Nojoto: Largest Storytelling Platform
parasdayal3198
  • 11Stories
  • 39Followers
  • 73Love
    0Views

PARAS DAYAL

कुछ मैं कहता हूं कुछ तुम बोल दो मैं सिर्फ शब्द लिखता हूं तुम सारे राज खोल दो

  • Popular
  • Latest
  • Video
9c8e47d9952d74e31cb40e758a9eb451

PARAS DAYAL

#Pehlealfaaz कुछ मैं कहता हूं।
कुछ तुम बोल दो 
मैं सिर्फ शब्द लिखता हूं।
तुम सारे राज खोल दो। #राज❤️
9c8e47d9952d74e31cb40e758a9eb451

PARAS DAYAL

#Pehlealfaaz गरीब की गाथा

ज़िन्दगी की दास्तां अब क्या बताए आपको साहब।
अपनी ज़िन्दगी का हर एक सिक्का खोटा है 
क्यूकी अपना मकान बहुत छोटा है।
आप लोग तो बड़े लोग हैं साहब आपका बटवा भी मोटा है।
आपके घर में पानी पीने को अलग अलग किस्म की ग्लास है तो अपने पास सिर्फ एक लोटा है।
क्या करे साहब अपनी मकान बहुत छोटा है।
आप तो पैसे वालों लोग है साहब आपके पास तो हर चीज के लिए कीमत है।
हमे तो बस दो वक़्त खाने को रोटी मिल जाए वही गनीमत है। #गरीब #poor #poorlad
9c8e47d9952d74e31cb40e758a9eb451

PARAS DAYAL

तेरा इंतज़ार तेरा इंतज़ार आज भी है।
मुझे तेरी फिकर आज भी है।
मुझे तुझसे चाहत आज भी है।
रात कटती है ख़यालो में तेरे।
दीवानों से मेरे वो हालत आज भी है ।
9c8e47d9952d74e31cb40e758a9eb451

PARAS DAYAL

मेरे नसीब में मेरे नसीब में तुम नहीं हो ।
तुम तो हमेशा से किसी और के हिस्से में रही हो।

9c8e47d9952d74e31cb40e758a9eb451

PARAS DAYAL

क्यों मैं इतना तन्हा महसूस करता हूं।
अपने तकिए को पकड़ उसमे आंसू भरता हूं।
लोगों को भीड़ में रहने से डरता हूं।
अंदर ही अंदर अपने दिल में मैं मरता हूं।
क्या मैं अकेला हूं जो ये सब महसूस करता हूं?
9c8e47d9952d74e31cb40e758a9eb451

PARAS DAYAL

क्यों मेरे ख़यालो में खोते हो।
अब भी उन पुराने खतों के पढ़ के रोते हो।
रात मैं आखों में आंसू लिए रोते हो।
और हमारे पूछने पे कहते हो।
की तुम कौन होते हो? #broken
9c8e47d9952d74e31cb40e758a9eb451

PARAS DAYAL

तेरी परछाई से ही, तेरी परछाई से ही महोब्बत करने लगा हूं मैं।
तेरे बस एक दीदार के लिए मरने लगा हूं मैं।
तेरा दीदार हो इस आशिक को एक बार।
ये गुज़ारिश ऊपर वाले से हर वक्त करने लगा हूं मैं।

9c8e47d9952d74e31cb40e758a9eb451

PARAS DAYAL

खुशियों से भरा मन अचानक,  खुशियों से भरा मन अचानक उदास क्यों है।
मुझ में तुझे पाने कि इतनी प्यास क्यों है।
मुझे मालूम है कि तू मेरी हो नहीं सकती 
पर फिर भी मेरे अंदर तेरे लिए ये एहसास क्यों है। #love
9c8e47d9952d74e31cb40e758a9eb451

PARAS DAYAL

कुछ अलग सा दर्द था उसकी आंखों में।
जो वो रोया करती थी अक्सर तन्हा रातों में।
कुछ अलग सा दर्द था उसकी बातों में।
जो वो बयां करती थी अपने हाथों में। #dard
9c8e47d9952d74e31cb40e758a9eb451

PARAS DAYAL

नूर की बात मत कर ए ग़ालिब।
नूर तो कलियों में भी होता है।
वो नशा इस दुनिया की किसी और चीज में कहां।
जो नशा मेरे आशिक की गलियों में होता है। #खूबसूरती
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile