Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser1389058549
  • 23Stories
  • 7Followers
  • 151Love
    0Views

चंदन राजपूत

#जिन्दगी #प्यार #संघर्ष

  • Popular
  • Latest
  • Video
a03103aa412e138e5746b1bc1eaf0599

चंदन राजपूत

यूं न देख हमें....


असर दिल पे पड़ता है...


तेरे झिल सी आंखों में...

डूब जाये यही दिल कहता है...

मूझे मालूम है कि फरेब है तेरी आंखों में...

क्योंकि हमने भी बहोत खेल खेले हैं...

फिर भी दिल टूटने को तैयार हैं...!!
  
यूं न देख हमे...

असर दिल पे पड़ता है.....

वाकिफ हैं इस रास्ते से....
हम भी मूसाफिर पूराने है...

दर्द ही दर्द हैं इस रास्ते पे...
फिर भी चलने को बेकरार है...

मेरा नहीं ये मेरे दिल का हाल है....

"कमबख्त" 
पागल जो है..!!

तु लगा निशाना अपने फरेबी आंखों से...
हम भी घायल होने को तैयार हैं…..

क्योंकि मेरे पागल दिल का सवाल है...

तु देख अपनी झील सी आंखों से ..

हम भी डूबने को तैयार हैं...!!!
 
        ✍️ चंदन_राजपूत #shadesoflife #कविता #शायरी #तेरी_मेरी_कहानी #दर्द #वफा #मोहब्बत #पागलपन
a03103aa412e138e5746b1bc1eaf0599

चंदन राजपूत

आंखों ने तेरा दिदार किया...
और दिल ने तुझे अपने आगोश में ले लिया....

अब बारी जुबां की हैं...
कि कुछ कहें तुझसे ...

तु सुन तों सही.....!!! 


            ✍️चंदन_राजपूत #alone #कविता #शायर #दिल_की_बात
a03103aa412e138e5746b1bc1eaf0599

चंदन राजपूत

मोहब्बत नहीं स्वार्थ है...

जहां शक की दिवार है..!!

    ✍️चंदन_राजपूत #Night #प्यार #मोहब्बत #जिंदगी
a03103aa412e138e5746b1bc1eaf0599

चंदन राजपूत

प्यार हमने भी किया..

उसने भी किया..!!

हमने तो केवल दिल लगाया..

पर उनके दिल में भी दिमाग था..!!

          ✍️ चंदन_राजपूत #प्यार , #मोहब्बत #बेवफाई
a03103aa412e138e5746b1bc1eaf0599

चंदन राजपूत

दूसरो को तो कोई भी...
हरा दे...!!

अपने आप से लड़ना...
और जितना..!!

बहोत ही खतरनाक...
खेल होता है..!!

तु रहने दे...
तेरे बस की बात नहीं..!!

इसके लिए सिर पे...
पागलपन होना चाहिए..!!

        ✍️चंदन_राजपूत #पागलपन #दिवानापन #संघर्ष #जिंदगी
a03103aa412e138e5746b1bc1eaf0599

चंदन राजपूत

आंखें शरबती थी...

पर नशा कमाल का था..!!

         ✍️चंदन_राजपूत #प्यार #नशा #मोहब्बत #जिंदगी #शायरी

प्यार नशा मोहब्बत जिंदगी शायरी

a03103aa412e138e5746b1bc1eaf0599

चंदन राजपूत

ना हम इजहार कर पाए...
ना वो समझ पाये..!!

भले ही रास्ते अलग हो गए...
पर आज भी बेशुमार है..!!

एक होकर तो...
सब खूश रहते हैं..!!

अलग होकर मुस्कराने वाला भी...
बड़ा कलाकार हैं..!!

क्या करें ...
"कम्बखत"

सिर्फ हमें ही प्यार है..!!

            ✍️ चंदन_राजपूत #प्यार #जिंदगी #शायरी #कविता #बेवफाई #जिनदगी

प्यार जिंदगी शायरी कविता बेवफाई जिनदगी

a03103aa412e138e5746b1bc1eaf0599

चंदन राजपूत

गरीबी की सजा..
तुम क्या जानो, साहब..!!


बीमारी अमीर लेकर आये..
सजा गरीबों को मिल रही हैं..!!


वो तो आराम से बैठे हैं..
अपने घरों में..!!


दर दर की ठोकरें..
ग़रीब खा रहे हैं..!!


नौकरी तों बची नहीं..
न खाने को भोजन है..
न रहने का आशियाना..!!


बीमारी वालो ने तो..
अपनी बीमारी ग़रीबों को..
भूखमरी के रूप में दे दी..!!

        
कैसे हरायेगी सरकार..
उस बिमारी को..!!

उससे ज्यादा तों लोग..
भुखमरी से पीड़ित हों जायेंगे..!!


अक्सर यही होता है..
बड़े लोगों को बचाने में..
छोटे लोगों की कूर्बानी दी जाती है..!!

            ✍️चंदन_राजपूत
          




 ✍️ चंदन_राजपूत #गरीब #कोरोनावायरस #भारत #जिंदगी
a03103aa412e138e5746b1bc1eaf0599

चंदन राजपूत

प्यार हो या दोस्ती..
अगर शक की दिवार उठने लगे..!!

तों समझ लो..
दिल की जगह दिमाग ने ले लिया..!!

रिश्ते बदनाम हो..
इससे पहले दुरी बना लेनी चाहिए..!!

                            ✍️चंदन_राजपूत #प्यार #दोस्ती #मोहब्बत #जज्बात #जिंदगी
a03103aa412e138e5746b1bc1eaf0599

चंदन राजपूत

पहले दूर थे..
तो रोज बातें हुआ करती थी..!!

मैं उसके लिए..
और वो मेरे लिए दुआ करतीं हैं..!!

वो हंसती थी..
तो मुझे भी हंसाया करतीं थीं..!!

रोती थी..
तो मुझे भी रुलाया करतीं थीं..!!

किस्मत से अब हम..
एक ही शहर में है..!!

और समय भी बहोत है..
हमारे पास..!!

अफसोस इसी बात का है..
कि अब न वो हंसाती न रूलाती है..
न बातें करती हैं..!!

लगता है ये कर्फ्यू..
शहर पे नहीं..
हमारी मोहब्बत पे लग गई..!!

पर सच्चाई तो ये हैं..
कि उसे किसी और की लत गई..!!

            ✍️ चंदन_राजपूत #प्यार #बेवफा #दर्द #मोहब्बत #जिंदगी 
#लवस्टोरी
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile