो जाएगा एक पल,
पर वो पल हमारा आखरी होगा। #Love
925a656e3ae6f73c79ca6873d3798777

हर पल

रूह का रिश्ता था हमारा पर तुमने जिस्म कमाया है,
तुम्हारी इस अदा ने महफिलों में किया खूब रंग जमाया है! #emptiness
925a656e3ae6f73c79ca6873d3798777

हर पल

कल तक जो वकालत करते थे मेरी हर बात की,
आज उनको ही महफिलों में खटकने लगा हूं,
कहीं खो गया हूं मैं या फिर,
 खुद में ही भटकने लगा हूं।
925a656e3ae6f73c79ca6873d3798777

हर पल

मांगा तुझे दुआओं में के कोई कमी ना छोडी,
इतने सजदे किए तेरी इबादत में कोई ज़मीं ना छोड़ी।
925a656e3ae6f73c79ca6873d3798777

हर पल

जा माफ़ किया हमने, वो जो तुम अदा कर गए,
मिल के बिछड़े तो उम्र भर की सज़ा कर गए।
ना मिलते तो कसूर मुकद्दर का होता,
मुकद्दर को ही तुम बिछड़ने की वज़ह कर गए। #सजा #दिल #newshayari
925a656e3ae6f73c79ca6873d3798777

हर पल

किस किस की मूरत अपने तस्व्वुर में रखूं,
तेरा हर खुदा अपना ईमान बदल लेता है।

925a656e3ae6f73c79ca6873d3798777

हर पल

कुछ यूं हुआ कि अपने बेगाने कर गए, 
कुछ गैरों ने संभाला मुझे,
ज़िन्दगी के सफ़र में परछाईं बने तुम,
दिल से निकालें तो कैसे निकालें तुझे।

925a656e3ae6f73c79ca6873d3798777

हर पल

Mirror तमाशा फिर होगा शहर में तेरे
आईना फिर किसी ने चौराहे पर लगा दिया

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile