Nojoto: Largest Storytelling Platform
dheerajgauttam4069
  • 47Stories
  • 67Followers
  • 450Love
    444Views

Dheeraj Gauttam

कदम कदम पर हारा हूं मेरी अकेली जीत हो तुम मैंने लिखा जो अपने लिए वह प्यारा सा गीत हो तुम ✍️❣️

  • Popular
  • Latest
  • Video
964b1ada172158e8640044aa311c56f3

Dheeraj Gauttam

Village Life  अकड़ में रहने वाला लड़का अब सारी बातें मानने लगा है
जिसने घर का सामान कभी इधर से उधर ना किया वह घर के कामों को जानने लगा है
बिना घर में आए हैं उसने इतना कमाल कर रखा है की
घर का सबसे लाडला बेटा  अब सारी जिम्मेदारियां संभालने लगा है
क्या हुआ है क्या हो गया है रंग बदल गए है 
प्यार के रंग ने जिंदगी जीने के ढंग बदल गए है


#....❣️
GAUTTAM

©Dheeraj Gauttam
  #villagelife
964b1ada172158e8640044aa311c56f3

Dheeraj Gauttam

Village Life अकड़ में रहने वाला लड़का अब सारी बातें मानने लगा है
जिसने घर का सामान कभी इधर से उधर ना किया वह घर के कामों को जानने लगा है
बिना घर में आए हैं उसने इतना कमाल कर रखा है की
घर का सबसे लाडला बेटा  अब सारी जिम्मेदारियां संभालने लगा है
क्या हुआ है क्या हो गया है रंग बदल गए है 
प्यार के रंग ने जिंदगी जीने के ढंग बदल दिए है


#....❣️
GAUTTAM

©Dheeraj Gauttam #villagelife
964b1ada172158e8640044aa311c56f3

Dheeraj Gauttam

राम जी सा प्यार हो
पांडवों जैसा विचार हो
नारी मांगे तो स्वर्ण हिरण ....लाने चले जाए
सम्मान पर आंच आए तो महाभारत के लिए तैयार हो
रावण के अनेकों अत्याचार हो पर
अपने प्रेम की रक्षा के लिए शत्रुओं का संहार हो
नारीत्व भी ऐसा जिसमे अग्नि परीक्षा भी स्वीकार हो

त्याग व समर्पण......ही जीवन में
प्रेम का सबसे बड़ा आधार हो


गौत्तम

©Dheeraj Gauttam
964b1ada172158e8640044aa311c56f3

Dheeraj Gauttam

चैन खो गया है नैन लड़ गए है
हम ख्वाहिशों की बुलंदियों पर चढ़ गए है
आंखों से बात व मुलाकात जब से तुमसे हुई है
तब से हम खुद से ही बिछड़ गए है
जिंदगी मैं कुछ मिले या ना मिले पर बस
तुम्हे पाने की जिद पर हम पूरे जोर से अड़ गए है
......

GAUTTAM✍️

©Dheeraj Gauttam #thelunarcycle
964b1ada172158e8640044aa311c56f3

Dheeraj Gauttam

तुम्हारे सिवा किसी को प्यार का सहारा नहीं बनाएंगे
तुम्हारे सिवा हमसफर किसी को दुबारा नही बनाएंगे
तुम रुक्मणि बनके बस अपने मन में विश्वास रखना
हम कृष्ण बनके तुम्हे फूलो से सजा के ले जायेंगे.....

गौत्तम✍️

©Dheeraj Gauttam #Krishna
964b1ada172158e8640044aa311c56f3

Dheeraj Gauttam

उसकी रंगत रूप चेहरे पर धूप नखरों की रानी है 
शुरू से अंत तक एक अनोखी कहानी है
उसकी मुकुराहट पेरो की आहट खूबसूरत है
इतनी बड़ी है फिर भी उसमे बच्चो जेसी नादानी है 
......
क्या समझाऊं केसे समझाई कितने प्यार भरे गीत गाऊ
नक्चड़ी खुद बोलती है पर सुनती नही है मैं। उसे क्या सुनाऊ 

गौतम ✍️
#lovpoetry

©Dheeraj Gauttam #thelunarcycle
964b1ada172158e8640044aa311c56f3

Dheeraj Gauttam

Shree Ram अवधपूरी के भाग जागे है इस सपने को पूरा करने के लिए जाने कितनो ने प्राण त्यागे है
सरयू का किनारा है....ये समय बड़ा प्यारा है
जाने कितनी पगड़ियां पहनी जायेगी कितने छूटे हुए अन्न जल ग्रहण किए जायेंगे
सपने सच हो जायेंगे घर आंगन सजाएंगे मेरे राम आयेंगे 
 रामचंद्र जी की प्राण प्रतिष्ठा में खड़ा सारा संसार है
इस राममय माहोल मैं हर और जय श्री राम जय जय श्री राम की जय जयकार है
राम के काम के लिए खुद को सौंप दिया नमन उन वीरों को
मन मैं सिर्फ राम को सोचा और कुछ नही सोचा वंदन है ऐसे महावीरों को
..............

गौत्तम ✍️🚩

©Dheeraj Gauttam #shreeram
964b1ada172158e8640044aa311c56f3

Dheeraj Gauttam

तुम दिल बन गए 
खुशियों की महफिल बन गए 
पता नहीं कहां खोया रहता हूं 
जबसे तुम मिल गए 
तुझ संग जिंदगी जीने की ठान ली है
तेरे दिल से मेरे दिल ने हर मान ली है
तुम्हारे साथ बिताए हर पल से ऐसा लगता है जैसा
मेरे घर कि कमान अब तुमने संभाल ली है
गौतम ✍️

©Dheeraj Gauttam #streetlamp
964b1ada172158e8640044aa311c56f3

Dheeraj Gauttam

मौसम सर्दी भरा है सर्द भरी हवाएं है
रंग बदलती जिंदगी से हमने हजारों रिश्ते निभाए है
.......
चाय की चुस्की के साथ आप  साथ हो तो 
लगता जैसे मेरे संग रहती हमेशा लाखों दुआऐ है

गौतम✍️

©Dheeraj Gauttam
964b1ada172158e8640044aa311c56f3

Dheeraj Gauttam

कहां है मेरी मंजिल यह ढूंढ रहा है मेरा दिल
जिंदगी की हर परीक्षा में खुद को निखार के बना हु काबिल
एक उत्साह भरी जीत चाहिए
जो मुझे पहुंचा दे मेरी मंजिल पर
और उन खुशियों में मैं आप सबको कर पाऊं शामिल

गौतम✍️

©Dheeraj Gauttam
  #Shajar
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile