Nojoto: Largest Storytelling Platform
abhaytrivedi4376
  • 17Stories
  • 84Followers
  • 87Love
    0Views

Abhay Trivedi

लिखता हूँ और लिखता रहूँगा, कुछ यूहीं पढ़कर, आगे बढ़ जाएंगे मुझे और कुछ की नज़रों का मैं तलाश बनूँगा

  • Popular
  • Latest
  • Video
999c24b82b16a66e0fd5399364029ec3

Abhay Trivedi

हमसे खेल रहे हैं खेल देखने और दिखाने का
फन दिखा रहे हैं गम लिखकर मुस्कुराने का
कोई आगाह तो कर दो, हम पुराने हैं इस खेल में
रस्म जानते हैं सब लिखकर मिटने और मिटाने का #heartsayings #love #nojoto #hate #shayari
999c24b82b16a66e0fd5399364029ec3

Abhay Trivedi

#Pehlealfaaz खून का कोई क़तरा तुमसे मज़हब तो नहीं पूँछता!
फिर तुमने मज़हब का खून करना सीखा कहाँ से?
सुना है, मज़हब ख़ुदा से इजाज़त देता है हिफाज़त की!
फिर इंसानियत की चौखट पर मज़हब को तुमने द्रौपदी बनाना सीखा कहाँ से?
मज़हब सभी सरीखे होते हैं, करतल ध्वनि और कदमताल जैसे!
फिर एक दूसरे को अपशब्द बोल, अपाहिज बनाना सीखा कहाँ से?
मज़हब तो सारे ही तालीम देते हैं,भाईचारे की, पैग़ाम मोहब्बत का,
फिर सरे आम मोहब्बत पर हमला, अरे! तुमने जिहाद करना सीखा कहाँ से?
ख़ौफ वाक़ई होता है शराफ़त का इज्ज़त के नाम से,
फिर तुमने नाम के खौफ पर मोहल्ले को बूचड़ बनाना सीखा कहाँ से? #nojoto #religion #poem  #love #unity #seculars
999c24b82b16a66e0fd5399364029ec3

Abhay Trivedi

आखिरी घूँट तक चाहेंगे, तुम वो शवाब हो

बन्द होकर भी जो नशा दे, बेख़याल शराब हो #nojoto #love #erotica #desire #need #passion
999c24b82b16a66e0fd5399364029ec3

Abhay Trivedi

मेरे किरदार बिना तेरा ये इश्क़ जचेगा क्या?
ग़र तुझसे ख़ुद को हटा लूँ, तो तेरे पास  बचेगा क्या? #love #lovers #nojoto
999c24b82b16a66e0fd5399364029ec3

Abhay Trivedi

जिसकी रक़ाबत में मेजों वाली दुकान भी कब्र लगती हैं,
वो चाय की टपरी भी क्या गज़ब क़स्र लगती है।

रक़ाबत- प्रतिद्वंदिता
क़स्र- महल #chailover #nojoto #love #chai
999c24b82b16a66e0fd5399364029ec3

Abhay Trivedi

When I think of love, I see your face
I feel the warmth of your embrace.
I hear the voice of your gentle words
that always cheer my heart...

When I think of love, I know you care
I treasure everything we share.
I feel you close beside me,
Even when we are apart
         For
When I think of love, my love
I always think you. #love #lovestory #lovers
999c24b82b16a66e0fd5399364029ec3

Abhay Trivedi

अनगिन ललित बोलियों की है महायान जो भाषा,
उस हिंदी को नमन हमारा, वन्दन है उस हिंदी का।
सौ-गन्धों के पुष्पों वाला उपवन है जिस हिंदी का,
उस हिंदी को नमन हमारा, वन्दन है उस हिंदी का।
साँस-साँस में झंकृत है मधु गुंजन ही जिस हिंदी का,
उस हिंदी को नमन हमारा, वन्दन है उस हिंदी का।
एक राष्ट्रवेदी पर अर्पित तन-मन हो जिस हिंदी का,
उस हिंदी को नमन हमारा, वन्दन है उस हिंदी का। #nojotohindi
999c24b82b16a66e0fd5399364029ec3

Abhay Trivedi

दो वर्तमान का सरल सत्य, सुंदर भविष्य के सपने दो
हिंदी है भारत की बोली, तो अपने आप पनपने दो
यह दुखड़ो का जंजाल नहीं, लाखों मुखड़ों की भाषा है
थी अमर शहीदों की आशा, अब जिन्दों की अभिलाषा है
मेवा है इसकी सेवा में, नयनों को कभी न झंपने दो
हिंदी है भारत की बोली, तो अपने आप पनपने दो
इसका श्रृंगार न होगा भाषण से, सत्कार न होगा शासन से
यह सरस्वती है जनता की, पूजो, उतरो सिंहासन से
तुम इसे शांति में खिलने दो, संघर्ष-काल में तपने दो
हिंदी है भारत की बोली, तो अपने आप पनपने दो
मृदु भावों से हो हृदय भरा, तो गीत कलम से फूटेगा
आगाज़ ही जिसका "अभय" हुआ, वो तिलिस्म अक्षर पर ही टूटेगा
अधिकार न छीनो मानस का, वाणी के लिये कलपने दो
हिंदी है भारत की बोली, तो अपने आप पनपने दो
बढ़ने दो इसे सदा आगे, हिंदी जनमन की गंगा है
यह पहचान उस स्वाधीन देश की, जिसकी ध्वजा तिरंगा है
है कौन दीवाना इस सुर में, इसमें ही हृदय तड़पने दो
हिंदी है भारत की बोली, तो अपने आप पनपने दो #hindidiwas
999c24b82b16a66e0fd5399364029ec3

Abhay Trivedi

सबने कोशिश तो बहुत की खुद को हराने की ताकि जीत सभी की हो,
 सबको सजाने की, संजोने की
उस रेशम के डोरे में पड़े मोतियों को गुहने की
 पर शायद हर मोती अपना अलग वजूद तलाश रहा है।
हर एक कि मनोदशा नवरत्नों के साथ जड़े जाने की थी,
व्यथा ऐसी मानो संकोचवश कुछ कह न पा रहें हों,
उस डोर से वियोग जटिल समय की परिभाषा गढ़ रहा था
और यही वियोग उनके नवजीवन की दशा का भी निर्माण कर रहा था।
वह डोर अभी भी मायूस है पर खुश है,
यही जीवन का अग्निपथ है। #nojotostory #hindi #life #story #अग्निपथ
999c24b82b16a66e0fd5399364029ec3

Abhay Trivedi

मेरी याद में कभी इक शाम लिख देना
मुझे मंजूर है, कोई भी अंजाम लिख देना
ये दिल बेचैन मिलने को, मिला मुझसे नहीं जाता
मेरी फरियाद है, अपने दिल पर मेरा नाम लिख देना #love #nojoto #lovequotes
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile