Nojoto: Largest Storytelling Platform
anamikakushwah8993
  • 33Stories
  • 321Followers
  • 1.1KLove
    32.0KViews

अनाम

  • Popular
  • Latest
  • Video
95016f06de1fef5047e3f6b8e1ed5e35

अनाम

लबों पर उसके कभी बद्दुआ नही होती
बस एक माँ है जो मुझसे खफ़ा नही होती
दुआएँ उसकी सदा मेरे साथ जगमगाती हैं
जब मैं मुस्कुराती हूँ मेरी माँ भी मुस्कुराती है...

©अनाम
  #माँ #loveyoumaa #hindi_poetry #hindi_quotes #maa_ka_pyar
95016f06de1fef5047e3f6b8e1ed5e35

अनाम

जिम्मेदार नागरिक जनाज़े पे मेरे अश्क बहाना जरूरी था
क़त्ल किसने किया ये बताना जरूरी था

सजाया था हमने भी इक आशियाना अपना
जमीं समन्दर की थी डूब जाना जरूरी था

सहमे थे लोग ऊजाले की बंदिशो से 
अब अमावस का लौट आना जरूरी था

नही जानते क्या काफ़िया रदीफ़ क्या
उस गज़ल का होंठो पे आना जरूरी था

भले समझ ना आया इक हर्फ़ भी हमे 
ग़ज़ल तेरी थी मुस्कुराना जरूरी था #PoetInYou #nojotohindi #shayri #मेरीकलमसे #अनाम #जरूरीथा #lovediary #nojotoquotes
95016f06de1fef5047e3f6b8e1ed5e35

अनाम

होश आने को कभी
 बेहोश होना पड़ता है
बात कहने को भी
खामोश होना पड़ता है #mydiary #khamosh #myquote #nojotohindi
95016f06de1fef5047e3f6b8e1ed5e35

अनाम

जी रहे है देखो 
वो ख़ुद को मारकर
लो आ गये अपने 
अपनो से हारकर... #zindgi#nojotohindi#myquotes#poetry
95016f06de1fef5047e3f6b8e1ed5e35

अनाम

वतन से कुछ अनकहा
 रिश्ता निभा रहे है
वो देखो जरा
बंद आँखो से जिए जा रहे है

पुलवामा शहीदो को नमन.. #nojotohindi#hindinama#pulwamaattack#mypoetry
95016f06de1fef5047e3f6b8e1ed5e35

अनाम

नभ धरा नदीश ऋतुराज सभी के 
होटों पर मुस्कान है
तीन रंग मे लिपटे है ओर
आँखो मे हिन्दुस्तान है
प्रेम फर्ज़ गणतंत्र दया का 
हाथो मे अधिकार लिए
आज सजी फिर भारत माता
संग सारा संसार लिए
बलिदान त्याग की जीवंत कथा
माथे पर अभिमान है
तीन रंग का परिधान है माँ का
ओर आँखो मे हिन्दुस्तान है.. #Desh_ke_liye #मेराभारत#happyrepublicday #hindinama #mypoetry #india
95016f06de1fef5047e3f6b8e1ed5e35

अनाम

मौत झुका ना पाएगी 
देह मे चिंगारी जीवित है
अटल शान्ति सुख समृद्धि की
 मन मे तैयारी जीवित है
कर संकल्प राष्ट्र एकता का
चलो फिर नया इतिहास रचे
हर देहरी परम अहिंसा जन्मे
हम धरती का सन्यास लिखे.. #nojotohindi#mypoetry#openpoetry#myquote#hindipoetry
95016f06de1fef5047e3f6b8e1ed5e35

अनाम

जग भर मे तो कहते फिरते ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
मानवता का पाठ जरा अब, अपने बेटो को भी तो सिखलाओ
जैसी करनी वैसी भरनी ,सुनते तो थे बचपन से
सच बेटी के साथ है दुनिया ,तो सच्चा न्याय दिला दिखलाओ
क्यूँ कैद है हम अपने ही घर मे ,इसका उत्तर कौन कहे
भ्रष्ट कानून मेरे भारत का, हर रोज कोई मासूम सहे
डर है क्या फिर फाँसी मे, जब सड़को पर चिल्लाते हो
भाषण मे बेटी-बेटी करते, फिर औकात दिखाते हो
ये धरा लहू की प्यासी है, जो बहे लाल पर काला है
हर मोड़ पे एक शैतान छुपा, हर दिन कोई मरने वाला है
क्या कोई कानून नही जो, दरिन्दो को ऐसी सज़ा सुनाए
गुनहग़ार फिर सोचे सब कुछ, पर गुनाह से पहले ही मर जाए
रहा नही भरोसा न्यायशिलता पर, अब बेटी ख़ुद हथियार उठाए
बेहतर है कि हर नारी फिर, "झाँसी की रानी" ही बन जाए।। #nojotohindi#nojotoquotes#justice#women#mypoetry
95016f06de1fef5047e3f6b8e1ed5e35

अनाम

#Pehlealfaaz हाँ वो मेरे पहले अल्फाज़ थे
 कुछ अजनबी कुछ उलझे से कुछ खास थे 
हाँ वो मेरे पहले अल्फाज़ थे 
ना डर था न ईर्ष्या थी उनमे 
ना लालच ना बेचैनी थी 
बस प्रेम था हर लफ्ज़ से बँधा
 ओर दुनिया सारी अन्जानी थी 
नये सुर से सजे नया सा साज़ थे 
हाँ वो मेरे पहले अल्फाज़ थे
माँ का लाड पिता का गुरूर
भाई का दुलार बहन की दोस्ती
हर दिन नया एहसास
हर दिन नवजीवन का आगाज़ थे
हाँ वो मेरे पहले अल्फाज़ थे
मजबूरी का कहीं नाम न था
द्वे़ष भावना का काम न था
मेरी साँसो मे उलझे 
मेरी आँखो से झलके
मेरी दुनिया मेरा संसार थे
हाँ वो मेरे पहले अल्फाज़ थे.. #Pehlealfaaz #nojotohindi#mypoetry#openpoetry#अल्फाज़#myquote
95016f06de1fef5047e3f6b8e1ed5e35

अनाम

#MyPoetry #nojotohindi#myquote#lovelife#hindippetry
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile