Nojoto: Largest Storytelling Platform
gayatrimathur4643
  • 24Stories
  • 0Followers
  • 0Love
    0Views

Gayatri Mathur

  • Popular
  • Latest
  • Video
9d1267e5834525b3d9acfec13a5b493b

Gayatri Mathur

तुम्हारा सिर्फ इन हवाओं पे शक़ गया होगा,

चिराग खुद भी तो जल-जल के थक गया होगा। #शक #चिराग #हवा #yourquote #yourquotedidi #collabwithme
9d1267e5834525b3d9acfec13a5b493b

Gayatri Mathur

मुद्दतों बात आज मौका मिला उस
डूबते सूरज से गुफ्तगू करने का,
आस पास सब हो कर भी
एक अजब ख़ामोशी थी।

शाम के उस सुर्ख मंज़र में,
गूजता वह कल कल करता पानी का शोर,
और चेहरे को रूक रुक के,
सहलाते ठंडी हवा के थपेड़े,

मैं समुन्दर के बीचों बीच थी और,
और! वह ठीक मेरे सामने था,
सारा दिन जल के गरम कोयले सा
लाल हो चुका था।
 #खुद #दामन #थकान #yourquote #yourquotedidi #collabwithrestzone #imagesourcegoogle
9d1267e5834525b3d9acfec13a5b493b

Gayatri Mathur

हर घड़ी दिल में जो मचलते हैं,
ख्वाब आंखों में वही पलते हैं।

कोई एहसास का छुए तो सही,
लफ्ज तो खुद ब खुद निकलते हैं।

मैं जो तेरी दुआ में शामिल हूं,
जाने कितने ही लोग जलते हैं।

तेरे होने को मैने यूं जाना,
एक संग सौ चराग जलते हैं। #दिल #भरोसा #हम #yourquote #yourquotedidi #collabwithme #imagesourcegoogle
9d1267e5834525b3d9acfec13a5b493b

Gayatri Mathur

चांद कही खोया सा
कल रात बहुत रोई थी
सिसकते रहे रात सितारे
कल रात नही सोई थी,

रतजगी आंखों में पीड़ा
उच्छवासों की धुंध लिए,
नील व्योम में अश्र गिरा
चली गई एक प्यास लिए,

दीपक भी तिलतिल जल
वातायन से मेरे राह देखता
शांत समीरण भी उद्धेलित सा
दूर क्षितिज तट रहा निहारता,
स्वप्न आए पलकों को छू कर
वापस लौट गए थे

निष्ठुर प्रियतम मेरी तरह क्या
चांद को भी
कल बहुत याद आए थे ? #यादें #आज #नाम #yourquote #yourquotedidi #collabwithme #imagesourcegoogle
9d1267e5834525b3d9acfec13a5b493b

Gayatri Mathur

अक्सर फिसल जाता है दिल, देखकर चेहरे कई
पर तलाश तो है उसकी, जिस पर दिल अटक जाए।

अटके तो इस कदर अटके, ना हो कोई तलाश,
कि फिर कभी ना भटके, ना करे किसी की आस।

यूं तो भा जाते है आँखों को, चेहरे कई सारे अक्सर
आँखें देख भूल जाती, दिल नहीं लगता है पर।

मिल जाए किसी से नादां दिल, बस इतनी ही ख्वाहिश है,
हो कभी न दूर मुझसे, रहे नज़र और दिल के पास।
 #ख्वाहिश #दिल #चेहरा #yourquote #yourquotedidi #collabwithme #imagesourcegoogle
9d1267e5834525b3d9acfec13a5b493b

Gayatri Mathur

तुम क्या जानों जामुनी शाम के
शामियाने तले कागज़,
कलम, दवात से मिलकर गले,
तुम्हारी यादों में कितना रोई...

लिखने थे इश्क के अफ़साने,
चुम्बनों के चर्चे और मिलन के मायने,
कहाँ एक लफ्ज़ भी लिख पाई
कोरे पन्नों पर बस तुम्हारी तस्वीर उतारी... #दर्द #मनुहार #दरख़्त #yourquote #yourquotedidi #imagesourcegoogle #collabwithme
9d1267e5834525b3d9acfec13a5b493b

Gayatri Mathur

रात अन्धेरी घिरती आए,
मुझको याद तुम्हारी आए।

पानी अभी बरस रहा था,
घुमड़ घुमड़ घन गरज रहा था,
भीग गयी है धरती सारी,
फूलों की महकी है क्यारी।

हवा में नई सुवास भरी है,
रजनीगंधा बहुत खिली है,
दूर पेड़ पर चिड़िया चहकी,
मानों बनी निशि की प्रहरी। #रात #याद #साथ #छवि #yourquote #yourquotedidi #collabwithme
9d1267e5834525b3d9acfec13a5b493b

Gayatri Mathur

देखना है मुझको तो नजदीक आकर देखिए,
प्यार भी हो जायेगा नज़रे मिलाकर देखिए,

आपकी महफिल में अपना भी कुछ हक है जरूरी,
एक पल मेरी तरफ तो मुस्कुरा कर देखिए,, #महफिल #नजदीकियां #हक #collabwithme
9d1267e5834525b3d9acfec13a5b493b

Gayatri Mathur

तितलियों के शहर से छलके हो सुनहरी सारे रंग जैसे दुनिया ही मेरी रंगीन कर गया,
मिली नज़र महबुब से ऐसे घायल दिल के तार कर गया।

उफ्फ़ ये आलम मदहोशी का बयाँ क्या करूँ लफ़्ज़ों में इसे,
जुबाँ सिल गई पैर थम गए देखा उसने कुछ ऐसी चाहत से तीर आर-पार कर गया। #महबूब #मदहोशी #चाहत #yourquote #yourquotedidi #collabwithme
9d1267e5834525b3d9acfec13a5b493b

Gayatri Mathur

अँधेरों में जो दिखे बेइन्तेहा रोशनी कहीं,
समझ लेना इश्क़ की वादियाँ हैं वहीं,
चुपचाप उस और चले आना तुम,
इश्क की वादियों में,

चले आना तुम

रूह मेरी जब जिस्म से जुदा हो जायेगी,
मेरी परछाई भी नही कहीं नज़र आयेगी,
आवाज़ देना मुझे,
मैं तुम्हें मिलने आ जाऊँगी। #खवाहिश #बेशुमार #वादी #yourquote #yourquotedidi #collabwithme
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile