Find the Best दरख़्त Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutदरख़्त का अर्थ हिंदी में, दरख़्त का हिंदी अर्थ, दरख़्त पर शायरी, दरख़्त का अर्थ, दरख़्त पर शेर,
Ram Yadav
#जंगलों में जाकर सुकूं मिलता है मुझे जानवर अक्सर मेरे #दोस्त हो जाते हैं... #समंदर कहकहाते हैं मेरे साथ बैठकर #पहाड़ मुझसे मिलकर मोम हो जाते हैं... #फूल बिछे जाते हैं राहों में मेरी #झरने मुझसे मिलकर बहुत खुश हो जाते हैं... #परिंदे डाली छोड़ मेरे पास आ बैठते हैं #नदियां और #दरख़्त मेरे साथ-साथ गाते हैं... #भूतों को अक्सर मैं पसंद आ जाती हूं #प्रेतों को मेरे किस्से बहुत लुभाते हैं... #चाँद मेरी खिड़की पर रोज दस्तकें देता है #बादल घुमड़ घुमड़कर आवाज़ लगाते हैं... #बारिशें रो पड़ती हैं मेरी उदासी देखकर मैं रूठ जाऊं अगर ये #मौसम मुझे मनाते हैं... बड़ा #नाज़ आता है कभी-कभी ख़ुद पर #इंसाँ इक ना हुआ मेरा ये सब मुझपर मरे जाते हैं... ना जाने क्यों लगती है ये #प्रकृति मुझे अपनी ना जानें क्यों ये सब मुझ पर #जां लुटाते हैं !! -मोनिका ©Ram Yadav #Nature
अदनासा-
तरक्की के रास्तों पर खड़ा बड़ा रोड़ा था मैं बेहतर था कामयाब रहा मेरा ऐसे कट जाना क्यों बर्बाद परिंदों के घोंसलों से जुड़ा था मैं मुनासिब है मेरा आशियाना भी उजड़ जाना ©अदनासा- #हिंदी #वृक्ष #पेड़ #दरख़्त #तरक्की #Pinterest #Instagram #पर्यावरण #Facebook #अदनासा
#हिंदी #वृक्ष #पेड़ #दरख़्त #तरक्की #Pinterest #Instagram #पर्यावरण #Facebook #अदनासा
read moreअदनासा-
कभी प्यार से सहला दिया करो देना शाबाशी की थपकियां भी इन खड़े जानदार से दरख़्तों को सुना तो नही होगा किसीने इनकी वो ख़ामोश सिसकारियां कि कटते भी रहे घटते भी रहे हर मकानों में रौनक बन के दरख़्त है ये ठंडी बयारो के ©अदनासा- #हिंदी #NatureLove #पेड़ #वृक्ष #दरख़्त #Instagram #Facebook #Pinterest #जंगल #अदनासा
#हिंदी #NatureLove #पेड़ #वृक्ष #दरख़्त #Instagram #Facebook #Pinterest #जंगल #अदनासा
read moreAbhishek Trehan
.... #दरख़्त #निशाना #चोट #poetry #kavita #manawoawaratha #therealdestination.com
#दरख़्त #निशाना #चोट poetry #kavita #manawoawaratha #therealdestination.com
read moreकुलदीप कुमार शब्द
दरख्त ने भी खत लिखे हैं मलाल इसी का है कि कमबख्त आज तक उन्हें कोई पढ़ नही पाया Urdu_Word_Collab_Challenge_ Collab करें मेरे साथ 👉 Urdu_Hindi Poetry आज का लफ्ज़ है "दरख़्त" अब पहले की तरह एक विजेता नहीं बल्कि 3 विजेता चुना जाएगा,, जो सबसे विजेता होगा उनको testimonial दिया जाएगा ! और दूसरे और तीसरे नंबर वाले विजेता को 'हाइलाइट' किया जाएगा।
Urdu_Word_Collab_Challenge_ Collab करें मेरे साथ 👉 Urdu_Hindi Poetry आज का लफ्ज़ है "दरख़्त" अब पहले की तरह एक विजेता नहीं बल्कि 3 विजेता चुना जाएगा,, जो सबसे विजेता होगा उनको testimonial दिया जाएगा ! और दूसरे और तीसरे नंबर वाले विजेता को 'हाइलाइट' किया जाएगा।
read moreSURAJ आफताबी
ये जो दरख्त जुड़े हैं जिस कोमलता से जड़ों से शीतलता भी शरमा चली आई सूने पड़े थड़ो पे जो तेरा जिक्र जरा सा भी हुआ इन पत्तियों में हमे गुमाँ है; कहीं जंग न छिड़ जाये हवाओं की धड़कनों में ! देखते थे महबूब हमें भी छिपके टहनियों से कभी बड़ा बेरंग सा था जो मौसम रंगीनियों का वहाँ इश्क ही इश्क लिखा जा रहा है अब फड़ो पे !! थडा- चबूतरा फड- लकडी की बनी जिसपर लिखा जाता है #yqbaba #yqdidi #mohabbat #surajaaftabi #love #life #lovequotes #दरख़्त
थडा- चबूतरा फड- लकडी की बनी जिसपर लिखा जाता है #yqbaba #yqdidi #mohabbat #surajaaftabi love life #lovequotes #दरख़्त
read morePriya Gour
कैसा होता कि चलते- 2 हमसफ़र मिला करते... जो साथ चले एक बार फिर ना बिछडा़ करते... और रस्म रिश्ते निभाने की आती नहीं प्रिया जमाने को... इस मुताबिक तो बिना वक्त दिए दरख़्त आसमा छूते। ©Priya Gour 🖤🖤 #nojotowriters #दरख़्त =पेड़ #रिश्ते #realityoflife #27Jan 9:07
🖤🖤 #nojotowriters #दरख़्त =पेड़ #रिश्ते #realityoflife #27Jan 9:07
read moreJitesh soni ( Yash )
एक ऐसे दरख़्त की छांव में बैठना चाहा हम ने जहा हमारे सिवा सब के लिए जगह खाली थी ©Jitesh soni ( Yash ) , बस हमारे लिए ही जगह नही थी #दर्द #ए #दरख़्त #Love #Nojoto #story
अपर्णा विजय
सफर में धूप बहुत है , चलो एक नेक पहल करते हैं मुसाफिरों की खा़तिर फिर दरख्तों को बहल करते हैं ©अपर्णा विजय #दरख़्त
Charu Chauhan
#MessageOfTheDay मैं किरण हूँ उम्मीद की, लौ हूँ सुनहरे कल की आशा की। खोज ही लूँगी समाने को तुझमें, कोई दरख़्त, कोई खिड़की।। ©Charu Chauhan #MessageOfTheDay #Messageoftheday #Hope #BePositive #kiran #tomorrow #khidki #दरख़्त #आशा #ummeed