Nojoto: Largest Storytelling Platform
kitu8571200117984
  • 13Stories
  • 282Followers
  • 237Love
    0Views

Lata

  • Popular
  • Latest
  • Video
978c7c2f56adbf3ff55124d61f4758d1

Lata

जो चीज भविष्य के गर्त में छिपी है..उसे कैसे  निकालूं मैं कवि हूं अपनी कल्पना को ..मैं अपनी कविता में  उतारू....

©Lata #Light
978c7c2f56adbf3ff55124d61f4758d1

Lata

जो बीत गया उसे जाने दो 
कल क्या होगा ?
जो होगा उसे आने दो 
व्यर्थ की चिंता ,पछतावे की आग में 
यू ना खुद को दाह करो 
जीवन मिला है तो उस  प्रीतम को स्वीकार करो
 न कल रहा ..ना कल रहेगा ..
आज पर एतबार करो 
जीवन मिला है तो उस प्रीतम को स्वीकार करो 
आना जाना यह तो जीवन की रीत है
एक पल जो ना मुस्कुराओ तो यह कैसी प्रीत है 
मुस्कुरा के जो जी जाओ तो यह जीवन संगीत है 
चलो कदम बढ़ाओ विश्वास करो
जीवन मिला है तो उस प्रीतम को स्वीकार करो

©Lata #motivate #life #Happiness 
#Rose
978c7c2f56adbf3ff55124d61f4758d1

Lata

डूबते को तिनके का सहारा चाहिए
कोई है उसके साथ  बस यह भरोसा चाहिए
यूं तो भीड़ बहुत है गिराने वालों की
लेकिन सिर्फ यहां गिरे को उठाने वाला चाहिए
बस एक आवाज चाहिए जो कह दे
तू उड़ पूरा  आकाश तेरा है
कोशिश तो कर... आने वाला सवेरा तेरा है

LATA #Star #Motivational
978c7c2f56adbf3ff55124d61f4758d1

Lata

अधूरा ही सही.... प्यार ही तो है
 क्या फर्क पड़ता है
 वह अपनी तरफ से निभा रहा है
 मैं अपनी तरफ से निभा रही हूं 
प्यार ही तो है    
क्या फर्क पड़ता है #DawnSun #nojato#shayari
978c7c2f56adbf3ff55124d61f4758d1

Lata

पिता.....
जिसका संघर्ष कभी दिखता नहीं..
जो अपने बच्चों की खुशी के लिए..
कभी थकता नहीं...
कभी मां और पिता के प्यार की तुलना मत करना?
मां का प्यार धरती तो पिता का प्यार आसमान होता है...
जिस के साए में रहकर कभी डर नहीं लगता 
वही पिता का प्यार होता है...
बड़ी बड़ी मुश्किलें भी कम लगती है जब पिता का हाथ औलाद के हाथ में होता है
मां का प्यार धरती तो पिता का प्यार आसमान होता है
  जो अपनी औलाद के लिए हर सितारा तोड़ लाएं
वही पिता का प्यार होता है
      (lata) 


 #LoveYouDad
978c7c2f56adbf3ff55124d61f4758d1

Lata

बड़ी-बड़ी हस्तियां मिट जाती है
जाने किन हालातों में
मिला नहीं होगा शायद  कोई...
दिल के जज्बातों को बताने के लिए

रहा होगा कोई बड़ा ही कारण
वरना....... हिम्मत जुटानी पड़ती है मौत को गले लगाने में...

दो पल  की बात होती है... कर लिया करो
कोई रूठे तो उसे मना लिया करो,,,,,
भूल जाओ हर बात जिसे माफ नहीं कर सकते,,,
माफ कर दो जिसे भूल नहीं सकते,,
lata
 #SushantSinghRajput
978c7c2f56adbf3ff55124d61f4758d1

Lata

बिखरोगे नहीं तो,निखरोंगे कैसे?
टूटोगे नहीं तो ,जुडोंगे कैसे?
चलोगे नहीं तो ,दोडोंगे कैसे? 
गिरोगें नहीं तो,संभलोगे कैसे? 
सोचोगे नहीं तो,सपने देखोंगे कैसे?
पंख फैलाओगे नहीं तो, उड़ोंगे कैसे?
कुछ खोने की हिम्मत नहीं तो ,पाओगे कैसे
उड़ने की ठानोगे नहीं तो ,आसमान को नापोंगे कैसे?
यूं डर जाओगें तो,जीत पाओगें कैसे?
यू जमीर को गिराके,जश्न मनाओंगे कैसे?
संघर्ष करोगे नहीं तो ,ध्वज फहराओगें कैसे?
lata #weather #Sundaymorning#postivewaves
978c7c2f56adbf3ff55124d61f4758d1

Lata

धरती पर हुई बहुत खोज
आसमान में परचम लहराया
यह सफलता हे बहुत बड़ी
किंतु  असली सवाल अभी बाकी है?
हम मंगल पर पहुंच गए 
टाइटन पर जीवन खोज जारी है
यह सफलता है बहुत बड़ी
किंतु असली सवाल अभी बाकी है?
आओ आज खुद से एक सवाल करें ?
जीवन मिला जब धरती पर
ऋण यह बहुत भारी है
नर्क बना के धरती को
हम कहां स्वर्ग की तलाश करें ?

अब खुद उत्तर  की तलाश करें
हे स्वर्ग इसी पृथ्वी पर
खो गया है वह यही कहीं
ऋण चुकाने का वक्त आ गया है
आओ आज इसकी शुरुआत करें...
इस मानसून में हमको एक संकल्प लेना है
बस इतना ही करना है वृक्ष दो लगाने हैं 
अब कर्तव्य बोध से हमको
बालक रूपी वृक्षों का पालन पोषण करना है
वक्त बीतेगा और पेड़  इतने बड़े हो  जाएंगे
खुद को भी संभालेंगे और इस जीवन को भी संभालेंगे।
देखते ही देखते यह धरती फिर से स्वर्ग बन जाएगी।
इसी तरह पर्यावरण दिवस की सार्थकता सिद्ध हो पाएगी।
lata #WorldEnvironmentDay
978c7c2f56adbf3ff55124d61f4758d1

Lata

Happy Mother's Day 


मां.....

इस शब्द पर क्या लिखूं
कलम भी रोकती है मुझे...
जिसकी महत्ता में शब्द  भी कम पड़े वही तो मां होती है
होते होंगे दुनिया में रिश्ते सभी अच्छे
पर मां के रिश्ते की  बात ही खास होती है
खुद ईश्वर भी दुनिया में आने से पहले 
मां की कोख में आता है...
सत्य भी है सदा यहीं.... 
मां गुरु ,मां सखा ,मां ईश्वर स्वरूप है
दुनिया की तेज धूप में मां का आंचल ही छांव है
जब दर्द हमें होता है तकलीफ वो पाती है
छोड़ अपनी तकलीफ को मरहम हमें लगाती है
कभी गिरे कभी संभलते रहते हम
लेकिन गिरने पर ...
शब्द एक ही निकलता है सबके
माँ मम्मी मम्मा मामा माई रे...... 
त्याग तपस्या ममता करुणा...
सब की मूरत एक है
जीवन का सच्चा ,माँ ही प्रेम संगीत है

Lata #mothers_day # मां ही प्रेम संगीत है

#mothers_day # मां ही प्रेम संगीत है

978c7c2f56adbf3ff55124d61f4758d1

Lata

प्रातः स्मरणीय महाराणा प्रताप की जयंती पर एक छोटी सी कविता 

जब पुण्य कर्मों का फल होता हैं
तब धरा पर प्रताप सा पुत्र होता है
जब समय था चित्तकार का
चारों ओर मुगलों का हाहाकार था.... 
ऐसे समय में जब पूरे राजपूताना ने
अकबर के सामने घुटने टेक दिए
तब भी एक तलवार मैं रवानी बाकी थी
हिंदुआ सूरज की कहानी .... अब
इतिहास बनानी थी
तब मेवाड़ के प्यारे कीका(प्रताप) ने
निडरता का परिचय देकर
बादशाह के प्रलोभन को चुटकी में ठुकरा दिया
हल्दीघाटी से दिवेर के समर तक
"मेवाड़ के रत्न" ने अपना लोहा मनवा लिया था
जब तक मृत्यु ने पैर ना चूमें,,
पाथल( प्रताप) हार न माना था
गजकेसरी के सो जाने पर तो देखो.... 
स्वयं अकबर कीआंखो में पानी था।

लता शक्तावत #Morning # प्रताप जयंती विशेष

#Morning # प्रताप जयंती विशेष

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile