Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser9070587884
  • 57Stories
  • 0Followers
  • 0Love
    0Views

डॉ. तरूण शर्मा

  • Popular
  • Latest
  • Video
9ff8d514fc2c4291569636eba58bd27f

डॉ. तरूण शर्मा

आपको तथा परिवार के सभी सदस्यो को
 नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाऐ तथा बधाई।  
ईश्वर से यही प्रार्थना है की नववर्ष का आगमन आपके जीवन मे सुख, शांति, वैभव, अच्छा स्वास्थ्य तथा धन सम्पति लेकर आये। माँ सरस्वती की कृपा तथा प्रभु विष्णु तथा माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद हो ।।

9ff8d514fc2c4291569636eba58bd27f

डॉ. तरूण शर्मा


हाँ जिन्दगी के वह दिन भी काफ़ी अच्छे थे 
आप और हम भी कभी बच्चे थे 
बचपन किसी बच्चे का खोने ना देना 
है कसम किसी बच्चे को रोने ना देना 
आप सभी को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

9ff8d514fc2c4291569636eba58bd27f

डॉ. तरूण शर्मा

जब बांट ही दिया इस धरती को अब चाँद सितारो का क्या होगा। 
जब नदियाँ भी तुमने बांट ली अब बहती धारों का क्या होगा ।।
जब कश्ती समुन्द्र मे डूब गई तब साहिल पर आकर क्या होगा। 
जब तुफानो मे चिराग जलने लगे तब अंधेरी रातो का क्या होगा ।।  #babaquote #mood #saachi_thoughts #yourquote #yourquotedidi #yourfeelings #truefeelings #lifequotes
9ff8d514fc2c4291569636eba58bd27f

डॉ. तरूण शर्मा

जब कभी भी तुम उस गली आओगे 
बेशक मुझे तो अब वहाँ नही पाओगे। 
तुम्हे चाँद तारे भले ही कितने मिल जाये 
पर मेरी कमी कभी नही भर पाओगे। 
जब भी कभी आसमां देखोगे तो खुद को अकेला ही पाओगे 
मुझे तो धरती ही प्यारी है अब तुम मुझसे कहाँ मिल पाओगे ।

9ff8d514fc2c4291569636eba58bd27f

डॉ. तरूण शर्मा

मकर संक्रांति के पावन पर्व पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाऐ।

9ff8d514fc2c4291569636eba58bd27f

डॉ. तरूण शर्मा

तुम्हारे पास नहीं हूँ मै अब 
               यह दूरियां भी समझता हूँ मै। 
तुम्हारे होने से ही हूँ मै 
              पर तुम्हारी भी मजबूरियाँ समझता हूँ मै। 
तुममें मै ही हूँ यह तुम जानते ही नही हो शायद 
               आईने मै आज जाकर देखा तो बस तुम्हे ही देखता हूँ मै।

9ff8d514fc2c4291569636eba58bd27f

डॉ. तरूण शर्मा

खामोशियां ही बेहतर है जिंदगी में कभी कभी।
क्योंकि बोलने से अपने भी नाराज हो जाते है।।
अच्छाइयां लाख भली हो तुम मै 
लोग एक गलती पर सब भूल जाते है। 
खामोशियां ही बेहतर है जिंदगी में कभी कभी।
क्योंकि बोलने से अपने भी नाराज हो जाते है।।
जब प्रेम होता है तो लाख गलतियों भी माफ होती है। 
लाख अच्छा हो इंसान पर गलतियों भी तो इंसान से ही होती है। 
खामोशियां ही बेहतर है जिंदगी में कभी कभी।
 क्योंकि बोलने से अपने भी नाराज हो जाते है।।

9ff8d514fc2c4291569636eba58bd27f

डॉ. तरूण शर्मा

वह प्यार भी लुटाती है
                                     तो कभी गुस्सा भी जताती है। 
जब मै कभी भूखा सो जाता हूँ
                                     तो आधी रात को जगाती है । 
मेरे जाने से लेकर मेरे वापस आने तक 
                                      वह रास्ता रास्ता निहारती है। 
खुद धरती पर सोती है मुझे आसमां पर बिठाती है  
                                   वह माँ है साहब न जाने यह सब कैसे कर जाती है। 
कभी शिकायत भी नही करती बस प्यार ही प्यार लुटाती है।  
                                   मै जब सो जाता हूँ तो मेरे सर को सहलाती है । 
कभी दोस्त बन जाती है तो कभी पिता का फर्ज निभाती है। 
                                  वह माँ है साहब न जाने यह सब कैसे कर जाती है। 
जब कभी मै रास्ते से भटका तो मुझे सही रास्ता भी दिखाती है। 
                               वह खुद को भूल जाती है और मुझे मे ही खो जाती है। 
अपने सारे खवाबों को भूलकर वह मेरे लिए नया रास्ता बनाती है। 
                               वह माँ है साहब न जाने यह सब कैसे कर जाती है।

9ff8d514fc2c4291569636eba58bd27f

डॉ. तरूण शर्मा

अगर सब कुछ मिल जायेगा जिंदगी मे तो तमन्ना किसकी करोगे। 
कुछ अधूरी ख्वाहिशे ही तो जिंदगी जीने का मजा देती है। 
अगर सब कुछ खो भी दिया जिंदगी मे तो कुछ गम नही है । 
सब खोकर जो तुम्हे पा लिया वह भी कुछ कम नही है।।

9ff8d514fc2c4291569636eba58bd27f

डॉ. तरूण शर्मा

जिंदगी है छोटी सी दिल खोल के जियो 
बीते हुए कल को छोड़ो अब हर पल में जियो 
खुबसूरत है यह आसमां भी पर तुम रहते हो केवल ज़मीन पर -2 । 
परिन्दो से मत करो शिकायत अब खुद भरो उड़ान और गगन को छुओ।  
जिंदगी है छोटी सी दिल खोल के जियो।।

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile