Nojoto: Largest Storytelling Platform
shivankdhimole2751
  • 7Stories
  • 3Followers
  • 27Love
    0Views

SHIVANK DHIMOLE

  • Popular
  • Latest
  • Video
9f3239830e48b9dcbf90b0ae764a033a

SHIVANK DHIMOLE

और भौकाल की सीमा अपने चरम पर तब हुआ करती थी
जब हमारे आचार्य जी (अरे वही जो हमारे मोहल्ले वाले) स्कूल में किसी भी काम के लिए हमको चुना करते थे 
बस फिर क्या है हम अपनी ही चौड में खड़े होकर सेनापति की भांति अपने कार्य को पूर्ण करने में लग जाते थे। 
To be continued....... #Stars&Me
9f3239830e48b9dcbf90b0ae764a033a

SHIVANK DHIMOLE

वो कम्प्यूटर लैब में जाने के दिन की उत्सुकता उसके एक दिन पहले ही नजर आने लगती थी
और वह उत्सुकता दोगुनी तब हो जाया करती थी जब दीदी जी (जिन्हें आप सभी मैम या मैडम के नाम से जानते हैं) किसी काम से लैब के बाहर चली जाया करती थी फिर क्या है उनके जाते ही लैब का पूर्ण रूप से उपयोग हम कुछ अपने ढंग से करते थे। #Stars&Me
9f3239830e48b9dcbf90b0ae764a033a

SHIVANK DHIMOLE

उस वक्त कक्षा प्रमुख (क्लास मॉनीटर) की पदवी हमारे लिए किसी देश के प्रधानमंत्री की पदवी से कम नहीं हुआ करती थी।
और अगर गलती से तुम स्कूल के सेनापति  बन गए तो भाई समझ लो कि तुम्हारा भौकाल अब स्कूल के सभी बच्चों पर हो गया है 
और इसकी खुशी तो अलग ही लेवल की हुआ करती थी। (दिमाग न लगाएं ज्यादा दूसरे  स्कूलों में यह असेंबली हेड के नाम से भी जाने जाते हैं) #Stars&Me
9f3239830e48b9dcbf90b0ae764a033a

SHIVANK DHIMOLE

और हाँ अपने घर की गली में वो नीलम आइस्क्रीम वाले को आता देख, 
माँ को हर तरह से मनाने की कोशिश में ही हमें हमारी पूरी जिंदगी नजर आया करती थी। 
सुबह-सुबह स्कूल का वक्त होते देख अनगिनत बहाने स्कूल न जाने के मन में आ जाया करते थे।
और इन सभी इरादों पर पानी फेरने के लिए हमारी आचार्य जी कभी कभी खुद घर हमें लेने आ जाया करते थे,
"क्योंकि अब स्कूल भी तो हमारे मोहल्ले के बाजू वाला ही था।" #bachpan 
#alone_soul 

#Stars&Me
9f3239830e48b9dcbf90b0ae764a033a

SHIVANK DHIMOLE

स्कूल में आचार्य जी का डस्टर और घर पर मम्मी की झाडू के ही सहारे थे।।। 
(हां हमारे यहाँ आचार्य जी कहा जाता था और उनका पसंदीदा यंत्र था डस्टर, 
जो बोर्ड कम साफ करने के काम आता था और ज्यादा हमें मारने के काम आता था) 
उस वक्त जिंदगी में न तो सी.सी.डी की कोई काॅफी सुनी थी और न ही पिज्जा हट का पिज्जा, 
बस उस वक्त तो जिंदगी एक रूपये के चार पानी बतासे और एक रूपये की तिरंगे के रंग की बाती मे बसा करती थी। #bachpan
#alone_soul 

#Stars&Me
9f3239830e48b9dcbf90b0ae764a033a

SHIVANK DHIMOLE

वो बचपन था मेरा............(Part-1)
न तो काम की कोई किचकिच हुआ करती थी, 
और न ही कहीं जाने की जल्दी थी , 
एक बेहद ही सुकून भरा जीवन था, 
न तो कुछ खोने-पाने का डर हुआ करता था, 
और न हुआ करती थी किसी से हमदर्दी।।।। 
होती भी कैसे उस वक्त हम कुछ खुद के दर्द के मारे थे, #bachpan 

#alone_soul
9f3239830e48b9dcbf90b0ae764a033a

SHIVANK DHIMOLE

अच्छा लगता है, 
वो उनको घंटों तक उन्हें झुकी हुई नजरो से देखना,  
अच्छा लगता है 
उनकी बात करने की अदाकारी में उनकी मुस्कुराहट को ढूंढना। 
अच्छा लगता है, 
वो उनका हम पर अपना हक जताना, 
चाहे वो मेरा देर रात तक का जागना हो, 
या फिर सुबह देरी से उठना।
चाहे वो मेरा खाना खाना भूल जाना हो,
या देरी से खाना। 
सब...... अच्छा लगता है, 
अच्छा लगता है, 
जब मेरी सेहत खराब होने पर 
उनका हम से ज्यादा सावधान हो जाना 
और हर वक्त उनका मेरे लिए परेशां होना,
''कायदे से उनका परेशान होना भी लाजमी है क्योंकि मोहब्बत जो करती है वो हमसे और हम उनसे ''
अच्छा लगता है, 
उनकी मुस्कुराहट को देख अपने गमों को भूल जाना, 
और उनकी हर इक खुशी में खुद को शामिल कर लेना, 
अच्छा लगता है। 
अच्छा लगता है, 
उनके साथ कही बैठ कर उनसे चंद बातें करना, 
और उन पल भर की बातों में उनके सारे गमों को जान लेना। 
अच्छा लगता है, 
उनके हर कदम से कदम मिलाकर कर बेपरवाह मीलों चलते जाना। #alonesoul 
#Nojoto 
#Instagram 

#sunlight


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile