Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser8688151919
  • 58Stories
  • 312Followers
  • 1.2KLove
    2.0LacViews

ठाकुर वीर सिंह सेंगर

https://call.whatsapp.com/video/DG3r8iQEAfuOuLGrLrJVPg veersinghflipkart1234@gmail.com

http://gamil.com

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
a1c055c08eb7e102483ff31107c4702f

ठाकुर वीर सिंह सेंगर

White पत्नी ने कहा स्वामी बदन में दर्द सारे
पति बोला आज सारे फर्ज निभा देता हूं ,
मत कर कोई काम करती रहे आराम 
तेरे लिए खिचड़ी  भी अभी पका देता हूं ,
तेरा ये जो है बहाना हो गया काफ़ी पुराना
आज सारे कष्टों पर विराम लगा देता हूं,
पल भर में ही दुख दूर हो जाएंगे प्रिय 
जहर मिला के तुझे सूप पिला देता हूं ।


सुन के जवाब पत्नी ने कहा प्राण नाथ आपके आदेश को मैं नहीं ठुकराऊंगी,
जानते नहीं आप मेरी छमता को स्वामी कितनी हूं जहरीली आपको बताऊंगी ,
नगीने भी पैर छू के करती प्रणाम मुझे मामूली जहर से मैं मर नहीं पाऊंगी ,,
आपके बिना मैं कोई काम करती नहीं 
आधा मैं पियूंगी आधा आपको पिलाऊंगी।।

©ठाकुर वीर सिंह सेंगर
  #कविता

कविता

a1c055c08eb7e102483ff31107c4702f

ठाकुर वीर सिंह सेंगर

हो शौर्य पराक्रम विव्ध धरा अविरल गंगा सा पानी हो ,,

कर्तव्य सदा पथ दीपक सा 
गगन उड़े बलिदानी हो,,

अभिमान नहीं हो मान सदा धरती पर उपजे कुसुम लिए ,,

लहू की तपती गर्मी सी करुणा पर उसके नयन भरे ,,

©ठाकुर वीर सिंह सेंगर
  #BehtaLamha
a1c055c08eb7e102483ff31107c4702f

ठाकुर वीर सिंह सेंगर

झूठी खुशियों के आस में हो जाने किस गम की तलाश में हो। तुम क्यों ढूंढ रहे हो सुकून आखिर अब मान भी लो की शहर के पास में हो। कुछ सच्चे रिश्ते क्यों नहीं बना लेते साहब आखिर क्यों मोबाइल के मोहपाश में हो। आओ कभी जमीन पर तो एहसास होगा काँटा कैसे दिखेगा, तुम तो आकाश में हो। धूप भी शीतल लगती है पर तुम क्या जानो तुम तो अपने वही ac वाले आवास में हो। आईना खरीद क्यों नहीं लाते घर अपने आखिर तुम भी उसी अंधविश्वास में हो। झूठे उजाले की चकाचौंध में गुम हो साहब इसे अंधेरा कहते हैं, तुम जिस प्रकाश में हो।

©ठाकुर वीर सिंह सेंगर #berang
a1c055c08eb7e102483ff31107c4702f

ठाकुर वीर सिंह सेंगर

इतने उजड़े लोग मिले जो अंदर से बेहद काले थे ,,
जो काले काले लगते थे अंदर से ध्रुव तारे निकले ,,
ऐसे मिले अमीर जो कंगालों से भी जरदारी से ,,
ऐसे मिले फकीर जो सोने के घट में पानी पीते थे ,
मिले पराए मन से अपने और अपने मन से न मिले पराए,,
हमसे पूछो इतने अनुभव एक कंठ से कैसे गाए।।

©ठाकुर वीर सिंह सेंगर #phool A G Birajdar Sanju Singh cute sanvi Pooja Udeshi sakshi CHAUHAN

#phool A G Birajdar Sanju Singh cute sanvi Pooja Udeshi sakshi CHAUHAN #विचार

a1c055c08eb7e102483ff31107c4702f

ठाकुर वीर सिंह सेंगर

जिक्र में फिक्र आपकी थी, फिजूल में अफसाने बना डाले ,,
आप तो गैर निकले ,,😭😭😭

©ठाकुर वीर सिंह सेंगर #Ambitions
a1c055c08eb7e102483ff31107c4702f

ठाकुर वीर सिंह सेंगर

एकतरफ़ा प्यार ने मुझे बहुत कुछ सिखला दिया, डरता था पहले शब्दों से आज तूने मुझे शायर बना दिया।

©ठाकुर वीर सिंह सेंगर
  #merasheher Anshu writer pinky masrani gudiya Anupriya Neha Bhargava (karishma)

#merasheher Anshu writer pinky masrani gudiya Anupriya Neha Bhargava (karishma) #कविता

a1c055c08eb7e102483ff31107c4702f

ठाकुर वीर सिंह सेंगर

खुद पर गुरुर था तुम्हें की तुम मुहब्बत के बारे में सब जानते हो,
अच्छा चलो बताओ उसकी आंखों को ठीक से पहचानते हो I
क्या गलतफमी लिए जी रहे थे अब तक की तुम्हें मुहब्बत के हर रास्ते मालूम है,
अच्छा चलो बताओ उसके दिल तक पहुंचने का रास्ता जानते हो I
इश्क़ की सीढ़ी लगा कर जिस्म तक पहुंचने का तरीका सबको मालूम है यहाँ,
अच्छा चलो बताओ उसके रूह से गुफ्तगू करने का तरीका जानते हो II"

©ठाकुर वीर सिंह सेंगर #merasheher
a1c055c08eb7e102483ff31107c4702f

ठाकुर वीर सिंह सेंगर

बहुत संभाल के रख़ें हैं हमने तुम्हारे ख़्याल

एक तस्वीर,वो बेपनाह इश्क और कई साल

©ठाकुर वीर सिंह सेंगर #walkalone
a1c055c08eb7e102483ff31107c4702f

ठाकुर वीर सिंह सेंगर

दास्तां से बड़ी जंजीर नही होती ,
जिगर से बढ़कर कोई पीर नहीं होती ,
चाहे को कोई हो रहमान सुल्तान या भगवान कोई ,
मां से बढ़कर कोई तस्वीर नहीं होती ,,
मां से बढ़कर मेरे भगवान की मूरत ही नहीं ,,
मां अगर है मौजूद तो भगवान की जरूरत नहीं ।।

©ठाकुर वीर सिंह सेंगर #MothersDay
a1c055c08eb7e102483ff31107c4702f

ठाकुर वीर सिंह सेंगर

निकला हूं आसमानों की खोज में ,,

इस जहां में कोई हमसा हमनशी नहीं मिला।

©ठाकुर वीर सिंह सेंगर #alone Sanju Singh
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile